Surka Gochar 2023: शुक्र ने किया सिंह राशि में गोचर, इन राशियों को होगा धन का लाभ

Surka Gochar 2023: आज 2 अक्टूबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. नवग्रहों में शुक्र को उच्च स्थान दिया हुआ है. शुक्र का वर्ण सफेद है इनका वाहन अश्व यानि घोड़ा है.यह दो राशि का स्वामित्व है वृष तथा तुला जन्म कुंडली में दूसरा तथा सातवा भाव है.

By Shaurya Punj | October 2, 2023 10:58 AM
an image
  • 02 अक्तूबर 2023 की रात्रि 12 बजकर 43 मिनट पर शुक्र सिंह में गोचर कर चुके हैं

  • शुक्र के गोचर से चन्द्रकुंडली के पांच राशियों के लिए बेहतर रहने वाला है

Surka Gochar 2023: दैत्यगरु शुक्र कर रहे है. अपना राशि परिवर्तन अब तक यह सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह स्त्री कारक ग्रह है. इनको सुन्दरता का प्रतिक माना जाता है. नवग्रहों में शुक्र को उच्च स्थान दिया हुआ है..किसी भी वयोक्ति के जीवन को सफल करने में शुक्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. जन्मकुंडली में शुक्र जिस भाव में बैठा रहता है उसके अनुसार प्राणी की शाररिक संरचना और बौधिक स्तर पर प्रभाव डालते है. शुक्र का वर्ण सफेद है इनका वाहन अश्व यानि घोड़ा है.यह दो राशि का स्वामित्व है वृष तथा तुला जन्म कुंडली में दूसरा तथा सातवा भाव है. शुक्र विलाशिता का ग्रह है इसलिए यह प्रेम विवाह तथा लिविंग रिलेशन के कारक भी माना जाता है सूर्य पुरुष ग्रह है वही शुक्र स्त्री कारक ग्रह होने के कारण आपकेअन्दर अहंकार बढ़ जायेगा जिसे आपके प्रेम संबध पर ज्यादा प्रभाव डालेगा .यह एक राशि में 30 दिन रहते है .

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (1 अक्टूबर 2023 से लेकर 7 अक्टूबर 2023): कुछ ऐसा रहेगा अक्टूबर माह का आखिरी सप्ताह

शुक्र कब कर रहे हैं राशि परिवर्तन

02 अक्तूबर 2023 दिन सोमवार की रात्रि 12 बजकर 43 मिनट पर शुक्र सिंह में गोचर कर चुके हैं .

शुक्र के गोचर से चन्द्रकुंडली के पांच राशियों के लिए बेहतर रहने वाला है

वृष

इस राशि वाले को भौतिक सुख -सुविधा भरपूर बना रहेगा , व्योपार ठीक चलेगा ,आय के स्थिति ठीक रहेगा.दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा ,जो लोग प्रेम सम्बन्ध में है उनके रिश्ते और मजबूत होंगे.स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मिथुन

इस राशि वाले को दैनिक कार्य में हो रहे परेशानी दूर होंगे.करियर के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव दिखाई देगा .जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है वह सफल रहेगे.आपके मन प्रसन्न रहेगा.आय के नए स्त्रोत बनेगे.पत्नी का पुरा सहयोग मिलेगा.

कन्या

इस राशि वाले को कार्य क्षेत्र में बहुत बदलाव दिखाई देगा.जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा .भाग्य साथ देगा .करियर का साथ पूरा मिलेगा.परिवार में सभी लोग का पूरा सहयोग मिलेगा.स्वाथ्य ठीक रहेगा.

तुला

जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनको प्रमोशन का योग बन रहा है .आपके अन्दर भरपूर उर्जा बना रहेगा.व्योपारी के लिए बेहतर रहने वाला है जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है

आपके रिश्ते और मजबूत होंगे .

वृश्चिक

इस राशि वाले को प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. व्योपारी के लिए बेहतर रहने वाला है .वित्तीय मामले में मजबूती आएगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है .आप खर्च पर ध्यान दे .

शुक्र के लिए वस्तुओं का दान करें

शुक्र के लिए घी, कपूर, दही, चांदी, चावल, चीनी, सफेद वस्त्र और फूल या गाय. इन वस्तुओं का दान शुक्रवार को सूर्यास्त के समय करना चाहिए.

जिस व्यक्ति के शुक्र कमजोर है वह शुक्र का बीच मंत्र का जाप करें

ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राये नम:

शुक्र का वैदिक मंत्र.

हिमकुन्द मृ्णालाभं दैत्यानां परमं गुरुम.

सर्व शास्त्र प्रवक्तारं भर्गव प्रणामाम्यहम ..

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Exit mobile version