Loading election data...

Surya Rashi Parivartan 2022: इसी सप्ताह सूर्य कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों के जातक हो जाएं सावधान

Surya Rashi Parivartan 2022: इस शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है. सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन निम्नलिखित राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

By Shaurya Punj | December 13, 2022 7:45 AM

Surya Rashi Parivartan 2022:  16 दिसंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है. इसलिए इसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है.   जहां ये 14 जनवरी की रात्रि 8 बजकर 44 मिनट तक गोचर(Surya Rashi Parivartan 2022) करेंगे, उसके बाद मकर राशि में चले जाएंगे. सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन निम्नलिखित राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ेगा. जिसके कारण इन राशि के जातकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि इस राशि में सूर्य का गोचर(Surya Rashi Parivartan 2022) आठवें भाव में होने जा रहा है. सूर्य के इस गोचर से इस राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को सेहत का खास ख्याल रखना है.

कन्या राशि

इन्हें स्वास्थ्य संबंधी (Surya Rashi Parivartan 2022) समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर केवल अपने काम से काम रखें. इधर-उधर की बातों में आने से परेशानियां हो सकती हैं. इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल में अपने काम से काम का मतलब रखें वरना किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों (Surya Rashi Parivartan 2022) के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ साबित नहीं होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सोच विचार करना चाहिए. क्योंकि धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए परेशान न हो.  

सूर्य का धनु राशि में गोचर: समय और तारीख

सभी नक्षत्रों और ग्रहों के राजा सूर्य का धनु राशि में गोचर(Surya Rashi Parivartan 2022) 16 दिसंबर, 2022, शुक्रवार को प्रातः 09:38 बजे हो रहा है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार धनु राशि, राशिचक्र की नौवीं राशि है.

Next Article

Exit mobile version