6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Gochar 2022: सूर्य ने मेष राशि में किया गोचर, इन राशियों के दिन होंगे शानदार

Surya Gochar 2022: ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यूँ तो सूर्य को ग्रह नहीं माना गया है. लेकिन ज्योतिष में यह सीधे तौर पर मानव शरीर को प्रभावित करता है जिस कारण इसे बेहद महत्वपूर्ण ग्रह के रूप में देखा जाता है.

सूर्य जातक को जीवन में सभी प्रतिकूल घटना से लड़ने में जीवन शक्ति, ऊर्जा और अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने के साथ ही उसे बेहतर शारीरिक चरित्र भी प्रदान करते हैं. सनातन धर्म में सूर्य को रवि या सूर्य देव की उपाधि भी प्राप्त हैं जिन्हे सिंह राशि का स्वामी बताया गया है. सूर्य ग्रह के मित्र ग्रह चंद्रमा, मंगल और गुरु बृहस्पति होते हैं जबकि शनि और शुक्र को इनका शत्रु माना जाता है और ये बुध ग्रह के प्रति तटस्थ व सामान्य ही व्यवहार करते हैं.

कब करेगे गोचर क्या समय रहेगा ?

14 अप्रैल 2022, गुरुवार के दिन 8:33 बजे अपने मित्र ग्रह गुरु बृहस्पति की मीन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष राशि में गोचर करेगा. ऐसे में सूर्य का अपनी उच्च राशि में विराजमान होना कई मायनों में बहुत अनुकूल रहने वाला है.

सूर्य का मेष राशि में गोचर होना सभी 12 राशियों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होगा

मेष

अपने कार्यक्षेत्र पर इच्छानुसार अवसर प्राप्त होंगे और इससे लोग आपके प्रयास व मेहनत की जमकर सराहना करेंगे.धन पक्ष के लिहाज़ से इस अवधि में आप खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करेंगे. जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा और साथ ही आप अपने पिता के साथ अपने संबंधों में भी सुधार करने में सफल रहने वाले हैं. परंतु प्रेम संबंधों के लिए कष्टकारी है.

वृष

सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातकों को अच्छा लाभ देंगे. वो जातक जो व्यवसाय में हैं उन्हें भी अपने कार्यक्षेत्र पर इच्छानुसार अवसर प्राप्त होंगे और इससे लोग आपके प्रयास व मेहनत की जमकर सराहना करेंगे. धन पक्ष के लिहाज़ से इस अवधि में आप खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करेंगे. जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा और साथ ही आप अपने पिता के साथ अपने संबंधों में भी सुधार करने में सफल रहने वाले हैं.

मिथुन

करियर के लिहाज़ से आपको अपने प्रतिद्वंदियों व विरोधियों से भी लाभ मिलेगा और संभावना ये भी है कि ये गोचर आपको अपने कार्यस्थल पर कुछ प्रतिष्ठित व प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाने के अवसर दे.यदि आप व्यापारी हैं तो सूर्य देव की कृपा आपको अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए भी कई शुभ अवसर देने वाली है. हालांकि निजी जीवन में आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा. क्योंकि इस दौरान आप थोड़े अहंकारी और अभिमानी हो सकते हैं.

कर्क

अपने करियर व लक्ष्यों के प्रति केंद्रित जातकों को उनकी मेहनत का सकारात्मक फल मिलते हुए तरक्की भी संभव है.आर्थिक जीवन के लिए यह अवधि आपके लिए अधिक अनुकूल होगी. क्योंकि इस दौरान जहाँ नौकरीपेशा जातकों की वेतन वृद्धि होगी. वहीं व्यापारी जातक भी अपने व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हासिल करने में सफल रहने वाले हैं. हालांकि निजी जीवन में आपका झुकाव यूँ तो अपने परिवार के प्रति अधिक रहेगा.

सिंह

यदि आप कार्यस्थल से संबंधित किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे तो, ये अवधि उसके लिए अधिक अनुकूल रहेगी. इसके अलावा वो जातक जो व्यवसाय में हैं वे उसमे विस्तार करेंगे और इस दौरान वे उससे जुड़े कुछ जोखिम भरे निर्णय भी लेते दिखाई देंगे. ऐसे में जल्दबाज़ी में कोई भी फैसला लेने से पहले ठीक तरह से उस मामले में सोच-विचार करना आपके लिए अधिक बेहतर रहेगा.

कन्या

अनचाही यात्राओं पर भी जाना होगा, जिन्हे वे चाहकर भी टाल नहीं सकेंगे. आपको अपनी आय में अचानक से वृद्धि या अचानक कोई धन लाभ होने के योग भी बनाएगी. परंतु बावजूद इसके आपको अपने ख़र्चों शुरुआत से ही नियंत्रण रखें. साथ ही आपको किसी भी अवैध या गैरकानूनी कार्यों में भी भाग लेने से बचना होगा, अन्यथा आप खुद को किसी लंबे समय के लिए नुकसान में डाल सकते हैं.

तुला

नौकरीपेशा जातकों के लिए सामान्य ही रहने की उम्मीद है.इस समय अपने पार्टनर या साथी को अधिक महत्व देने की ज़रूरत होगी. क्योंकि ऐसा करके ही आप खुद को हर प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति में डालने से बचा सकते है. अपने सामाजिक स्वभाव के लिए दूसरों के बीच लोकप्रिय भी बनाएगा. इसके परिणामस्वरूप आपको रिश्ते में संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी. हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से ये अवधि आपको कुछ मानसिक तनाव दे सकती है.

वृश्चिक

नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी गोचरकाल का यह समय बहुत ही उत्तम सिद्ध होगा. हालांकि आप किसी कारणवश कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. इसलिए आपको इसके प्रति भी सावधान रहने की ज़रूरत होगी.कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सही दिशा में मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगे. वो जातक जो अपनी नौकरी बदलना चाहते थे उनके लिए ये अवधि विशेष अनुकूल रहेगी.

धनु

कार्यक्षेत्र पर अच्छा लाभ देगा. ये अवधि कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान, नाम और लोकप्रियता अर्जित करने में मदद भी करेगी. साथ ही आप अपने वेतन में भी वृद्धि करने में सफल रहेंगे.आपको अपने संबंधों में कुछ मनमुटाव से दो-चार होना पड़ेगा. क्योंकि आपके साथी या पार्टनर में अहंकार की वृद्धि होगी और इसके कारण उनके स्वभाव में नकारात्मकता देखी जा सकती है.

मकर

आपकी प्रतिष्ठा में सुधार लाएगा. साथ ही आप किसी सरकारी क्षेत्रों के माध्यम से अच्छा लाभ भी अर्जित करने में सक्षम होंगे. अवधि में कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, अन्यथा हानि संभव है. इसके अलावा निजी जीवन में आपकी मां को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशानी भी संभव है. इसके अतिरिक्त पारिवारिक जीवन सामान्य ही रहेगा. इसलिए अपनी मां की सबसे अधिक देखभाल करने की आपको सलाह दी जाती है.

कुम्भ

अपने सभी कर्तव्यों को भली-भांति निभाएंगे. जिसमें आपका जोश और जुनून उन्हें पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा. आपके आर्थिक जीवन में पूर्व में किए गए अपने निवेश से आपको कुछ धन लाभ होने की संभावना है और ये गोचर आपके साथी व पार्टनर को भी भाग्य का साथ देने का कार्य करेगा. निजी जीवन में आपको कुछ छोटी यात्राएं करनी होंगी. जिससे आपको आनंद, धन और ऊर्जा प्राप्त होने के योग हैं. यूँ तो पारिवारिक जीवन में घर के सभी सदियों के साथ इस समय आपके संबंध मधुर होंगे.

मीन

आपको कुछ आर्थिक तंगी दे सकता है और इसके परिणामस्वरूप आपको वित्त व धन से जुड़े मामलों को बहुत सावधानीपूर्वक संभालना होगा. इसलिए कोई भी धन से जुड़ा निर्णय लेते समय विशेष सतर्क रहें. इस समय आपके कुछ पारिवारिक व घरेलु खर्चों में भी बढ़त देखी जाएगी.कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों या अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों के साथ सबसे अधिक आपके संबंध प्रभावित होंगे. इसलिए आपको इस दौरान कार्यस्थल पर शांत रहने की ख़ास सलाह दी जाती है. इसके अतिरिक्त निजी जीवन में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी और यदि आप घर-परिवार से जुड़े किसी लंबित कार्य को पूरा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आप उसे पूरा करने में पूरी तरह सक्षम होंगे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें