20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun Transit 2022: आज सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन, चमक सकती है इन राशि वालों की किस्मत

Surya Gochar June 2022: ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का संबंध पिता, प्रशासनिक पद और समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा से होता है. इसलिए सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

Surya Gochar June 2022: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करता है. साथ ही ये राशि परिवर्तन किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ. आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. राशि परिवर्तन का असर किसी राशि पर कम होता है, जबकि किसी पर अधिक होता है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का संबंध प्रशासनिक पद, पिता, सरकारी नौकरी और मान-सम्मान से बताया गया है.

सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तित करते हैं. वे 15 जून को वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. वे मिथुन राशि में करीब 1 माह रहेंगे. इनके इस गोचर से इन राशियों का भाग्योदय होने वाला है.

वृषभ राशि

ज्योतिष के मुताबिक सूर्य का गोचर (Surya gochar) इस राशि के दूसरे भाव में होने वाला है. इस दौरान अचानक धन लाभ का योग बनेगा. साथ ही कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. सूर्य गोचर (Surya Gochar) की अवधि में नए जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.

सिंह राशि

आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि सूर्य देव आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे. जिसे इनकम और लाभ का स्थान कहा जाता है.इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत बनेंगे. व्यापार में आकस्मिक धनलाभ के भी योग है. आपको बता दें कि यह समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अच्छा है और ऐसा करना इस दौरान आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है. वहीं जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग और रियल स्टेट से संबंधित बिजनेस करते हैं. उनके लिए यह समय शुभ फलदायी रहेगा.

कन्या राशि

सूर्य देव का मिथुन राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में अधिक लाभ दिलाएगा. इन्हें प्रमोशन मिल सकता है. अच्छी नौकरी के लिए ऑफर आ सकता है. उच्‍च अधिकारी से सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य अष्टम भाव के स्वामी हैं. सूर्य गोचर आपकी राशि से छठवें भाव में होगा. कार्यक्षेत्र में अपने साहस और आत्मविश्वास को बनाए रखें. इस दौरान आप किसी कर्ज को चुकाने में सक्षम हो सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें