Surya Gochar 2024: सूर्य का तुला राशि में होगा प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा फायदा
Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 17 अक्टूबर 2024 को सूर्य का गोचर कुछ विशेष राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. इस समय के दौरान जातकों को धन, संपत्ति, मान-सम्मान और व्यापार में वृद्धि के रूप में कई लाभ मिल सकते हैं.
Surya Gochar 2024: इस महीने 17 अक्टूबर, 2024 को सूर्य देव कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य का यह गोचर कुछ विशेष राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस अवधि में जातकों को धन, संपत्ति, मान-सम्मान और व्यापार में वृद्धि जैसे अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं.
सूर्य का तुला राशि में प्रवेश
सूर्य देव 17 अक्टूबर की सुबह 7:47 बजे कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 16 नवंबर तक वहीं रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस अवधि में सूर्य देव नीच अवस्था में रहेंगे. हालांकि, कुछ विशेष राशियों के लिए यह अवधि बेहद शुभ साबित होगी.
किन राशियों पर होगा सूर्य गोचर का प्रभाव?
सूर्य का यह गोचर विशेष रूप से मेष, तुला और कुंभ राशियों के जातकों पर प्रभाव डालेगा. इन राशियों के जातकों को आर्थिक, व्यावसायिक और पारिवारिक लाभ प्राप्त हो सकता है.
मेष राशि
सूर्य का तुला राशि में प्रवेश मेष राशि वालों के लिए एक अनुकूल समय लेकर आएगा. आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आप अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं. आपके नेतृत्व गुणों में निखार आएगा और आप अपने सहकर्मियों को प्रेरित करने में सक्षम होंगे. पारिवारिक जीवन में भी सुख और शांति रहेगी. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आप इस अवधि का पूरा लाभ उठा सकते है.
तुला राशि
सूर्य का तुला राशि में प्रवेश तुला राशि वालों के लिए कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है. इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विशेष रूप से आंखों, दिल और त्वचा से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव हो सकता है. इसलिए धैर्य और संयम से काम लेना होगा. कार्यक्षेत्र में भी कुछ चुनौतियां आ सकती हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का तुला राशि में प्रवेश शुभ फलदायी होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन लाभ होने की संभावना है. सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए लोगों से मुलाकात होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आप इस दौरान आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ले सकते हैं.
इन राशियों के लिए सामान्य उपाय
सूर्य देव की पूजा: प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करें और उनकी पूजा करें.
गुड़ का सेवन: गुड़ सूर्य देव को प्रिय है.
लाल रंग के वस्त्र पहनें: लाल रंग सूर्य का रंग है.
गायत्री मंत्र का जाप करें: गायत्री मंत्र का जाप करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847