14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grahan Effects: लाइफ में होगा उतार-चढ़ाव, इनके लिए अगला सप्ताह कठिन, जानें बारह राशियों का हाल

Solar Eclipse 2023 Date and Time: साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल दिन गुरुवार को लगेगा. हालांकि यह ग्रहण UP में दिखाई नहीं देगा. लेकिन राशिचक्र की 7 राशियों को इस सूर्य ग्रहण की वजह से जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

Surya Grahan Effects: साल पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को लगेगा. यह एक कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 04 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. हालांकि इस सूर्य ग्रहण का असर उत्तर प्रदेश में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण UP में दृश्यमान नहीं होगा और न ही इसका कोई प्रभाव उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. लेकिन राशिचक्र की 7 राशियों को इस सूर्य ग्रहण की वजह से जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से कौन सी वो राशियां हैं, जिन्हें सूर्य ग्रहण के कारण लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना होगा. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि सूर्य ग्रहण के कारण 12 राशियों का हाल कैसा रहने वाला है.

मेष राशि- यह महीना आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा. सूर्य ग्रहण का लाभ मिलेगा. आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी विशेष सम्मान प्राप्त होगा. समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी और लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे. आप अपने किसी शत्रु के कारण थोड़ा परेशान नजर आएंगे.

करियर/बिज़नस- करियर के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा रहने की उम्मीद है, जिसके चलते आपके कार्य मेहनत का पूरा फल मिलेगा. यदि आप व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं तो भी आप बेहतर लाभ कमाएंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी इस दौरान करियर में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकता हैं, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा.

रिलेशनशिप:- यह महीना आपके परिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल का वातावरण बना रहेगा. परिवारिक जीवन में चली आ रही परेशानियां समाप्त होना शुरू हो जाएंगी. परिवारिक मामलों में कुछ नई समस्याओं का संकेत करता है. कुछ पैतृक जो विवाद चल रहे हैं, उनको सुलझाने का कार्य करने की सलाह दी जाती है और सारे ही मामले अगर शांति से निपटाए जाएंगे तो जल्द सफलता मिलेगी.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य के नजरिए यह महीना आपको स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है. इस महीने आपको पेट रोग से संबंधित बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. इसलिए खान-पान में विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही निरंतर योगा करते रहें, जिससे कोई परेशानी बड़ा रूप ना लें. मानसिक रूप से शांत भी रहेंगे.

लकी डेट:- 9,12,15

कलर:- पीला, बैंगनी, काला

लकी दिन:– सोमवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी:- आपको हमेशा सकारात्मक रूख रखने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय – छायादान करें, श्री बजरंगबाण का पाठ करें.

वृषभ- यह महीना आपके लिए शुभ रहने वाला है. आप यदि संतान को विदेश में शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसमें आप दाखिला दिला सकते हैं. आप अपने माता पिता को देव दर्शन आदि की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. आप अपने व्यवसाय की नई योजनाओं की ओर ध्यान लगाएंगे, जिसमे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा. परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं.

करियर/बिज़नस- करियर के लिहाज से यह महीना आपके लिए मिलाजुला रह सकता हैं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके नौकरी में बदलाव लेकर आ सकते हैं. यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान आपको नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. आपको सावधान भी रहने की जरूरत रहेगी. क्योंकि आपकी नौकरी जा सकती है. यदि आप सरकारी सेवा में हैं तो इस दौरान आपका किसी बढ़िया और अच्छी जगह स्थानांतरण भी हो सकता है.

रिलेशनशिप:- परिवारिक दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला महीना रहेगा. क्योंकि साल की शुरुआत में ही आपके परिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है. आपको अपनी संतान की ओर से कुछ चिंता हो सकती है. कुल मिलाकर पारिवारिक जीवन सप्ताह मिलाजुला फल देगा. आपको अपने जीवन साथी के साथ संबंधों में तालमेल बनाए रखना आवश्यक होगा.

हेल्थ्:- यह सप्ताह आपको कुछ मानसिक परेशानियां देगा. आपको इस महीने उदर रोग, छाती से संबंधित रोग या दांतो से संबंधित परेशानी हो सकती है. आपको इन रोगों से छुटकारा पाने के लिए निरंतर योगाभ्यास और खानपान को नियमित रखें, जिससे परेशानी से बचे रहेंगे. कुल मिलाकर स्वास्थ्य के मामले में या यह सप्ताह मिला-जुला फल देगा.

लकी डेट:-10,12,14

कलर:- आसमानी, बैंगनी, नीला

लकी दिन:- बुधवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:- आप किसी भी कार्य में मनमानी के बजाय संयम से काम लें.

उपाय – तिल एवं तेल का दान करें. ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’मंत्र जपें.

मिथुन- यह महीना आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपके दिमाग में कुछ नए-नए आइडिया आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि उन्हें अपने व्यापार में तुरंत आगे बढ़ाएं, जो लोग आपको अत्यधिक प्रिय हैं, वह आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आप अपने आराम के लिए भी थोड़ा समय निकालेंगे.

करियर/बिज़नस- करियर के लिहाज से आपके लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण रहेगा. व्यापारिक व्यवस्थाओं के लिए नई योजनाओं को साकार करने में आपकी बहुत मदद करेंगे. आपके व्यापार और नौकरी में कुछ नई उपलब्धियों को मिलने का संकेत करते हैं. आप किसी के साथ साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. आपके गुप्त शत्रु आपके सामने पूरी तरह से परास्त होंगे, जो जातक नौकरी में है उनको अपनी नौकरी में भरपूर मान-सम्मान मिलेगा.

रिलेशनशिप:- यह महीना आपके पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला हैं. आपके परिवार में किसी ने सदस्य के जुड़ने का संकेत दे रहा है. यह नया सदस्य आपके विवाह या बच्चे के जन्म के रूप में हो सकता है. आपके परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा क्योंकि सदस्यों में एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जन्म लेगी. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का कारक होगा. अप्रैल के मध्य में शुरुआत संतान के लिए शुभ है.

हेल्थ्:- यह महीना आपके स्वास्थ्य के मामले में कुछ विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आपका कुछ कुटुंब के मामलों में विवाद के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. कुछ अचानक से होने वाली बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. आपको इस महीने कोई बड़ी बीमारी नहीं होगी फिर भी कुछ सावधानियां रखनी चाहिए. आपको प्रतिदिन योग व्यायाम करना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहेगा.

लकी डेट:- 10,12,14

कलर:- सफ़ेद, नीला, हरा

लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार

सावधानी:- आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए वाद-विवाद से बचें रहना होगा.

उपाय – चावल एवं चीनी का दान करें, श्री दुर्गाचालीसा का पाठ करें.

Also Read: Shani Dosh: शनि और राहु का बना खतरनाक संयोग, कर्क-वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए अक्टूबर तक का समय कष्टकारक

कर्क- अप्रैल महीने का दूसरा सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप जो भी कार्य करेंगे, आपको उसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. यदि आप थोड़ा जोखिम उठाएंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ देगा. संतान की शिक्षा से संबंधित आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे. आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे.

करियर/बिज़नस- आपके करियर के मामले में अच्छा साबित होगा. प्रतिस्पर्धा में आपको विजय मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत बढ़िया रहेगी और आप इसको आगे बढ़ाते जाएंगे. कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. आपको विदेशी संपर्कों से भी लाभ होगा और व्यापार में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह पर इस वर्ष स्थानांतरण हो सकता है, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा.

रिलेशनशिप:- आपके परिवारिक जीवन के लिए शांतिप्रिय बना रहेगा. आपको समय-समय पर कुछ परिवारिक समस्याएं भी देखने को मिल सकती है. कुछ पारिवारिक संपत्ति के मामले में विवाद भी हो सकते हैं. परिवारिक मामलों में कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें अन्यथा मानसिक अशांति का कारण बनेगा. जीवन साथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा. संतान से संबंधित चिंताएं दूर होंगी, साथ ही जो लोग संतान के इच्छुक हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा.

हेल्थ्:- आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया रहने का अनुमान है. आपको अपने खानपान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी. योगाभ्यास करते रहें और यह आपके लिए बेहतर रहेगा. घर का वातावरण अच्छा रहने से मानसिक सुख शांति बनी रहेगी.

लकी डेट:- 13,14,15

कलर:- पीला, नीला, गुलाबी

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- सड़क पर वाहन चलते समय लापरवाही न बरते.

उपाय – गाय को हरी सब्जी खिलाएं, श्री गणेश चालीसा का पाठ करें.

सिंह- इस महीने के दूसरे सप्ताह आपके लिए एनर्जी भरा रहने वाला है. विद्यार्थियों को मनोरंजन के कार्यों से ध्यान हटाकर पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी वह किसी कोर्स में दाखिला ले पाएंगे. आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यदि ऐसा हो, तो सावधानी से जाएं, क्योंकि उसमें आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है. कार्य क्षेत्र में आपके कुछ वरिष्ठ कार्यों में रुकावट डाल सकते हैं.

करियर/बिज़नस- करियर के हिसाब से कुछ बेहतरीन होने वाला है. कार्य से संबंधित कुछ सावधानियों का समय शुरू हो जाएगा. नौकरीपेशा लोग अगर स्थानांतरण के प्रतीक्षा कर रहे हैं तो उनके लिए लाभदायक साबित होगा. मनपसंद जगह पर स्थानांतरण हो सकता है. लेकिन, नौकरी में कड़ी मेहनत से ही अच्छे परिणाम मिलेंगे या भी संकेत मिलता है. छात्रों को किसी बड़े शिक्षण संस्थान में पढ़ने का मौका मिल सकता हैं.

रिलेशनशिप:- परिवारिक जीवन में चली आ रही मानसिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. संतान के संबंध में कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जो जातक संतान के इच्छुक हैं, उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है किंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जीवनसाथी के साथ कभी-कभी कुछ टकराव की स्थितियां भी बनेंगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना बनी रहेगी.

हेल्थ्:- आपके स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर रहने वाला है, आपको कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से आपको छुटकारा मिलेगा. आपको कुछ अचानक से होने वाली परेशानियां दे सकते हैं. इसलिए सावधान भी रहना होगा. कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आपके लिए नहीं बनेगी. लेकिन आपको पूरी तरह सचेत रहने की जरूरत रहेगी. आप नियमित रूप से योग साधना करते रहें.

लकी डेट:- 9,11,13

कलर:- पीला, बैंगनी, नीला

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- आपको अपने मन से नकारात्मक विचारों को प्रवेश न करने दें.

उपाय – बच्चों को गुड़ से बनी खाने की चीजें दें, ‘ॐ आंजनेयाय नमः’मंत्र जपें.

कन्या- आपके लिए सोच विचार कर चलने का होगा. आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ सकती है. आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है. आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको अपने घर परिवार से संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना होगा.

करियर/बिज़नस- आपको कार्य क्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी. आपको करियर के कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यहां तक कि आप इतने भाग्यशाली होंगे कि आपको अपने कौशल के दम पर नौकरी मिलेगी. इससे न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित भी होंगे. आपको व्यापारिक मामलों में आशातीत सफलता मिलेगी. छात्रों को इस महीने के दूसरे सप्ताह कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती हैं.

रिलेशनशिप:– आपके परिवारिक जीवन में परेशानियां देखने को मिल सकती है. इस दौरान आपकी माता को स्वास्थ्य कष्ट संभव है, ऐसे में आपको भी मानसिक चिंताएं परेशान करेंगी. कई दिनों से चल रहे आपकी मानसिक परेशानियों में भी कमी आएगी. अगर कोई पुराना विवाद परिवार को लेकर चल रहा है, तब उसके हल होने की संभावना बनी रहेगी. दूसरे सप्ताह माता को कोई धार्मिक यात्रा करवा सकते हैं.

हेल्थ्:- आपके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आएगी. आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवशयकता रहेगी. आपको इस सप्ताह उदर संबधी परेशानी हो सकती हैं. अत नियमित रूप से चिकित्सक की सलाह लें साथ में योग व्यायाम और ध्यान भी करते रहें. आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ होगी लेकिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा.

लकी डेट:- 9,11,13

कलर:- नारंगी, भूरा, लाल

लकी दिन:– मंगलवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी:- किसी भी काम को करते समय जल्दबाजी न करें अन्यथा काम बिगड़ सकती हैं.

उपाय – गुड़ एवं चने का दान करें, ‘ॐ रां रामाय नमः’मंत्र जपें.

तुला– सूर्य ग्रहण आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा. यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सोच विचार करना होगा. आप अपने पिताजी से सलाह लेकर कार्य करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. आपके आस पड़ोस के लोग आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें उलझने से बचना होगा.

करियर/बिज़नस- यह महीना करियर के मामले में बेहतरीन रहने वाला हैं. आपको कुछ नई उपलब्धियां और आमदनी में बढ़ोतरी का संकेत मिल रहा हैं. इधर अच्छे प्रमोशन के साथ आपको अच्छी सैलरी मिलेगी, जो लोग नए क्षेत्रों में निवेश करते है तो उनको लाभ हो सकता है. व्यवसाय के संबंध में नए विचारों में आपकी रुचि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी और परेशानियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. नौकरी में पदोन्नति के योग की प्रबल संभावनाएं हैं.

रिलेशनशिप:- आपके परिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के प्रबल संकेत मिलते हैं. अगर नया घर लेने का सोच रहे हैं, तो इस माह सफलता मिल सकती है. माता-पिता की सेहत को लेकर जो चिंताएं चल रही थी. वह दूर होंगी. माता-पिता को कोई धार्मिक यात्रा करवा सकते हैं. संतान से संबंधित जो चिंताएं हैं. वह भी दूर हो जाएंगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना बनी रहेगी.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य को लेकर कुछ मानसिक परेशानियां इस माह के दूसरे सप्ताह में बनी रहेंगी, जो अस्थमा के रोगी है. वह अपना विशेष रूप से ध्यान रखें. सेहत को सकारात्मक बनाए रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास करें और अपने सोच को सकारात्मक दिशा में लगाएं. कुछ स्वास्थ संबंधित मामलों में राहत प्रदान करेगी. लेकिन, समय-समय पर कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं.

लकी डेट:-10,14,15

कलर:- पीला, हरा, नीला

लकी दिन:– मंगलवार, गुरुवार , रविवार

सावधानी:– किसी भी काम को हड़बड़ी में न करें अन्यथा काम बिगड़ सकता हैं.

उपाय – गुरुजनों की सेवा करें, ‘ॐ नमो नारायणाय’मंत्र जपें.

वृश्चिक- सूर्य ग्रहण आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी व उनको पदोन्नति या वेतन वृद्धि दोनों में से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. छोटे व्यापारियों को लाभ कम होगा. लेकिन, वह अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे. सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है. आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

करियर/बिज़नस- करियर के मामले में सुखद परिणाम प्राप्त होने के अवसर मिलेंगे, जो लोग विदेश से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं. उनके लिए यह सप्ताह लाभदायक साबित होगा. लेकिन, सावधानी रखनी होगी अन्यथा नुकसान भी हो सकता है. नौकरी पेशा लोग अगर नौकरी बदलने के लिए प्रयासरत् हैं. उन्हें सफलता मिल सकती है. छात्रों के लिए यह समय बेहतर हने वाला हैं, उनको परीक्षा की तैयारी करने में गुरु का पूरा सहयोग मिलेगा.

रिलेशनशिप:- पारिवारिक दृष्टिकोण से सामंजस्य बना रहेगा. कभी-कभी परिवार में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. आपके बच्चों की प्रगति को बढ़ावा देगा. आपके बच्चे अपने समर्पित कार्य के बल पर सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे. आपको अपने जीवन साथी के साथ संबंधों में तालमेल बनाए रखना आवश्यक होगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें, उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं.

हेल्थ्:- आपको इस माह स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवशयकता रहेगी. यदि लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में जरूर सलाह लेनी चाहिए. सेहत के दृष्टिकोण से सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको दैनिक व्यवस्था विकसित करने की सलाह दी जाती है. आपको अनुशासित रहकर किसी भी समस्या का हल निकालना पड़ेगा.

लकी डेट:- 10,13,15

कलर:- केसरिया, भूरा, सफ़ेद

लकी दिन:- बुधवार, गुरुवार, रविवार

सावधानी:– आपको अपने बुधि-विवेक से काम करने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय – गरीबों की सहायता करें,ॐ शुं शुक्राय नमः मंत्र जपें.

धनु- यह माह आपके लिए सावधानी और सतर्कता से चलने के लिए होगा. आपको किसी अपने के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है. आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे. लेकिन, आपको ध्यान देना होगा कि लोग उसे आपका स्वार्थ ना समझे. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है.

करियर/बिज़नस- आपके लिए करियर के क्षेत्र में कई अवसर मिल सकते हैं. करियर में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके करियर में कई तरह के नए अवसर मिलेंगे. आपके अधिकारी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा बना रहेगा. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े जातक बड़े लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. आप किसी नई व्यावसायिक परियोजनाओं को बनाने में आपको सफलता मिल सकती हैं.

रिलेशनशिप:- पारिवारिक दृष्टिकोण से सप्ताह के शुरुआत से कुछ समस्याएं रहेंगी. माता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, उनका विशेष ध्यान रखें. अगर कोई महत्वपूर्ण फैसले लेने हैं, तो उन्हें कुछ समय के लिए टाल दें. संतान से संबंधित चिंताएं इस सप्ताह दूर होंगी. अगर उनकी उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. कुछ जाने अनजाने शत्रु आपको परेशान करते रहेंगे.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए कुछ बेहतर साबित होगा. चली आ रही मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. यदि उदर के रोगों से संबंधित कुछ परेशानियां हैं, तो उनसे आपको राहत मिलेगी. आपके लिए इस माह के दूसरा सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य का संकेत करता है किंतु स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतनी होंगी अन्यथा किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. नियमित रूप से योगाभ्यास करें, जिससे आपको बीमारियों से छुटकारा मिलेगी.

लकी डेट:- 11,13,15

कलर:– नीला, उजला, मैरून

लकी दिन:- सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार

सावधानी:- किसी भी समस्या के समय आपको धीरज से काम लेना चाहिए.

उपाय:- कन्याओं को मिठाई खिलाएं, ‘ॐ वक्रतुंडाय नमः’मंत्र का जप करें.

Also Read: मेष राशि में बनेगा पितृदोष और चंडाल योग, गुरु-राहु की युति इनके लिए कष्टकारी, जानें 12 राशियों का हाल

मकर- आपके लिए सामान्य रहने वाला है. यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा. आप अपने घरेलू कामों को निपटाने के लिए समय निकाल सकते हैं. कई काम एक साथ हाथ में आने से आपकी व्याकग्रता बढ़ सकती है, लेकिन उसमें आपको किसी भी गलत निर्णय पर नहीं पहुंचना है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.

करियर/बिज़नस- आपको अनुशासित होकर अपने कार्यों को पूरा करना होगा. नए व्यापारिक समझौते होंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. आपके व्यवसाय क्षेत्र में प्रगति के संकेत मिल रहे हैं. अपने व्यवसाय में मनोवांछित सफलता पाने के लिए आपको अपने वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आवश्यक रूप से लेना होगा, जो लोग नौकरी से जुड़े हैं, उनको पदोन्नति मिलने में बाधाएं और समस्यां आएंगी.

रिलेशनशिप:- आपके लिए पारिवारिक जीवन के सहायक होंगे किंतु संबंधों में कुछ कटुता भी दे सकता है. इसलिए सामंजस्य बना कर रखना होगा. मामा पक्ष से कुछ लाभ हो सकता है अगर कोई परिवार में कोई पुराना विवाद चल रहा है, तो उसके हल होने की संभावना बनती है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें, उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां मिल सकती हैं. यह माह संतान के लिए शुभ है.

हेल्थ्:- आपके मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगा, जो लोग मानसिक परेशानियां पिछले कई दिनों से जूझ रहे थे, उन्हें छुटकारा मिलेगी. आपको स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए उचित आहार और पर्याप्त नींद लेना फायदेमंद होगा. आप वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि तेज गति से दुर्घटना हो सकती है. पेट से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए खानपान में सावधानी बरतें.

लकी डेट:- 9,12,14

कलर:– काला , मैरून, भूरा

लकी दिन:– मंगलवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.

उपाय –पंचमुखी रूद्राक्ष धारण करें, ‘ॐ हिरण्यगर्भाय नमः’मंत्र जपें.

कुंभ- आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. आपको मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें और खानपान मे लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. व्यापार कर रहे लोगों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. छोटे व्यापारियों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

करियर/बिज़नस- आपको अपने करियर से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लेने की सलाह दी जाती है. कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन करने से पहले विचार करना आवश्यक होगा. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में आपको सफलता प्रदान होगी. नौकरी पेशा जातकों के लिए यह महीना उत्तम रहेगा. नई नौकरी मिल सकती है. उच्च अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे, जो लोग नई नौकरी की तलाश में है सफल होंगे.

रिलेशनशिप:- आपके पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहेगा. काफी सुखद और खुशहाल रहेंगे. आपका परिवार में मान सम्मान बना रहेगा. रिश्तों में मिठास रहेगी साथ ही माता-पिता की सेहत अच्छी रहने से परिवार का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा. आप माता-पिता को कोई धार्मिक यात्रा करवा सकते हैं. संतान की उच्चस्तरीय शिक्षा में दाखिला हो सकता है. परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन भी संभव है.

हेल्थ्:- आपके स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम रहेंगी. आपको सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां रह सकती हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको पाने खान- पान पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा.

लकी डेट:– 10,13,15

कलर:– काला , मैरून, भूरा

लकी दिन:– मंगलवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करते समय आपको संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय – शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाएं, ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें.

मीन- आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा. यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का जोखिम उठाएंगे, तो वह आपके लिए हितकर रहेगा. यदि आप किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सके, तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगा. आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से ही सब कुछ पा सकते हैं, इसलिए आपको किसी के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना है. आपको इस सप्ताह वाहन चलाते समय सावधानी बरते.

करियर/बिज़नस- आपको करियर में कुछ अच्छे संकेत दे रही है. व्यापारी वर्ग के लिए बेहद शुभ रहेगा. आपके व्यापार से उत्तम लाभ होगा, जितना निवेश करेंगे, उतना लाभ होगा. आपकी नौकरी और व्यापार में कुछ बदलाव के संकेत दे रहे हैं. लेकिन आपको कड़ा परिश्रम करना होगा, ताकि आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सके. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को अनुकूल परिणाम मिल सकता हैं.

रिलेशनशिप:- आपके परिवारिक जीवन में कुछ परेशानी आ सकती हैं. जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. आपसी विश्वास में कुछ गलतफहमी अभी उत्पन्न हो सकती हैं. संतान संबंधित घर में कुछ शुभ कार्य भी हो सकते हैं, जो आपको खुश रख सकते हैं. आपको पिता की सेहत को लेकर सावधानी बरतनी पड़ेगी. विवाहित जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती हैं. इसलिए आपसी तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता बनी रहेगी.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत दिलायेगा, आपको अपने सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वस्थ भोजन, योग, ध्यान और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में करने कि जरूरत होगी. आपकी सकारात्मक सोच बिना किसी लम्बी बीमारी के सुखी और खुशहाल जीवन जीने में सफल होंगे. मानसिक रूप से शांत भी रहेंगे.

लकी डेट:- 10,14,15

कलर:- केसरिया, भूरा, सफ़ेद

लकी दिन:– बुधवार, गुरुवार, रविवार

सावधानी:- इस समय आपको अपनी क्षमता का सही उपयोग करने की जरूरत होगी.

उपाय- तांबे का कड़ा धारण करें, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें