15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan October 2023 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें कैसे देख सकेंगे

Surya Grahan October 2023 Date and Time, How To Watch Solar Eclipse Online: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को अश्विन अमावस्या पर लगेगा, इस दिन सर्वपितृ अमावस्या है. साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण एक कंकणाकृति सूर्यग्रहण होगा.

Surya Grahan 2023 Date and Time, How To Watch Solar Eclipse Online: खगोल विज्ञान में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को वैशाख अमावस्या पर लगा था, अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को अश्विन अमावस्या पर लगेगा, इस दिन सर्वपितृ अमावस्या है. साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण एक कंकणाकृति सूर्यग्रहण होगा. 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा.

क्या है सूर्य ग्रहण 2023 समय अवधि?

वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन लगने जा रहा है. बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर रात्रि 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर हो जाएगा. पंचांग के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण अश्विन मास के अमावस्या तिथि के दिन लगेगा और इसी दिन शनि अमावस्या व्रत भी रखा जाएगा.

कहां कहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण

साल का दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा.

सूर्यग्रहण में सूतक काल का समय

शास्त्रों के अनुसार, जब भी सूर्यग्रहण लगता है तो उससे ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और ग्रहण खत्म होने तक सूतक काल रहता है. ऐसे में 14 अक्टूबर को सुबह के समय 8 बजकर 34 मिनट पर ही सूतक काल आरंभ हो जाएंगे. सूतक काल के दौरान भगवान को स्पर्श करना और उनकी पूजा करना भी वर्जित होता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं. ग्रहण की समाप्ति के साथ ही सूतक काल खत्म होता जाता है और फिर पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव किया जाता है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतककाल मान्य नहीं होगा.

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan)

सूर्य ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसमें पृथ्वी और सूर्य के मध्य चंद्रमा आ जाता है अर्थात पृथ्वी अपने अक्ष पर सूर्य की ओर परिक्रमा करते हुए एक ऐसे बिंदु पर आ जाती है जब चंद्रमा भी पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. इस स्थिति में सूर्य की किरणें चंद्रमा के कारण कुछ समय के लिए धरती पर नहीं पहुंच पाती हैं और वहां का वातावरण सूर्य के प्रकाश से हीन हो जाता है. इसे ही सूर्यग्रहण कहा जाता है. यदि चंद्रमा द्वारा सूर्य के प्रकाश का पूरा हिस्सा ढक लिया जाता है तो इसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहा जाता है. जब यह आंशिक रूप से होता है तो कुछ रोशनी धरती तक आती है और कुछ ही हिस्सा ग्रसित महसूस होता है. इसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं. इसके अतिरिक्त एक ऐसी स्थिति भी आती है कि जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में थोड़ी दूरी पर होता है तो केवल सूर्य के बीच का भाग ढका हुआ होता है और उसकी रोशनी सूर्य की रिंग (अंगूठी) की तरह नजर आने लगती है. इस स्थिति को वलयाकार सूर्यग्रहण कहा जाता है.

उपकरणों के बिना ग्रहण देखने से बचें

ग्रहण के दौरान सूर्य को बिना किसी खास उपकरण के देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए अगर आप उन इलाकों में हैं जहां सूर्य ग्रहण लग रहा है तो इसे देखने के लिए किसी उपकरण का इस्तेमाल जरूर करें. भारत में भले यह नजारा न दिखे लेकिन हाइब्रिड ग्रहण की घटना को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है जहां इसकी लाइवस्ट्रीमिंग होगी.

कहां देख सकते हैं सूर्य ग्रहण?

आप इस घटना को Time and Date.com पर भी देख सकते हैं जो इस तरह की घटनाओं की लाइवस्ट्रीमिंग करते हैं. यह इस साल का दूसरा ग्रहण है. 2023 में चार ग्रहण देखने को मिलेंगे. इनमें दो सूर्य पर और दो चंद्रमा पर लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें