Loading election data...

Surya Grahan 2022: मंगलवार को लगने जा रहा है चंद्रग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Surya Grahan 2022, Effect on Rashifal: दिवाली के ठीक एक दिन बाद लगने वाले इस सूर्यग्रहण (Solar eclipse) को देश के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकता है. 25 अक्टूबर, 2022 को देश के कई हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जानें राशियों पर इस ग्रहण पर क्या असर होगा.

By Shaurya Punj | October 21, 2022 11:52 AM

Surya Grahan 2022: 25 अक्टूबर, 2022 को देश के कई हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत के भी कुछे हिस्सों जैसे झारखंड के रांची में भी सूर्य ग्रहण का असर देखा जाएगा. बता दें कि भारत में साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा और झारखंड में नजर आयेगा.

काशी में सूर्यग्रहण काल: 25 अक्टूबर

स्पर्श: शाम 04:42 बजे

मध्यकाल: शाम 05: 02 बजे

मोक्षकाल: शाम 05: 22 बजे

सूर्यास्त: शाम 05: 37 बजे

सूर्यग्रहण सूर्यास्त से 15 मिनट पूर्व समाप्त हो जाएगा

सूर्यग्रहण की सम्पूर्ण अवधि 7 घंटा 5 मिनट है किन्तु काशी में सम्पूर्ण सूर्यग्रहण 40 मिनट का है

8 नवम्बर को खग्रास चंद्रग्रहण दृश्य होगा

मेष

मेष राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में अनबन हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ेगा.

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण सुखकारी साबित होगा.

मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण कष्टकारी साबित हो सकता है. मानसिक तनाव रहेगा.

कर्क

कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी रहने वाला है. सिंह- सिंह राशि वालों को इस ग्रहण से आंशिक लाभ हो सकता है.

कन्या

कन्या राशि वालों को ग्रहण काल में आर्थिक नुकसान हो सकता है.

तुला

तुला राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी साबित हो सकता है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण नुकसानदायक साबित हो सकता है. हानि की आशंका है.

धनु

धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभकारी साबित हो सकता है.

मकर

मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण खुशखबरी लेकर आ सकता है.

कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण अशुभ साबित हो सकता है. आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.

मीन

मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version