Loading election data...

Surya Mangal Yuti: धनु राशि में सूर्य और मंगल का युति से करियर में होगा लाभ, भाग्य भी देगा साथ

Surya Mangal Yuti: मंगल मकर राशि और मीन राशि में ज्यादा शुभ होते है मंगल अग्नितत्व ग्रह है इसलिए इनको ग्रहों का सेनापति कहा जाता है मंगल ग्रह का रंग लाल है इनका शुभ रत्न मूंगा है.

By Shaurya Punj | December 30, 2023 9:14 AM

Surya Mangal Yuti, Aditya Mangal Yog: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और मंगल को बहुत ही महतवपूर्ण ग्रह माना जाता है सूर्य आत्मा के कारक ग्रह है .आप अपने अपने करियर में कितना उन्नति करेगे उसका कारक ग्रह सूर्य है .सूर्य के कारण सरकारी अधिकारी , वकील तथा जज बनते है , और इसके कारण आपके आताम्विश्वास बढ़ जाता है .वहीं मंगल भूमि ,भवन योद्धा के कारक मंगल होते है. मंगल जातक को क्रोधी बनाता है . मंगल मकर राशि और मीन राशि में ज्यादा शुभ होते है मंगल अग्नितत्व ग्रह है इसलिए इनको ग्रहों का सेनापति कहा जाता है मंगल ग्रह का रंग लाल है इनका शुभ रत्न मूंगा है.

यह दो राशि का स्वामी है मेष और वृश्चिक.इन्हे क्रोधी स्वभाव वाला ग्रह की संज्ञा मिली है कुंडली में शुभ है तो सेना में साहसी ,सेना अधिकारी , पुलिस ,सिविल सर्विस में उनका योगदान भरपुर रहता है कुंडली में मंगल अशुभ रहने पर आंख ,जोड़ो में दर्द ,हड्डी में दर्द रक्त की कमी होता है .गुरु की राशि धनु में इन दोनों ग्रहों की युति बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति देगा.सूर्य और मंगल की बहुत ही प्रभावकारी होता है इन दोनों ग्रह के कारण वयोक्ति के जीवन में एकता बनाये रखते है . मंगल के साथ सूर्य के युति होने पर व्यक्ति पर क्या असर पड़ता है .

सूर्य प्रत्येक माह अपना राशि परिवर्तन करते रहते है यह एक राशि में 30 दिन तक गोचर करते है मंगल के साथ सूर्य का आना बहुत ही प्रभावी माना जाता है .इन दोनों का प्रभाव बहुत ही बड़ा होता है .इनके युति के कारण व्यक्ति बहुत ही उर्जावान होता है .आपके अन्दर संघर्ष करने की शक्ति बढ़ जाती है ,बहुत ही सफलता मिलती है .कई तरह से चुनौती का सामना करना पड़ता है .आपके प्रेम सम्बन्ध में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है . धनु राशि में मंगल और सूर्य की युति के कारण धनु तुला और मीन राशि को होगा लाभ .

तुला

तुला राशि के तीसरे भाव में सूर्य और मंगल की युति होने के कारण जिसे भाई बहन के साथ रिश्ता ठीक रहेगा आपका साहस बना रहेगा.प्रोपटी के कार्य से लाभ होगा .शत्रु परेशान करेंगे लेकिन पराजित आपके व्यवहार में बदलाव दिखाई देगा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्नति करेंगे ,आपका धार्मिक विचार बनेगा माता पिता का सहयोग मिलेगा . आपके दैनिक जीवन में बदलाव दिखाई देगा कार्य क्षेत्र में परेशानी दूर होगी आपका आताम्विश्वास बढ़ जायेगा.नया वाहन तथा प्रोपटी खरीदारी का योग बन रहा है .

धनु

धनु राशि में मंगल और सूर्य की युति प्रथम भाव में हो रहा है जिसके कारण आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा,कार्य क्षेत्र में उन्नति होगा आपका आताम्विश्वास बढ़ा रहेगा .आपके पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहेगा परिवार के सभी सद्श्य मिलजुलकर रहेगे .जिसे दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा आपके पत्नी के स्वास्थ्य ठीक रहेगा ,आपके दैनिक जीवन में परेशानी दूर हो जाएगी ससुराल के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा. आप नौकरी में तरक्की करेगे नया वाहन तथा भूमि भवन का लाभ होगा मित्र आपके सहयोग करेगे .

मीन

मीन राशि में मंगल और सूर्य की युति दशम भाव में होने के कारण आपके करियर बहुत बेहतर रहेगा. व्यापारी के लिए उतम रहने वाला है .नौकरी में कई तरह से नए अवशर मिलेगा साथ ही नौकरी में बदलाव हो सकता है आपके वाणी में बदलाव दिखाई देगा .आपका आताम्विश्वास बढ़ा रहेगा ,कार्य को लेकर आप व्यस्थ रहेगे .भूमि भवन से सम्बंधित वयोपार कर रहे है उनको लाभ मिलेगा जो लोग व्यापार किये है उनके लिए उतम रहेगा . इस समय आपको अच्छी धन का लाभ मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version