13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya-Shani Yuti 2024: मकर राशि में सूर्य और शनि की युति होने से मेष, वृष, तुला राशि होंगी मालेमाल

Surya-Shani Yuti 2024: ग्रहों के राजा सूर्य अब तक यह धनु राशि में थे लेकिन 14 जनवरी 2024 को सूर्य राशि परिवर्तन करने के बाद यह शनि के राशि मकर में गोचर करेंगे .

Surya-Shani Yuti 2024: नया साल 2024 के पहला माह जनवरी में सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेगे ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य अपना राशि परिवर्तन प्रतेक 30 दिन में करते है यानि प्रतेक महीने में एक बार अपना राशि परिवर्तन करते रहते है .ग्रहों के राजा सूर्य अब तक यह धनु राशि में थे लेकिन 14 जनवरी 2024 को सूर्य राशि परिवर्तन करने के बाद यह शनि के राशि मकर में गोचर करेंगे .

जिसे इस राशि में सूर्य और शनि का युति होगा।सूर्य जब एक राशि से दुसरे राशि में परिवर्तन करते है उन्हें संक्रांति कहते है मकर और कुम्भ राशि के स्वामी शनि है वही सूर्य को शनि का पिता माना जाता है. सूर्य को राज करने का अधिकार मिला है वही शनि सेवक के रूप में रहते हैं. इन्हे. कर्मफलदाता भी माना जाता है इन्हे एक दुसरे को शत्रु भी कहा जाता है ऐसे में दोनों ग्रहों का एक राशि में मिलना कुछ राशि को नकारात्मक प्रभाव भी बनेगा जिनके कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में है मजबूत है उनके लिए यह गोचर बहुत ही फायदेमंद रहने वाल है क्योकि सूर्य जिस राशि में परिवर्तन करते है उस राशि को लाभ देते है सूर्य और शनि की यूति होने के बाद जाने किन राशि को लाभ मिलेगा.

कब शनि और सूर्य की युति हो रही है

14 जनवरी 2024 को रात्रि 08 बजकर 58 मिनट में सूर्य मकर राशि में परिवर्तन करेगे उस दिन दोनो ग्रहों का युति होगा।

मेष

मेष राशि में दशम भाव में सूर्य गोचर करेगे इस राशि को सूर्य और शनि दशम भाव के कारक होते है ऐसे में इस राशि को बढ़िया लाभ मिलने वाला है नौकरी में उन्नति होगा ,सामाजिक कार्य में रूचि बढ़ जाएगी उससे लाभ भी होगा , इस समय आपको बड़ी जिमेदारी मिल सकती है. लेकिन आपको धैर्य के साथ काम करना पड़ेगा ,वाणी पर नियंत्रण रखे .आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा.

वृष

वृष राशि में नवम और दशम भाव के स्वामी शनि है जिसे भाग्य और कर्म के साथ सूर्य की युति हो रही है जो आपके लिए उतम रहने वाला है.वयोपार ठीक चलेगा ,नौकरी करने वाले को वरिष्ट अधिकारी आपके काम से प्रस्सन रहेगे.आपके जीवन में अचानक से बदलाव दिखाई देगा,आपका आय ठीक रहेगा आपके लिए सूर्य का गोचर बहुत ही अनुकूल रहने वाला है लेकिन आप अपना ईमानदारी ठीक रखे झूठ नहीं बोले धर्मिक विचार बनना बहुत ही जरुरी होगा नहीं तो शनि परेशान करेंगे.

तुला

तुला राशि वाले को चौथे और पाचवे भाव के स्वामी शनि होते है आपके लिए यह गोचर बहुत ही लाभकारी रहने वाला है परिवार में सुख समृद्धि भरपूर बना रहेगा .नए मकान या वाहन की खरीदारी हो सकता है .भौत्तिक सुख प्राप्त होगा नए नौकरी के योग बन रहे है ,लेकिन नौकरी में सावधानी से कार्य करे नहीं तो नौकरी में परेशानी होगी प्रयास करे आपसे गलती नहीं हो .

मकर

मकर राशि में शनि और सूर्य की यूति बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है आपके द्वारा किये गए सभी कार्य पूर्ण होंगे आपके कार्य में हो रही बाधा दूर होगा ,नौकरी में तरक्की करेंगे ,स्वास्थ्य ठीक रहेगा .आपके अन्दर उर्जा भरपूर बना रहेगा.यह समय आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है समय का उपयोग करे आपके सभी कार्य पूर्ण होगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें