23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taurus Monthly Horoscope November 2024: वृषभ राशि वाले अगर प्रेम विवाह की योजना बनाएं है थोड़ा दिन इंतजार करें

Taurus Monthly Horoscope november 2024: वृष राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल नवंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से वृष राशि का मासिक राशिफल.

Taurus Monthly Horoscope November 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नवंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

वृष राशि वाले को नवंबर का महीना मिला जुला रहेगा लेकिन आपको धैर्य रखना पड़ेगा.गुरु केंद्र में रहने के कारण परिवारिक जीवन में तनाव बनेगा.पारिवारिक रिश्ते कमजोर होने के कारण धन की समस्या बनेगा.तीसरे भाव में मंगल होने के कारण बात -विवाद बनेगा .माता पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा.नया कार्य आरम्भ करने के पहले परिवार में सलाह ले भाई बहन के साथ रिश्ता ठीक रखें.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा .माह के अंत तक परिवार में मांगलिक कार्य होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए इस माह अच्छा मुनाफा होगा बकाया पैसा का वसूली होगा.शनि दशम भाव में बैठे है गुरु की दृष्टी पंचम भाव तथा सातवे भाव पर है छोटे तथा बड़े व्यापारी दोनों के लिए उत्तम माह रहेगा.जो लोग साझे में व्यापार कर रहे है उनको लाभ होगा यदि व्यापार का विस्तार का प्लान किए है उसमे आपको सफलता मिलेगा.बाजार में आप व्योहार बनाकर रखें. नौकरी करने वाले इस माह शनि स्वगृही होकर बैठे है नौकरी बढ़िया चलेगा. कार्य क्षेत्र में मन लगेगा. कार्य क्षेत्र में आपका परफोर्मेस ठीक रहने के कारण अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे. पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियो को इस माह अच्छा लाभ मिलेगा पढाई में ध्यान रहेगा.आप ऐसे क्षेत्र को चुने जो आपके लिए भविष्य के लिए फलदाई रहेगा किसी का छवि नुकसान नहीं हो और आपका कार्य ठीक तरीके समाप्त हो. जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है सहपाठी सहयोग नहीं करेंगे. आप अपने मेहनत से शिक्षा में आगे बढ़ेंगे .उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले कुछ विशेष परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा .करियर में आप सफल रहेंगे छठे भाव में सूर्य तथा दशम भाव में शनि होने के कारण करियर मे खूब उन्नति करेंगे. आपके कार्य को लोग प्रशंसा करेंगे.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन नवंबर का महिना आपके लिए साधारण तौर पर रहने वाला है पंचम भाव पर गुरु की दृष्टी होने के कारण प्रेम जीवन में तनाव बनेगा आप दोनों के रिश्ते में असमंजश की स्थिति बन जाएगी.प्रेमी के साथ बात -चित करते समय सावधानी बरते,जो लोग प्रेम विवाह की योजना बनाएं है थोडा दिन इंतजार करें .वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा इसलिए परिवार में बात चित करते समय ध्यान दें.

स्वास्थ्य

वृष राशि वाले को इस माह स्वास्थ्य ठीक रहेगा 15 नवंबर तक सूर्य छठे भाव में रहेंगे स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा इस माह आपको पैर में दर्द ,तथा एलर्जी की समस्या बन सकता है. 15 नवंबर के बाद स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ खान -पान पर ध्यान दें .

लकी नंबर : 6
लकी कलर : सफेद

उपाय

प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करें .विष्णुसहस्त्र नाम का पाठ करें .
शुक्रवार को लक्ष्मी जी का पूजन करें .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें