इन लोगों के लिए बेहद शुभ है हीरा पहनना, हर जगह मिलती है सफलता

हीरा कुछ राशियों के जातकों को बहुत लाभ पहुंचाता है और कुछ के लिए हानिकारक होता है. आइए जानते हैं कि किस राशि के जातकों को हीरा धारण करने से सबसे अधिक लाभ मिलता है.

By Bimla Kumari | December 7, 2022 11:40 AM
an image

हीरा रत्न विज्ञान में सबसे अच्छे रत्नों में से एक माना जाता है. हर किसी के मन में हीरा धारण करने की लालसा होती है. ज्योतिष शास्त्र में भी हीरा को सुख-समृद्धि और धन देने वाला बताया गया है, लेकिन रत्नों के राजा हीरा को धारण करना हमेशा थोड़ा संदिग्ध होता है क्योंकि यह हर राशि के अनुरूप नहीं होता है.

ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है और शुक्र सुख, धन और विलासिता के लिए जिम्मेदार है. ऐसे में शुक्र ग्रह को मजबूत करने वाला हीरा धारण करना सभी के लिए लाभदायक नहीं होता है. हीरा कुछ राशियों के जातकों को बहुत लाभ पहुंचाता है और कुछ के लिए हानिकारक होता है. आइए जानते हैं कि किस राशि के जातकों को हीरा धारण करने से सबसे अधिक लाभ मिलता है.

वृषभ

वृष राशि वालों को हीरा धारण करना चाहिए. इस राशि के लिए हीरा सबसे शुभ होता है. इस राशि के जातकों को हीरा धारण करने से बहुत लाभ मिलता है.

Also Read: Career Rashifal: सप्ताहिक करियर राशिफल, जानें मेष, वृष समेत अन्य राशिफल का कैसा रहेगा करियर लाइफ
मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए हीरा इसलिए भी शुभ है क्योंकि इस राशि के पांचवें और 12वें भाव में शुक्र विराजमान है. मिथुन राशि के जातक हीरा धारण करें तो उनकी बुद्धि तेज होती है.

कैंसर

शुक्र कर्क राशि में चौथे और 11वें भाव का स्वामी है और इस भाव में शुक्र की महादशा होने पर ही इस राशि के जातकों को हीरा धारण करना चाहिए. इसके अलावा इन लोगों को हीरा नहीं पहनना चाहिए.

Also Read: साल 2023 इन 3 राशियों के लिए है बेहद लकी, जानें कौन है वो भाग्यशाली राशि
कन्या

कन्या राशि में शुक्र दूसरे और नवें भाव का स्वामी होता है. ऐसे लोगों को हीरा धारण करते समय कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. यदि ये लोग हीरा धारण करें तो इनकी राशि में बैठा शुक्र बलवान होगा और शुभ फल देगा.

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए हीरा अत्यंत लाभकारी होता है, क्योंकि तुला राशि में शुक्र को लग्न का स्वामी अर्थात प्रथम स्थान कहा जाता है. ऐसे लोग जीवन भर हीरा धारण कर सकते हैं, उन्हें हमेशा हीरों का आशीर्वाद प्राप्त रहेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए हीरा लाभदायक होता है, क्योंकि यहां शुक्र को पंचम और दशम भाव का स्वामी कहा गया है. यदि ये लोग हीरा धारण करें तो जीवन की अनेक कठिनाइयों में लाभ होता है.

Also Read: Diamond: इन 5 राशियों के लिए शुभ नहीं है हीरा, देखें क्या आपकी राशि भी तो शामिल नहीं
कुंभ राशि

कुंभ राशि में शुक्र चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी के रूप में विराजमान है इसलिए इस राशि के जातकों के लिए यह बहुत ही शुभ है. शुक्र की महादशा होने पर ऐसे लोगों को हीरा धारण करना चाहिए. इससे भाग्य मजबूत होगा और आप धनवान बनेंगे.

(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)

Exit mobile version