15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trigrahi Yog 2023 in Tula Rashi: तुला राशि में बन रहा है त्रिग्रही योग, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या असर

Trigrahi Yog 2023 in Tula Rashi: ग्रहों का राशि परिर्वतन तो एक अवधि के अंतर्गत होते रहता है.लेकिन एक राशि में में तीन ग्रह बैठ जाये उसे त्रिग्रही योग कहते है इसका प्रभाव शुभ ग्रह के साथ हो तब व्यक्ति के जीवन में बहुत ही प्रभावकारी रहता है.

Trigrahi Yog 2023 in Tula Rashi तुला राशि के लिए बहुत बेहतर योग बन रहा है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य के संक्रांति होने के बाद तुलार राशि में पहले से मंगल के साथ केतु बैठे हुए है.ग्रहों का राशि परिर्वतन तो एक अवधि के अंतर्गत होते रहता है.लेकिन एक राशि में में तीन ग्रह बैठ जाये उसे त्रिग्रही योग कहते है इसका प्रभाव शुभ ग्रह के साथ हो तब व्यक्ति के जीवन में बहुत ही प्रभावकारी रहता है.यही अगर अशुभ के साथ बैठे हैं इसके प्रभाव राजनितिक क्षेत्र में काम कर रहे है या उच्य अधिकारी है उनके लिए कष्टकारी होता है .मंगल केतु सूर्य के कारण विवाहिक जीवन पर इसका असर पड़ेगा.18 अक्तुबतर 2023 को तुला राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. आइए जानते है त्रिग्रही योग से किन राशि वाले को ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.


मिथुन

आपके लिए यह योग बहुत ही फलदायी है.प्रेम सम्बंध बेहतर होगा.शिक्षा में उन्नति होगी,संतान के उन्नति का योग है .जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा.

कर्क

माता के स्वास्थ्य ठीक रहेगा वाहन का सुख मिलेगा. प्रेम सम्बन्ध के लिए बेहतर रहने वाला है .संतान प्राप्ति के योग बन रहे है. स्थाई सम्पति का लाभ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.

सिंह

यह गोचर बहुत ही लाभकारी रहेगा.करियर के लिए बेहतर लाभ देगा .कार्य के दौरान आपके सहकर्मी आपको सहयोग करेगे.आपके अधिकारी आपसे प्रस्सन रहेगे .परिवार में शांति बना रहेगा.

तुला

यह अवधि आपके दैनिक जीवन में कुछ नया अवसर मिलने वाला है ,आपके आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा.पूरा बकाया पैसा वापस मिलेगा .जो लोग उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए समय बेहतर रहेगा.

धनु

आपके मेहनत से सभी कार्य पूर्ण होंगे .धार्मिक यात्रा बनेगा .आर्थिक स्थिति के लिए यह योग बेहतर रहने वाला है .आप समय का उपयोग करे .

कुम्भ

आपको कार्य के दौरान कई तरह के अवसर मिलेगा.प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी कर रहे है आप सफल होंगे साथ ही उच्च पद की प्राप्ति होगी .समाज में मान सम्मान बना रहेगा.

मीन

यह अवधि पारिवारिक जीवन के लिए बेहतर रहने वाला है .भाई बहन का सहयोग मिलेगा .नए वाहन या भवन का लाभ मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें