23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Libra Horoscope 2023: तुला राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, जानें वार्षिक राशिफल

Libra Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें तुला राशि का वार्षिक राशिफल.

Libra Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. नया साल 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा. नव वर्ष 2023 राशिफल (Rashifal 2023) आपके साथ क्या क्या होने वाला है? आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें तुला राशि का वार्षिक राशिफल.

तुला वार्षिक राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023)

वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार तुला राशि वालों के लिए यह साल चुनौतियों से भरा हुआ रह सकता है. आपके जीवन साथी से मनमुटाव या खराब सेहत के कारण आपको चिंता हो सकती है. पंचम भाव में शनि के गोचर के कारण आपका जीवन तो ठीक रहेगा, लेकिन सप्तम भाव में राहु के होने से आपके वैवाहिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव हो सकते हैं ध्यान रखें.

तुला पारिवारिक राशिफल 2023

तुला पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शुरुआत में कुछ तनाव लेकर आएगा. लेकिन उसके बाद जब शनि महाराज का गोचर पंचम भाव में हो जाएगा तो चुनौतियों में कमी आएगी. बृहस्पति महाराज की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर होने से कुटुंब के लोगों के बीच प्रेम और प्रगाढ़ता बनी रहेगी. जो छोटी-मोटी समस्याएं या वाद-विवाद चल रहे थे, उनमें भी कमी आएगी. आप को विशेष रूप से मई से जुलाई के बीच सावधानी रखनी होगी. क्योंकि इस दौरान पारिवारिक जीवन में खास बदलाव देखने को मिलेगा. आपसी झगड़े,‌ कलह, आदि की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस दौरान आपके पिताजी की सेहत में भी बड़ी गिरावट आ सकती है. इसलिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधानी रखना भी आवश्यक होगा. आप अगस्त से अक्टूबर के बीच जरूरी पारिवारिक खर्चे भी करेंगे और घर की जरूरतों और जिम्मेदारियों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा. जिससे आपकी घर के प्रति जवाबदेही बनी रहेगी. हालांकि इसका आपको अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा और परिवार वालों की नजर में आप का सम्मान बढ़ेगा. वह आप को महत्व देंगे. वर्ष की शुरुआत में भाई बहनों से तनाव हो सकता है लेकिन मई से स्थितियां अच्छी होंगी और उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा.

तुला करियर राशिफल 2023

वैदिक ज्योतिष पर आधारित तुला 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष तुला राशि के जातकों को वर्ष की शुरुआत में आत्ममंथन की आवश्यकता पड़ेगी. आपको यह समझना होगा कि आप किन-किन क्षेत्रों में कमजोर महसूस कर रहे हैं, उन क्षेत्रों को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे. कुछ नए स्किल भी सीख सकते हैं. करियर में शुरुआत में ही कोई बदलाव आ सकता है, और जैसे ही शनि महाराज राशि परिवर्तन करके पंचम भाव में जाएंगे, यह आपके नौकरी में बदलाव लेकर आ सकते हैं. यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान आपको नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. आपकी नौकरी जा सकती है और उसके बाद आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. यदि आप सरकारी सेवा में हैं तो इस दौरान आपका किसी बढ़िया और अच्छी जगह स्थानांतरण भी हो सकता है, जहां आपकी तनख्वाह भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी. यह बदलाव आप के भले में ही होगा. अक्टूबर – नवंबर – दिसंबर के महीने उतार-चढ़ाव लेकर आ सकते हैं. अपनी तरफ से सही निर्णय लेकर ही आप इन परेशानियों से बच पाएंगे.

तुला शिक्षा राशिफल 2023

तुला शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए बहुत मेहनत से भरा समय रहने वाला है. शनि महाराज आप की कड़ी परीक्षा लेंगे और आप को कड़ी चुनौती भी देंगे. यदि आप अपनी तरफ से आलस का पीछा नहीं छोड़ेंगे. आपको पढ़ाई में पिछड़ने से कोई भी नहीं रोक पाएगा. शनिदेव यह शिक्षा देते हैं कि आपको अनुशासित होकर एक अच्छा टाइम टेबल बनाना चाहिए. उसका पालन करते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करते रहना चाहिए. आपकी एकाग्रता बार-बार भंग होगी क्योंकि आप का मन पढ़ाई में कम लगेगा. लेकिन आपको यही कोशिश करनी होगी कि वह वापस लौट कर आए क्योंकि आपकी एकाग्रता आपके लिए बहुत जरूरी होगी. हालांकि वर्ष के मध्य में अप्रैल से स्थितियां सुधरनी शुरू होंगी और तब आपका मन धीरे-धीरे पढ़ाई की ओर झुकने लगेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस वर्ष अच्छी सफलता मिल सकती है. अपनी ओर से पूरी कोशिश जारी रखें. फरवरी से अप्रैल और उसके बाद अगस्त से अक्टूबर के बीच आपको अच्छी सफलता के योग बनेंगे. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी लेकिन जनवरी – फरवरी और अप्रैल के महीनों में थोड़ा सा सतर्क रहना होगा. इसके बाद नवंबर और दिसंबर के महीने भी कुछ चुनौतियां प्रस्तुत कर सकते हैं. इसलिए अपनी पढ़ाई से विमुख ना हों और पूरा ध्यान दें. बाहर जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो उसके लिए जुलाई से अक्टूबर के बीच का समय उत्तम रहेगा. इस दौरान किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे और आप बाहर जाकर पढ़ने में कामयाब हो सकते हैं.

तुला प्रेम राशिफल 2023

तुला प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में तुला राशि के लोग प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी लेकिन आपके प्यार की परीक्षा भी होगी. वर्ष की शुरुआत में शनि और शुक्र आप के चौथे भाव में होंगे लेकिन 17 जनवरी को शनि आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे और शुक्र भी 22 जनवरी को पंचम भाव में आ जाएंगे. इस दौरान आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. इसके बाद शुक्र का गोचर अन्य राशियों में होता हुआ आपको अच्छे और बुरे प्रभाव प्रदान करेगा. लेकिन शनि के पंचम भाव में बने रहने से आपको अपने रिश्ते में वफादारी रखनी होगी, नहीं तो आपका रिश्ता बहुत बुरी स्थिति में आ सकता है. 22 अप्रैल को बृहस्पति के सप्तम भाव में जाने से आपके प्रेम विवाह के योग भी बन सकते हैं. यह वर्ष आपका विवाह करा सकता है. तुला राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023) के अनुसार जनवरी-फरवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर तथा दिसंबर के महीने प्रेम संबंधों में मजबूती लेकर आएंगे. एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा. आपका प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता खुशियों से महक उठेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें