12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day 2024 Rashifal: इस वैलेंटाइन्स डे इन राशियों पर बरसेगा प्यार,जानें मेष से लेकर मीन राशि का राशिफल

Valentine Day 2024 Rashifal: 14 फरवरी का दिन प्यार करने वालों का दिन है. इस दिन सभी के जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपके लिए कैसा रहेगा यह महीना और किसको मिल सकता है प्यार, यहां विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से वैलेंटाइन्स डे स्पेशल राशिफल

Valentine Day 2024 Rashifal

मेष

इस समय पर्सनर्सल लाइफ लव लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरी न भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रसंग का विवाह बंधबं में बंधने का योग बनेगा. पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें.प्रेम प्रसंगसं में गलतफहमियां दूर होंगी. कुछ लोगों को नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना. आपका मेष,सिंह,धनु राशि वालों के साथ सर्वश्रेष्ठ संबंधबन पड़ताहै. मिथुन ,तुला एवं कुंभ रा शि वा लों के सहयो ग और प्रेम की परिपूर्णता के कारण श्रेष्ठ संबंधबन पड़ता है.इस राशिवालों के सा थ आपका रो मां स चल रहा है तो बहुत अच्छा संबंध बनेगा.अगर इस राशिवालों के साथ पहले से विवाहित हैं तो आपके फैमिली लाइफ में उलझने दूर होगी. रिश्तेदारों, मेहमानों का आगमन होगा आपके मेहनत व प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण काम सम्पन्न होंगे.कई महत्वपूर्ण पूर्ण समाचार मिलेंगे.दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.

वृष

इस समय पर्सनल लाइफ लवलाइफ में रो मां स के लि ए समय बढियां है.अपने पार्टनर के साथ पार्टी ,थिएटर,सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने की योग है.आपका कर्क,वृश्चिक एवं मीन राशि से उत्कृष्ट प्रेम सम्बन्ध रहता है. मेष,सिं हसिं एवं धनु राशिवालों में खूब पटती है.कन्या एवं मकर राशिवालों से सामान्य सम्बन्ध रहता है.अगर इन राशिवालों के साथ पहले से ही विवाहित हैं तो आपका वैवाहिक जीवन तथा प्रेम सम्बन्ध सुखद रहेगा .

मिथुन

पर्सनल लाइफ में लव के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंसं धोंबं धों में प्रगाढता आएगी .यदि आप नवविवाहित हैं तो पति -पत्नी के आपसी संबंसं धोंबं धों में ता लमेल बना रहेगा. लाइफ एंजॉय करें.मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा .कुछ लोगों के प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंधने का योग है.आपका मेष,सिंह एवं धनु राशि से उत्कृष्ट प्रेम सम्बन्ध एवं वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि भी लव लाइफ के लिए अनुकूल रहती है.अगर इन रा शि वा लों के सा थ पहले से विवाहित हैं तो इस समय फैमि ली ला इफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. भूमि, भवन,वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है.कि सी नये सदस्य के आगमन से परिवा र में हर्षउल्ला स का वातावरण,किसी समारोह,पार्टी आदि में शरीक होंगे. घर के बड़े-बुजुर्गो के प्यार व आशीर्वाद मिलेगा धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी .

कर्क

पर्सनल लाइफ—इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में प्यार,रोमांस का समय है.आप अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं.प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा ,इस समय कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा .आपके लिए वृष ,कन्या एवं मकर राशियां सहयोगी बन पड़ती है. मिथुन ,तुला एवं कुंभ राशि से खुब निर्वाह होता है.वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से सामान्य प्रेम सम्बन्ध रहता है.अगर इन राशिवालों के साथ आप पहले से विवाहित हैं तो इस समय आपके फैमिली लाइफ उत्सा हवर्धकर्ध रहेगा .स्वजन-परि जनों के सा थ मधुरधु संबंध होंगे.घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. घर में मेहमा न आएंगें. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

सिंह

पर्सनल लाइफ- लवलाइफ के लिए समय विशेष अनुकूल नहीं है. मानसि क तनाव की स्थिति रहेगी. विपरीत लिंगी की ओर आकर्षण एवं बेवात प्रत्येक से बात करने के कारण आपके प्रेमिका से विवाद हो सकता है.शंकालु प्रवृत्ति के कारण प्रेम के क्षेत्र में असफल भी हो सकते हैं.आपका मिथुन,तुला एवं कुंभ रा शि के सा थ श्रेष्ठ प्रेम सम्बन्ध बनता है.वृष ,कन्या एवं मकर राशि वालों के साथ रोमांस के क्षेत्र में अच्छा निर्वाह होता है. अगर इन राशि वालों के साथ पहले से विवाहित हैं तो इस समय विवाहेत्तर या अवैध सम्पर्क से दूर रहें अन्यथा इसका सीधा असर आपके पा रिवारिक जीवन,व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा.आपको अपमान सहना पड़ेगा.अपना दायित्व ठीक से नहीं निभापाएंगे जिससे आपको टेंशन होगा.

कन्या

लवलाइफ के लिए समय बढ़िया है.आप अपने पार्टनर के सा थ क्वालिटी टाइम बिताएंगे.आपका अधिकांश समय ई मेल,इंटरनेट चैटिंग व मोबाइल फोन पर व्यर्थ वार्तालाप में ही जाएगा. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा .आपका कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशिवालों से मधुर प्रेम संबंसं धबं रहता है.मेष,सिं हसिं और धनु रा शि वा लों से भी अच्छी निभती है.अगर इन राशिवालों के सा थ पहले से ही विवाहित हैं दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग,खुशी के समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ जायेगा .शत्रुओं पर विजय मिलेगा.मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नया मकान,वाहन का सुख मिलेगा.धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

तुला

पर्सनललाइफ-यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो उसमें आपको संयम का ध्यान रखें.यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे तो समय आपका सा थ देगा .कहीं बाहर घूमने का प्रोगाम बनेगा .कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.आपका मेष,सिंह एवं धनु राशिवालों से उत्कृष्ट और प्रगाढ़ प्रेम संबंध बन पड़ता है.कर्क,वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से अच्छी निभती है.अगर इन राशिवालों से पहले से विवाहित हैं तो इस समय आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा .

वृश्चिक

पर्सनर्सल लाइफ- पिछले कुछ दिनों से लव ला इफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. आपका वृष कन्या एवं मकर राशि वालों के संग अच्छा निर्वाह होता है, मिथुन,तुला एवं कुंब राशि के संगसं भी मधुरधु संबंसं धबं रहते हैं.यदि इन राशियों से पहले से ही विवाहित हैं तो इस समय आपको पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. फैमिली के जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छी तरह से कर पायेगें.आपके योजना तथा कार्यकुशलता परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेगें. आप सभी तरह के संबंधों पर ध्यान देंगे.संतान पक्ष से सुखद महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

धनु

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियां है.इंटरनेट,फेसबुक व मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी. जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग विवाह में परिणत होने की संभासं भावना है.अविवाहित हैं तो विवाह होने की संयोग बनेगा. आपका मिथुन,तुला एवं कुंभ राशिवालों से अच्छा प्रेम सम्बन्ध बन पड़ता है.वृष,कन्या एवं मकर वालों से अच्छी निभती है.इन राशि से पहले से विवाहित हैं तो इस समय आपके परिवार में सुख-शां ति का वातावरण रहेगा. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. फैमिली में किसी नये सदस्य का आगमन हो सकता है.

मकर

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में आपसी सम्पर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने की योग है. जिससे मन में शांति का अनुभव करेंगे. नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा.कुछ लो गों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह होने की प्रबल संभावना. आपका कर्क,वृश्चिक एवं मीन राशिवालों से श्रेष्ठ संबंध बनता है.मेष,सिंह,धनु राशि से अच्छी निभती है.इन राशियों से पहले से विवाहित हैं तो इस समय आपको फैमिली लाइफ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.बुजुर्गों,माता -पिता का आशीर्वाद,स्नेह प्राप्त होगा. स्वजन-प्रियजनों के साथ संबंध अच्छा होगा. जीवनसा थी से संबंध मधुर होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

कुंभ

लवलाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा. प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है. प्रेमिक-प्रेमिका के बीच विशेष अंतगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते है.उन लोगों को सफलता मिलेगी .आपके मेष,सिं हसिं ,धनु से अच्छे प्रेम संबंसं धबं रहते हैं.कर्क,वृश्चिक,मीन से अच्छी निभती है.इन राशि यों से पहले से विवाहित हैं तो आप सपरिवार आमोद-प्रमोद,भ्रमण-मनोरंजन का साधन बनेगा दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेगें.भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी. मनोकामना पूरी होगी. समय खुशी खुशी से व्यतीत होगा.

मीन

पर्सनल लाइफ-रोमांस में सफलता मिलेगी.इंटरनेट,मोबाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर पहले से ही प्रेम संबंसं धबं चल रहा है तो विवाह परिणत होने की संभावना है.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.आपका वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर एवं कुंभ राशि से प्रेम वैवाहिक जीवन सदा सुख सुमय एवं सफल होता है.यदि इन राशियों से पहले से विवाहित हैं तो इस समय आप फैमिली जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में समर्थ होंगे.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. रिश्तेदाते दारों से अच्छे संबंसं धबं बनेगा. धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे.बड़े-बुजुर्गों का आर्शीर्वाद मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें