12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक कन्या राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ

Virgo yearly Horoscope: कन्या राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कन्या राशि का वार्षिक राशिफल.

कन्या राशि

इस वर्ष 2023 में ग्रहों की स्थिति आपको बौद्धिक विकास और विस्तार देगा. सामान्य तौर पर शांत वातावरण आपके आर्थिक, पारिवारिक एवं करियर में विशेष उन्नति होगी.दूसरों की मदद करने में जरा भी संकोच न करें. इस वर्ष भाग्योदय होगा.बांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. आपकी राशि कन्या कालचक्र की छठी राशि है. यह राशि पृथ्वी तत्व, सत्वगुण, द्विस्वभाव एवं बुध ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चिह्न कन्या है जो यथार्थ कार्य से सम्बन्धित है.

ज्योतिषात्मक परिचय

कन्या राशि को राशि चक्र में 151 से 180 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. इस राशि में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के 3 चरण (टो, पा, पी) हस्त नक्षत्र के 4 चरण (पू, ष, ण, ठ) एवं चित्रा के 2 चरण (पे,पो) से मिलकर बनी है. इस राशि में 15 अंश तक बुध उच्च और 27 अंश तक शुक्र नीच का होता है. बुध इसमें 16 से 20 अंश तक मूल त्रिकोण एवं 21 से 30 अंश तक स्वराशि का होता है. राहु ग्रह भी इसमें स्वराशि का होता है.भारतीय मतानुसार 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर सूर्य कन्या राशि में रहता है.सूर्य मत से राशि निर्धारम करने वाले इस अवधि में जन्म लेनेवाले जातक को कन्या राशि मानते हैं.

आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व

आप पुरूष हैं तो

आप स्वभाव से मधुर एवं व्यवहार कुशल होते हैं. आप बुद्धिमान, चतुर तथा विपत्तियों में साफ बच निकलते हैं. आप शंकालु स्वभाव एवं विश्वास की कमी के कारण कई परेशानियाँ उठाते हैं. आपका स्वभाव स्पष्ट न होकर रहस्यमयी होता है. आप अपना जीवन को व्यवहारिकता में जीना चाहते हैं.

आप स्त्री हैं तो

आप अच्छी मित्र, अच्छी पत्नी एवं अच्छी माता सिद्ध होती हैं. आप विनयशील, व्यवहार कुशल, सादे स्वभाव की एवं सभी प्रकार का सुख एवं सौभाग्य प्राप्त करती हैं. जीवन में सन्तुलन और एक व्यवस्था बनाये रखती हैं. घर-बाहर सर्वत्र सम्मानित होती है. आपका न कोई शत्रु है और न कोई मित्र. शंकालु एवं अविश्वासी प्रवृत्ति के कारण परेशान रहती है.

आप में गुण हैं

1. बहुमुखी प्रतिभा एवं सर्वगुण सम्पन्नता के कारण हर क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट

स्थान बना लेते हैं.

2. आप बातों-बातों में दूसरे को अपना बना लेते हैं.

3. आप विपत्तियों में घबराते नहीं हैं.बुद्धिचातुर्य के बल पर स्वयं को बचा लेते हैं.

4. पारिवारिक एवं सांसारिक कार्यों में विशेष रूचि रखते हैं.

5. परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल लेने में सक्षम हैं.

आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष

आपका भाग्योदय 25वें वर्ष में होगा.आपके उम्र के 22,25,33,42,48,54वें वर्ष में विशेष परिवर्तन, उन्नति एवं भाग्योदय हो सकता है. उम्र के 32 से 36 वर्ष के मध्य विशेष उन्नति करेंगे. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयावधियाँ विशेष उन्नति कारक है

  • 14 फरवरी से 13 मार्च तक का समय.

  • 15 जून से 15 जुलाई तक का समय.

  • 16 जुलाई से 16 अगस्त तक का समय.

  • 14 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक का समय.

करियर

अपने करियर में इस साल आप नए अवसरों के साथ आगे बढ़ सकते हैं. कारोबार या नौकरी में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अप्रैल से जून तक समय उपयुक्त है. अपनी योजनाओं को सही दिशा देने में सफल होंगे. शिक्षा, नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से यह वर्ष 2023 सामान्य से कुछ उत्तम ही रहेगा. जितना श्रम आप करेंगे,वैसा ही परिणाम आपको मिलेगा.

आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन

प्रेम व रोमांस की दृष्टि से वर्ष का पूर्वाद्ध विशेष रूप से अनुकूल है. अपने से बहुत अधिक उम्र वाले के साथ भी रोमांस हो सकता है.प्लटोनिक लव भी आपके मन मस्तिष्क पर सवार हो सकता है. अविवाहित युवक-युवतियों का मनचाहा विवाह कर सकेंगे. आपका वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा.आप में प्रेम के साथ उत्तरदायित्व की भावना रहती है. आप अपने जीवन साथी को प्रसन्न करने में प्रसन्नता का अनुभव करते हैं. आपका कर्क,वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से मधुर संबंध रहता है. मेष, सिंह और धनु राशि वालों से भी अच्छी निभती है. मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से विरोध रहता है.

आपका रोजी- रोजगार- व्यवसाय

आप इंजीनियर, मनोवैज्ञानिक, लेखक, सम्पादक, गणितज्ञ, औषधिवेत्ता, पत्रकार, प्रकाशक, अध्यापक, कलाकार, कारीगर, पेन्टर, कम्पोजीटर, नेता, संगठन कर्त्ता, वकील, वैद्य, पर्यटन विभाग, कपड़ा व्यवसाय, डॉक्टर आदि कार्य करके धन अर्जित कर सुख-समृद्धि का जीवन-यापन कर सकते हैं.

हेल्थ

2023 के पूरे वर्ष सामान्य रूप से सेहत अनुकूल रहेगा. एक दो दिन के सर्दी- जुकाम या वाइरस फीवर से ग्रस्त हो सकते हैं. कन्या राशि के महिलाओं को इस वर्ष के मध्य में दुर्घटना से बचाव जरूरी है.खासतौर रसोईघर और स्नानगृह में पूर्ण सजग रहें. शारीरिक स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल न रखने पर त्वचा रोग हो सकता है.

फाइनेंस

इस साल आपकी आर्थिक स्थिति काफी संतुलित रहेगी. आय में वृद्धि होगी. आकस्मिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. वाहन की खरीदारी की संभावना. गृह निर्माण की दिशा में सफलता मिलेगी. व्यवसाय से जुड़े कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से लाभदायक रहेगा.

सफलता के लिए ध्यान दें

1. एस्ट्रो टिप्स

आपको अत्यधिक स्वार्थ से बचना चाहिए.निज लाभ के साथ-साथ दूसरों के लाभ को भी महत्व दें. उन्नति के अनेक अवसर मिलेंगे.आपके लिए बुधवार, रविवार एवं शुक्रवार शुभ दिन है. हरा, पीला रंग शुभ है. पॉकेट में हरा रूमाल रखें. बुधवार को श्री गणपति एवं श्रीलक्ष्मी-नारायण की उपासना सदैव लाभकारी है.

2. वास्तु टिप्स

आर्थिक स्थिति के बेहतर बनाने के लिए घर और ऑफिस में स्फटिक के श्रीयंत्र तथा वास्तुदोष निवारण यंत्र स्थापित करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें