9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक कुंभ राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ

Aquarius yearly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल.

कुंभ राशि

इस वर्ष 2023 में कुंभ राशि वाले जातकों को शुभ फल देने वाला है. शिक्षा और करियर के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी. कोई ऐसा निर्णायक कार्य आपके द्वारा सम्पन्न होगा, जिससे आपका मान- यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपकी राशि कुंभ काल-चक्र की ग्यारह राशि है. यह राशि वायु तत्व, रजोगुण, स्थिर स्वभाव एवं शनि ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चित्र घड़ा जो ज्ञान का परिचायक है.

ज्योतिषात्मक परिचय

कुंभ राशि को राशि चक्र में 301 से 330 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है.इस राशि में धनिष्ठा नक्षत्र के 2 चरण (गु,गे) शतभिषा नक्षत्र के 4 चरण (गो,सा,सी,सू) एवं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के 3 चरण (से,सो,दा) से मिलकर बनी है. इस राशि का स्वामी ग्रह शनि 21 से 30 अंश तक स्वराशि का एवं 1 से 20 अंश तक मूल त्रिकोण में रहता है. इसमें कोई ग्रह न उच्च का होता है और न नीच का होता है. भारतीय पंचांग के अनुसार 14 फरवरी से 13 मार्च तक सूर्य कुंभ राशि में रहती है. सूर्यमत से राशि निर्धारण करने वाले इस अवधि में उत्पन्न व्यक्ति की राशि कुंभ मानते हैं.

आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व

आप पुरूष हैं तो

आप गम्भीर,उदार एवं दृढ़ स्वभाव के होते हैं. आप अपना लक्ष्य किसी भी कीमत पर हासिल करते हैं. आप सदैव कुछ नया करने में व्यस्त रहते हैं.आप निराश नहीं होते. आपमें नेतृत्व का गुण है, इसीलिए समाज आपके कार्यों की प्रंशसा करता है. आप अपने सगे-सम्बन्धियों को खुश करने का प्रयास करते हैं.

आप स्त्री हैं तो

आप शान्त, गम्भीर, साहसी एवं धैर्यवान होती हैं. आप स्वभाव की सरल और मुँहफट होती हैं.अपने उत्तरदायित्व को पूर्णतः समझती है. आपको छिछोरेपन एवं व्यर्थ के हंसी-मजाक असह्य हैं. आप उदार हृदयी तथा ईश्वर पर पूर्ण आस्था रखती हैं. प्रेम के क्षेत्र में असफल एवं अपने व्यवहार से दुःखी होती हैं.

आप में गुण है

1. आप एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.

2. आप अपने उत्तरदायित्व को पूर्णतः निभाते हैं.

3. आप जरूरत से ज्यादा सोचते हैं.

4. आपको कलात्मकता पसन्द है,इसीलिए किसी का छिछोरापन पसन्द नहीं करते.

5. न स्वयं को समझने का अवसर देते हैं और न दूसरे को समझने का प्रयास करते हैं.रहस्यमयी आवरण ओढ़े रहते हैं.

आपके जीवन का महत्वपूर्ण वर्ष

आपका भाग्योदय 25वें वर्ष में हुआ होगा या होगा. आपके लिए 25,33,42वाँ वर्ष शुभ, विशेष परिवर्तन, एवं भाग्यवर्धक होता है. आप उम्र के 33वें वर्ष से उन्नति की तीव्र-गति से अग्रसर होंगे. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयावधियाँ विशेष उन्नतिकारक है

  • 15 दिसम्बर से 13 जनवरी तक का समय-

  • 13 अप्रैल से 12 मई तक का समय-

  • 16 जुलाई से 16 अगस्त तक का समय.

  • 14 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक का समय.

आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन

इस वर्ष 2023 में आपके जीवन में प्यार स्थिर रूप से बना रहेगा. विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह साल के अंत तक हो जाने की प्रबल संभावना है.आपकी लव लाइफ शांत रहेगा. आपका प्रेम कल्पना प्रधान होता है.आप अपने प्रेम पात्र से शरीर की अपेक्षा मानसिक धरातल पर सम्पर्क बनाए रखना चाहते हैं. विवाह आपके लिए एक समस्या है क्योंकि प्रत्येक समय आप नवीनता की तलाश में रहते हैं. आपका प्रेम एकान्तमयी एवं गृहस्थ जीवन असुविधामयी होता है. आपका मेष, सिंह एवं धनु राशि वालों से अच्छे प्रेम संबंध रहते हैं. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से अच्छी निभती है. वृष, कन्या एवं मकर राशि वालों से विरोध बना रहता है.

आपका शिक्षा-करियर-व्यवसाय

शिक्षा, करियर, नौकरी और व्यवसाय की दृष्टिकोण से 2023 का वर्ष सामान्य रहेगा. उच्चशिक्षा, तकनीकी और कम्प्यूटर के जुड़े लोग अधिक सफल होंगे.आपका व्यवसायिक आकांक्षांए कठिन-परिश्रम से पूरा हो सकता है.आप तकनीकी,दिमागी और रहस्यमयी कार्यों में विशेष सफल हो सकते हैं. आप अनुसन्धानकर्ता, लेखक, पत्रकार, राजनीतिज्ञ, नेता, कलाकार, संगीत कार, इंसपेक्टर, जासूस, ठेकेदारी, मशीनरी सम्बन्धी कार्य, लघु उद्योग, इंजीनियर, कम्प्यूटर, वास्तुकला, प्रिटिंग प्रेस, कोयला, खनिज तेल, मनोवैज्ञानिक, फोटोग्राफी आदि में किसी भी कार्यों को चयन करके इस वर्ष 2023 में विशेष सफल हो सकते हैं.

फाईनेंस

आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष 2023 सामान्य से कुछ बेहतर है. जनवरी से मार्च तक माली हालत बेहतर रहेगा. मई और जून के महीने में कार्य क्षेत्र में बाधाएं रहेगी.व्यर्थ की परेशानी उठानी पड़ सकती है.यदि आप कला,अध्यापन या मीडिया में हैं, तो आकस्मिक लाभ जुलाई से नवम्बर तक होने की योग है. प्रतिभा दर्शाने और आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त समय है.

हेल्थ

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से 2023 का वर्ष संवेदनशील है. मौसमी बीमारियां आपको नाक में दम कर सकता है.जिन लोग विशेष कर डायबिटीज, हार्ट तथा किडनी की बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.

सफलता के लिए ध्यान दें

1. एस्ट्रो टिप्स

आपको अतिभावुकता,मानसिक अस्थरता एवं आलस्य से बचना चाहिए.कोई भी बात सोच-समझकर कहें. आपकी हानि का कारण आपका क्रोध एवं जल्दबाजी है. आपके लिए शनिवार, बुधवार एवं शुक्रवार शुभ दिन है. काला, हरा, सफेद रंग शुभ है. शनिवार का व्रत एवं श्रीबजरंगवली की उपासना सदैव लाभकारी है.पॉकेट में सफेद, हरा या काला रूमाल रखें.

2. वास्तु टिप्स

घर में संपन्नता व सफलता के लिए मुख्यद्वार के ठीक सामने ढाई फुट की ऊंचाई पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें. संतान की उन्नति के लिए घर के पूजा स्थान पर पारद शिवलिंग की स्थापना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें