वार्षिक मकर राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ
Capricorn yearly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का वार्षिक राशिफल.
मकर राशि
इस वर्ष 2023 में मकर राशि के जातक आप अपना रचनात्मकता और प्रतिभा केवल पर यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगी.जिससे मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में काफी वृद्धि और विकास होने की संभावना. आपका लोकप्रियता बढ़ेगी,आपका कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. आपकी राशि मकर काल-चक्र की दसवीं राशि है. यह राशि पृथ्वी त्तव, तमो गुण, चर स्वभाव एवं शनि ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चित्र आधा हिस्सा मृग शेष हिस्सा मछली का आकार है जोकि श्रम का परिचायक है.
ज्योतिषात्मक परिचय
मकर राशि को राशि चक्र में 271 से 300 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. इस राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के 3 चरण (थो,जा,जी) श्रवण नक्षत्र के 4 चरण (खी,खू,खे,खो) एवं धनिष्ठा के 2 चरण (गा,गी) से मिलकर बनी है. इस राशि का स्वामी शनि दीर्घ कद, पश्चिम दिशा में बली, मंगल 28 अंश तक उच्च और गुरू 5 अंश तक का नीच का होता है. मकर राशि केतु की मूल त्रिकोण की राशि है. 14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य मकर राशि में रहती है. सूर्य मत से राशि निर्धारण करने वाले इस अवधि में उत्पन्न व्यक्ति की राशि मकर मानते हैं.
आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व
आप पुरूष हैं तो
आप गम्भीर, उदासीन, परिश्रमी एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने वाले होते हैं. आपकी सफलता का मूल मत्र आपकी रचनात्मकता एवं दूरदर्शिता है. आप अपने सिद्धान्तों एवं बातों को सर्वोपरि मानते हैं, इसीलिए किसी के विश्वासी एवं आत्मीय नहीं बन पाते हैं. आप धैर्यवान, विचारवान एवं महत्वाकांक्षी होते हैं. गृहस्थ जीवन में प्रायः असंतुष्ट रहते हैं. आपके जीवन में अनेक बार उत्थान पतन आते हैं.
आप स्त्री हैं तो
आप दूरदर्शी, विचारशील एवं महत्वाकांक्षी होती हैं. प्रत्येक क्षेत्र में आगे रहना चाहती हैं. पुरूष को अपनी बातों से मूर्ख बनाने में चतुर होती हैं. आप में ईर्ष्या एवं प्रतिस्पर्धा की भावना सरवोपरि होती है. आप अपनी योजना के अनुसार जीवन जीना चाहती हैं.आप स्वच्छन्द प्रकृति की होती हैं,आपको स्वयं पर अंकुश सहन नहीं होता है. गृहस्थ जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ता है.
आप में गुण हैं
1. आपकी प्रकृति रहस्यवादी है,आपको समझ पाना सहज नहीं है.
2. आपमें दिखावे की आदत नहीं है.इसलिए लोग आपको कठोर समझते हैं जबकि आप सहानुभूति एवं प्रेममय व्यवहार के लिए तत्पर रहते हैं.
3. महत्वकांक्षी एवं उच्चाभिलाषी होने के कारण लगन एवं स्वयं के बलबूते पर
उच्च पद पा ही लेते हैं.
4. दूसरों के काम आना आपकी विशेषता है.
5. स्फूर्ति और एकाग्रता, मौलिक विचार, दूरदर्शिता आपकी शक्ति है.
आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष
आपका भाग्योदय 36वें वर्ष में होगा या हुआ होगा. आपके लिए 25,33 व 42वां वर्ष विशेष परिवर्तन एवं उन्नतिकारक होगा. आपके उम्र के 16 व 22वें वर्ष में अनायास परिवर्तन एवं बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयावधियां उन्नतिकारक है
-
14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय-
-
15 जून से 15 जुलाई तक का समय.
-
17 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक का समय.
-
14 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक का समय.
आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन
मकर राशि के जातकों के लिए 2023 प्रेम और रोमांस के तमाम अवसर लेकर उपस्थित होगा. मार्च-अप्रैल माह में आपका मन प्यार से सराबोर रहेगा. बहुत संभव है, तभी आप स्वयं अपने लिए भावी जीवन साथी का चुनाव भी कर सकते हैं. आपमें प्रेम की भावना प्रबल होती है. आपका प्रेम निर्मल तथा उच्च भावनाओं से प्रेरित होता है. प्रेम के मामले में अत्यधिक सावधानी बरतते हैं. फिर भी इस वर्ष प्रेम संबंधों में आपका मन ठगा हुआ महसूस हो सकता है. आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. आपका कर्क,वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से श्रेष्ठ संबंध बन पड़ता है. मेष, सिंह एवं धनु राशि वालों से भी अच्छी निभती है. वृष एवं कन्या राशि वालों से सामान्य संबंध रहता है. मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से कभी नहीं निभती है सदैव विरोध बना रहता है.
आपका करियर-रोजगार- व्यवसाय
शिक्षा, करियर, नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से यह वर्ष 2023 सोभाग्य का वर्ष रहेगा. आज का कार्य कल पर टालने से सफलता के अंतराल में व्यवधान आ सकता है. शिक्षित बेरोजगार लोगों को मार्च-अप्रैल तक नौकरी मिलने की प्रबल संभावना. प्रतियोगी परीक्षा में मनोनुकूल फल की प्राप्ति होगी.नौकरी करने वालों को ट्रांसफर के साथ पदोन्नति होने की संभावना. वैज्ञानिक, शोध संस्थान, गुप्तचर सेवा, पुरातत्व विभाग, राजनीति, नेता, मत्री, इंजीनियर, जासूस, पत्रकार, प्रेस(प्रिटिंग), धातु व्यवसाय, तेल. पैट्रोल, भूमि क्रय-विक्रय, पुलिस, खिलाड़ी, ठेकेदारी, स्पेयर पार्टस, डिस्टलरी, मशीनरी, लघु उद्योग, ठेकेदारी, महिला चिकित्सक, दार्शनिक, ठेकेदारी आदि कार्यों में से कोई कार्य चयन करने से धन और सफलता आपकी होगी.
फाइनेंस
इस वर्ष 2023 में आपका आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.नये व्यवसाय के अवसर अप्रत्याशित रूप से हाथ आयेंगे.आकस्मिक रूप से धन-सम्पत्ति प्राप्त होने की योग है. नये वाहन तथा प्रॉपर्टी तथा कोई मूल्यवान वस्तु हासिल कर सकेंगे.आर्थिक स्थिति सदृढ़ होगी.
सफलता के लिए ध्यान दें
1. एस्ट्रो टिप्स
आपकी राशि का स्वामी शनि है जोकि वायु तत्व प्रधान ग्रह है. आपको आलस्य, लालच, स्वार्थ, अत्यधिक वाचालता, आलोचना एवं अपव्यय से बचना चाहिए. न क्रोध करें और न कभी जल्दबाजी करें.किसी भी काम में लापरवाही सदैव हानिकारक है. आपके लिए शनिवार, बुधवार एवं शुक्रवार शुभ दिन है. काला, पीला एवं सफेद रंग शुभ है. पॉकेट में काला या सफेद रूमाल रखें. शनिवार का व्रत एवं मां काली की उपासना मनोकांक्षा पूर्ति के लिए सहायक है.
2. वास्तु टिप्स
अनिद्रा जैसी समस्या दूर भगाने लिए बेडरूम में लाफिंग बुद्धा रखें और दीवारों पर हल्के रंग लगवाएं. बच्चों की उन्नति के लिए घर के पूजा स्थान पर चांदी की थाला में स्फटिक के श्रीयंत्र रखें.