वार्षिक मीन राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ
Pisces yearly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का वार्षिक राशिफल.
मीन राशि
इस वर्ष 2023 में आप अपने खूबियों की वजह से काफी लोकप्रिय रहेंगे. साथ ही अधिक साहस व सक्रियता का प्रदर्शन कर पाएंगे. आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में काफी वृद्धि और विकास होने की संभावना. आपकी राशि मीन कालचक्र की बारहवीं राशि है. यह राशि जलतत्व, सत्त्वगुण, द्विस्वभाव एवं गुरू ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चित्र जल क्रीड़ा से व्यस्त दो मछलियां है जो कृपा, करूणा एवं मोक्ष की परिचायक है.
ज्योतिषात्मक परिचय
मीन राशि को राशि चक्र में 231 से 360 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. यह राशि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का 1 चरण (दी),उत्तराभाद्रपद के 4 चरण (दू,थ,झ,त्र) एवं रेवती नक्षत्र के 4 चरण (दे,दो,चा,ची) से मिलकर बनी है. इस राशि में बुध 15 अंश तक नीच एवं शुक्र 27 अंश तक उच्च का रहता है. गुरू इसमें स्वराशि का रहता है. केतु भी स्वराशि का रहता है. इसमें कोई भी ग्रह मूल त्रिकोण में नहीं होता है. भारतीय मतानुसार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहती है. सूर्य मत से राशि निर्धारण करने वाले इस अवधि में उत्पन्न जातक की राशि मीन मानते हैं.
आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व
आप पुरूष हैं तो
आप संकोची, परिश्रमी एवं ईमानदार हैं. आप अपने स्वजन, कुटुम्बियों से दूर रहने का प्रयास करते हैं. आप ईश्वर पर आस्था रखने वाले, परोपकारी और प्रेरक होते हैं.आपको राज्य से प्रतिष्ठा, स्त्रियों द्वारा सम्मान और समाज द्वारा पूजे जाते हैं. आप दूसरों के लिए प्रेरणा-स्त्रोत हैं और आपका लक्ष्य आत्मिक खोज एवं मोक्ष का रहता है.
आप स्त्री हैं तो
आप आदर्श पत्नी,आदर्श माँ एवं श्रेष्ठ मित्र साबित होती हैं. प्रत्येक कार्य को निपुणता से करना आपका स्वभाव है. आप अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मविश्लेषण की प्रवृत्ति एवं कर्मठता के बल पर सुखद जीवन व्यतीत करती हैं.आपमें अर्थ संचय की भावना प्रबल होती है. सीमा और मर्यादा के अन्दर अवसरानुकूल अपने विचार प्रकट करती है. संगीत प्रेमी,सदैव स्वतन्त्रता चाहनेवाली औ र परमार्थ के लिए जीती हैं.
आप में गुण हैं
1. समय का सदुपयोग करना जानते हैं.
2. बिना सोचे-समझे कोई कार्य नहीं करते.धैर्य आपकी उन्नति में सहायक है.
3. साहस और निडरता होते हुए भी अनुशासन नहीं तोड़ते.
4. आप प्रत्येक विषय को उसके गहन रूप में जानना चाहते हैं और इसी प्रयास में कुछ नया पा लेते हैं.
5. धर्म-कर्म में विशेष रूचि रखते हैं,परोपकारी, दूसरों की सेवा करने में तत्पर रहते हैं.
आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष
आपका भाग्योदय 16वें वर्ष में होगा या हुआ होगा. आपके लिए 16, 22, 24, 28वां वर्ष विशेष उन्नतिकारक एवं भाग्यवर्धक है. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित अवधियाँ उन्नतिकारक है
14 जनवरी से 13 फरवरी तक का समय.
13 मई से 14 जून तक का समय
17 अगस्त से 16 सितम्बर तक का समय.
15 दिसम्बर से 13 जनवरी तक का समय
आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन
आपको प्रेम रहित जीवन अधूरा लगता है. आप रोमांटिक, ओपोजिट सेक्स के प्रति भावुक तथा स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं. प्रेम एवं विवाह के विषय में पूर्णतः आदर्शवादी, व्यक्तिवादी हैं. इस वर्ष 2023 में मनोनुकूल विवाह होने की योग है.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, आपका कर्क, वृश्चिक, वृष, कन्या, मकर, मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से प्रेम वैवाहिक जीवन सदा सुखमय एवं सफल बन पड़ता है. मेष, सिंह एवं धनु राशि वालों से सदैव विरोध, प्रतिकूलता की स्थिति रहती है.
आपका शिक्षा-करियर-व्यवसाय
इस वर्ष 2023 में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ गतिरोध आने की संभावना है. अध्ययन-मनन में विशेष मनोयोग की आवश्यकता है. करियर की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम है. बोरोजगारों को नौकरी मिलेगी. नौकरी करने वाले प्रयास करें तो नौकरी में परिवर्तन के लिए सफलता मिलेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को उन्नति होगी. आप महत्वाकांक्षी, उच्च स्तर के कार्य करने वाले,शुद्ध विचार शक्ति से युक्त एवं सत्यवादी होते हैं. अध्यापक, शिक्षक, समाजसुधारक, लेखक, नेता, उपदेशक, कैमिकल, औषधि निर्माण एवं विक्रय, चिकित्सक, पुस्तक व्यवसायी, संचार विभाग, जल विभा, परिवहन विभाग, एकाउन्टेण्ट, संवाददाता, सम्पादक, पत्रकार, कलाकार, प्रकाशक आदि कार्यों में किसी एक को चयन कर आप इस वर्ष विशेष सफल रहेगें.
फाइनेंस
यह वर्ष 2023 आपके लिए आर्थिक स्थिति में सुधार का होगा. चल-अचल संपति में सुधार होगा. प्रॉपर्टी की खरीद सोच-समझकर करें. नौकरी करने वालों का पदोन्नति होने की संभावना. पैतृक सम्पत्ति का लाभ मिलेगा. आमदनी के स्रोत बढ़ेगें जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी.
हेल्थ
इस वर्ष 2023 में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.मानसिक प्रशन्नता बना रहेगा. मौसमी बीमारी तथा वायु-विकार से ग्रस्त हो सकते है. कुल मिलाकर यह साल स्वास्थ्य की दृष्टि से सकारात्मक रहेगा.
सफलता के लिए ध्यान दें
1. एस्ट्रो टिप्स
इस वर्ष 2023 में आपको मानसिक अस्थिरता,उतावलेपन एवं अति भावुकता से बचना चाहिए.सोच-समझकर,बिना सूक्ष्म विश्लेषण किए कोई निर्णय न लें. आपकी शंकालू प्रवृत्ति हानि का कारण बन सकता है. आपके लिए वृहस्पतिवार,रविवार,सोमवार एवं मंगलवार शुभ दिन है. पॉकेट में पीला रूमाल रखें. सफेद,पीला,लाल रंग शुभ है. गुरूवार का व्रत एवं मां दुर्गा की उपासना सदैव लाभकारी है.
2. वास्तु टिप्स
घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए स्फटिक के श्रीयंत्र पूजा स्थान पर स्थापना करें. रूद्राक्ष की माला धारण करें.
डॉ. एन.के.बेरा- 0651-3533922