Yearly Rashifal: धनु राशि वालों को साल 2024 होगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा आपका करियर-स्वास्थ्य और लव लाइफ

Yearly Rashifal 2024: साल 2024 को और भी यादगार बनाने के लिए ज्योतिष पर आधारित ग्रह-नक्षत्रों की चाल और स्थिति को देखते हुए वार्षिक राशिफल 2024 तैयार किया गया है. यहां आपके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे पारिवारिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के संबंधन में जानकारियां दी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 6, 2023 8:38 AM

Yearly Rashifal 2024: वार्षिक राशिफल 2024 के माध्यम से ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अधार पर आपके जीवन के सभी पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की जा रही है. आपका पारिवारिक जीवन, आपका वैवाहिक जीवन, आपका प्रेम जीवन, आपका शैक्षिक जीवन, आपका करियर जिसमें आपकी नौकरी और आपका व्यापार, आपका वित्तीय संतुलन, आपकी आर्थिक स्थिति, आपका धन और लाभ, आपको संतान संबंधित समाचार, वाहन और संपत्ति संबंधित सूचनाएं तथा स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां आपको इस वार्षिक राशिफल 2024 के माध्यम से दी जा रही हैं. यह राशिफल 2024 यह संकेत दे रहा है कि यह वर्ष सभी 12 राशियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रह सकता है. इस वर्ष सभी राशियों के जातक के जीवन में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या वह बदलाव शुभ होंगे या आपको चुनौती प्रदान करेंगे, यह सब कुछ जानने के लिए पढ़ें वार्षिक राशिफल 2024 क्या कह रहा है.

वार्षिक धनु राशिफल (Varshik Dhanu Rashifal 2024)

धनु राशि के जातक के लिए वर्ष 2024 उम्मीदों से भरा रहने वाला है, लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपकी राशि में रहकर आपको गर्म दिमाग बनाएंगे. आपको उग्रता में आकर कुछ भी बोलने और कोई भी व्यवहार या निर्णय लेने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे आपका न केवल व्यापार और बल्कि आपका निजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है. वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति महाराज आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे. आपके प्रेम संबंधों को सुधारेंगे. आपके भाग्य की बढ़ोतरी करेंगे और आपकी आमदनी में भी अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी. विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में चले जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. शनि महाराज पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहकर आपको साहस और पराक्रम देंगे. यदि आप इस वर्ष अपने आलस्य को छोड़ देंगे तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे. राहु महाराज पूरे वर्ष आपके चौथे और केतु महाराज दशम भाव में बने रहेंगे, जिससे करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी.

करियर राशिफल

नौकरी के लिए वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. करियर में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. देव गुरु बृहस्पति की कृपा से आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. पारिवारिक जीवन वर्ष की शुरुआत से ही कमजोर रहेगा. तीसरे भाव में शनि महाराज और चौथे भाव में राहु की उपस्थिति पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की ओर संकेत कर रही है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. व्यापार में उन्नति होगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा. शुक्र और बुध द्वादश भाव में प्रभाव डालकर खर्चों को बढ़ाएंगे लेकिन देव गुरु बृहस्पति पूर्वार्ध में आमदनी को भी संतुलित रखेंगे.

Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
स्वास्थ्य राशिफल

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष मध्यम रहने वाला है. चतुर्थ भाव में राहु और दशम भाव में केतु होने के कारण आप किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें. 1 मई से आपके राशि स्वामी बृहस्पति महाराज के छठे भाव में जाने से स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आपकी राशि स्वामी बृहस्पति महाराज के छठे भाव में जाने से स्वास्थ्य कमजोर रहने की संभावना बनेगी. वहीं तीसरे भाव में पूरे वर्ष शनि महाराज की उपस्थिति आपको बीमारियों से बचाने के में मुख्य भूमिका निभाएगी, इसलिए अपनी दिनचर्या को सुनियोजित करें और उसी के अनुसार अपना जीवन यापन करेंगे तो सब ठीक हो जाएगा.

लव-लाइफ

प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत अनुकूल रहेगी. विवाहित जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. मंगल और सूर्य के प्रभाव से आप दोनों के बीच झगड़ा हो सकता है. देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में बैठकर प्रेम जीवन को खुशियों से भरा बनाएंगे. आपकी राशि में उपस्थित मंगल और सूर्य के कारण उग्रता में आकर कुछ कठिन परिस्थितियों को जन्म दे सकते हैं, इनसे बचने की कोशिश करेंगे तो यह वर्ष आपको प्यार में बहुत कुछ प्रदान करेगा.

Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version