Loading election data...

Yearly Rashifal: मकर राशि वालों के लिए साल 2024 में नौकरी का प्रबल योग, पढ़ें करियर-स्वास्थ्य और लव राशिफल

Yearly Rashifal 2024: साल 2024 को और भी यादगार बनाने के लिए ज्योतिष पर आधारित ग्रह-नक्षत्रों की चाल और स्थिति को देखते हुए वार्षिक राशिफल 2024 तैयार किया गया है. यहां आपके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे पारिवारिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के संबंधन में जानकारियां दी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 6, 2023 8:38 AM
an image

Yearly Makar Rashifal 2024: वार्षिक राशिफल 2024 के माध्यम से ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अधार पर आपके जीवन के सभी पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की जा रही है. आपका पारिवारिक जीवन, आपका वैवाहिक जीवन, आपका प्रेम जीवन, आपका शैक्षिक जीवन, आपका करियर जिसमें आपकी नौकरी और आपका व्यापार, आपका वित्तीय संतुलन, आपकी आर्थिक स्थिति, आपका धन और लाभ, आपको संतान संबंधित समाचार, वाहन और संपत्ति संबंधित सूचनाएं तथा स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां आपको इस वार्षिक राशिफल 2024 के माध्यम से दी जा रही हैं. यह राशिफल 2024 यह संकेत दे रहा है कि यह वर्ष सभी 12 राशियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रह सकता है. इस वर्ष सभी राशियों के जातक के जीवन में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या वह बदलाव शुभ होंगे या आपको चुनौती प्रदान करेंगे, यह सब कुछ जानने के लिए पढ़ें वार्षिक राशिफल 2024 क्या कह रहा है.

वार्षिक मकर राशिफल (Varshik Makar Rashifal 2024)

मकर राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है. आपके राशि स्वामी आपके दूसरे भाव के स्वामी भी हैं. वहीं शनि महाराज दूसरे भाव में पूरे वर्ष बने रहने के कारण आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाते रहेंगे. वहीं प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक चौथे भाव में रहकर पारिवारिक जीवन में खुशियां लेकर आएंगे और करियर को भी सफलता देंगे. 1 मई से आपके पंचम भाव में जाकर संतान संबंधित समाचारों के कारण बन सकते हैं. पूरे वर्ष आपके तीसरे भाव में रहकर आपके जोखिम लेने की प्रवृत्ति को बढ़ाएंगे और आपके व्यापार में भी आपको अच्छी सफलता प्रदान कर सकते हैं.

करियर राशिफल

करियर में अच्छी सफलता इस वर्ष आपको मिल सकती है, जबकि विद्यार्थियों को मेहनत और एकाग्रता से आगे बढ़ने पर दक्षता बढ़ेगी और पढ़ाई में सफलता मिलेगी. आपका करियर अच्छा रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं. वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज जो कि दूसरे भाव के स्वामी भी हैं, दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे और वहां से आप के एकादश भाव को देखेंगे तथा देव गुरु बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे, जिससे आपको अपनी नौकरी में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. मकर राशि के तीसरे भाव में राहु स्थित आपके कार्यक्षेत्र में आपको मशहूर कर सकती है. नवंबर का महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. इस दौरान एक अच्छी पदोन्नति के योग बन सकते हैं. अप्रैल और अगस्त में स्थानांतरण के योग बनेंगे.

Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
स्वास्थ्य राशिफल

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2024 अनुकूल रहेगा. हल्की -फुल्की समस्याएं बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं. आपके राशि स्वामी पूरे वर्ष आपके द्वितीय भाव में बने रहेंगे. यह अपनी राशि में रहेंगे और आपको शारीरिक रूप से चुनौतियों से बचाएंगे. तीसरे भाव में उपस्थित राहु भी आपका पूरा साथ देंगे और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 29 जून से 15 नवंबर के बीच आपको अपने खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वर्ष की शुरुआत में आपके राशि स्वामी 11 फरवरी से 18 मार्च तक अपनी अस्त अवस्था में रहेंगे, जिससे उनके बल में कमी आएगी, इससे आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ेगा.

लव राशिफल

वर्ष की शुरुआत प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगी और आपका अपने प्रियतम से जुड़ाव होगा. बुध और शुक्र आपके एकादश भाव में स्थित होकर आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसके चलते आपका प्रेम जीवन शानदार रहेगा. आपके जीवन में रोमांस और प्यार के योग बनेंगे साथ ही आप अपने पार्टनर को कहीं घूमाने ले जाने की योजना बना सकते हैं. जुलाई से अगस्त के बीच में मंगल का गोचर होगा तो यह अवधि आपके रिश्ते के लिहाज से अनुकूल नहीं रहेगी. 1 मई को देव गुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे. गुरु के इस गोचर से आपके प्रेम संबंधों को स्पष्टता और मजबूती मिलेगी. सितंबर से दिसंबर का महीना प्रेम के लिहाज से शानदार रहेगा.

Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Exit mobile version