Yearly Rashifal: वृश्चिक राशि वालों की साल 2024 में होगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा आपका करियर-हेल्थ और लव लाइफ

Yearly Rashifal 2024: साल 2024 को और भी यादगार बनाने के लिए ज्योतिष पर आधारित ग्रह-नक्षत्रों की चाल और स्थिति को देखते हुए वार्षिक राशिफल 2024 तैयार किया गया है. यहां आपके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे पारिवारिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के संबंधन में जानकारियां दी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 6, 2023 8:38 AM

Yearly Vrishchik Rashifal 2024: वार्षिक राशिफल 2024 के माध्यम से ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अधार पर आपके जीवन के सभी पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की जा रही है. आपका पारिवारिक जीवन, आपका वैवाहिक जीवन, आपका प्रेम जीवन, आपका शैक्षिक जीवन, आपका करियर जिसमें आपकी नौकरी और आपका व्यापार, आपका वित्तीय संतुलन, आपकी आर्थिक स्थिति, आपका धन और लाभ, आपको संतान संबंधित समाचार, वाहन और संपत्ति संबंधित सूचनाएं तथा स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां आपको इस वार्षिक राशिफल 2024 के माध्यम से दी जा रही हैं. यह राशिफल 2024 यह संकेत दे रहा है कि यह वर्ष सभी 12 राशियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रह सकता है. इस वर्ष सभी राशियों के जातक के जीवन में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या वह बदलाव शुभ होंगे या आपको चुनौती प्रदान करेंगे, यह सब कुछ जानने के लिए पढ़ें वार्षिक राशिफल 2024 क्या कह रहा है.

वार्षिक वृश्चिक राशिफल (Varshik Vrishchik Rashifal 2024)

वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2024 नई उम्मीद लेकर आएगा. वर्ष की शुरुआत में शुक्र और बुध आपकी ही राशि में रहकर आपको खुशनुमा बनाएंगे. वर्ष की शुरुआत में राशि स्वामी मंगल महाराज दूसरे भाव में सूर्य देव के साथ उपस्थित रहेंगे, जिससे आपको आर्थिक तौर पर उन्नति प्राप्त होगी. देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक छठे भाव में रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं और खर्च बढ़ने की स्थिति रहेगी. हालांकि उसके बाद 1 मई को आपके सप्तम भाव में आकर समस्याओं में कमी करेंगे. वह वैवाहिक जीवन और निजी जीवन को अनुकूल बनाएंगे. राहु महाराज पूरे साल आपके पंचम भाव में बने रहेंगे और आपकी बुद्धि को प्रभावित करेंगे.

Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
करियर राशिफल

आपके करियर में इस वर्ष स्थायित्व आएगा, जिस नौकरी में आप लगे हुए हैं, उसी में लगे रहना आपको सफलता भी देगा. बीच-बीच में नौकरी बदलने के योग बनेंगे. यदि आप चाहें तो अपनी सुविधानुसार नौकरी बदल सकते हैं. हालांकि नौकरी में पदोन्नति अक्टूबर के बीच मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2024 मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. राहु महाराज पंचम भाव में रहकर बुद्धि को तेज बनाएंगे. पारिवारिक तौर पर यह वर्ष मध्यम रहेगा. शनि चौथे भाव में रहकर आपको अति व्यस्त बनाएंगे, जिससे परिवार को कम समय दे पाएंगे.

स्वास्थ्य राशिफल

इस वर्ष की शुरुआत में अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा. क्योंकि आपके छठे भाव में देव गुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे और शनि महाराज की दृष्टि उन पर बनी रहेगी. इसके परिणाम स्वरूप आपको पाचन तंत्र और पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. पंचम भाव में मीन राशि में राहु की उपस्थिति भी जल से संबंधित कोई संक्रमण दे सकती है जो आपके पेट को प्रभावित करेगा और इससे आपको उदर रोग हो सकते हैं.

लव-लाइफ

वृश्चिक राशि के जातक प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत में अनुकूलता महसूस करेंगे. इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. बुध और शुक्र प्रथम भाव में और पंचम भाव में राहु की उपस्थिति प्यार की पींगे बढ़ाने में मदद करेगी. आप अपने प्रियतम के लिए कुछ भी करेंगे, इससे आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. अप्रैल से जून के बीच का समय मंगल के पंचम भाव में राहु के ऊपर गोचर के कारण अनुकूल नहीं रहेगा, इस दौरान बहुत सावधानी बरतें, शेष समय आपको सफलता देगा. बुध और शुक्र सप्तम भाव को देखेंगे लेकिन 1 मई तक बृहस्पति भी छठे भाव में रहकर विवाह की रक्षा नहीं कर सकेंगे, इसलिए इस दौरान सावधानी रखें

Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version