21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taurus Horoscope 2024: वृष राशि वालों को मेहनत की जरूरत है, जानें वृष राशिफल

Taurus Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए हैं.

Taurus   Yearly Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं, समस्या का सामना करना पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए हैं.

वृष राशि

वृष राशि का पारिवारिक जीवन

 वर्ष के शुरूआत के माह में बहुत बढ़िया रहने वाला है, परिवार में सभी मिलजुलकर रहेगा माता -पिता के स्वस्थ्य में उतार चढ़ाव होगा। भाई बहन का सहयोग मिलेगा।अप्रेल के बाद परिवार में तनाव बनेगा स्थाई संपति को लेकर विवाद बनेगा। धैर्य के साथ कार्य करे परिवार में असमंजस की स्थिति समाप्त हो जाएगी,वर्ष के उतराध में माता पिता के साथ यात्रा बनेगा, आपके पास उर्जा भरपूर बन जायेगा परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.
 

वृष राशि वाले लोगों को व्यापार तथा नौकरी कैसा रहेगा

इस वर्ष व्यापार के लिए उत्तम रहने वाला है जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा कई क्षेत्र में लाभ मिलेगा,लेकिन बीच -बीच में राहु के कारण आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा .नौकरी करने वाले के लिए उत्तम रहने वाला है. आप अपने कार्य पर ध्यान रहेगा आपके कार्य को प्रशंसा किया जायेगा अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेगें .जो लोग विदेश जाने की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे.नौकरी के लेकर भी विदेश यात्रा बनेगा .कार्य में सहकर्मी आपका सहयोग करेगे .वर्ष के उतराध में नौकरी में सचेत रहने की जरुरत है .

वृष राशि वाले को कैसा रहेगा शिक्षा तथा करियर
         

शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष आपको मेहनत करने की जरूरत है, अन्यथा आपको निराश होना पड़ेगा .उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है आपको संतुष्ट रहना पड़ेगा आपका मन किसी और दिशा में भटकेगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह सफल रहेंगे.इंजीनियरिंग तथा बैंकिंग होटल मेनेजमेंट,की पढाई कर रहे है अपना ध्यान पढाई में लगाए लाभ होगा.

वृष राशि वाले की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी

वित को लेकर इस वर्ष  मिलजुला रहने वाला है लेकिन समय समय पर आपको आय ठीक रहेगा 01 मई 2024 के बाद आपके आर्थिक क्षेत्र में उन्नति करेगे धन का लाभ मिलेगा आपको कुछ गुप्त तरीके से धन का लाभ होगा.जुलाई अगस्त के महीने में आपको धन का लाभ ठीक रहेगा जिसे आप कई क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करेगे अपनी बनाई हुई योजना को पूरा करेगे .

वृष राशि का वाहन सुख कैसा रहेगा

वृष राशि वाले को साल 2024 में वाहन की खरीदारी नहीं करे तो उत्तम रहेगा मंगल के अनुकूल स्थिति नहीं रहने के कारण आपको सलाह दिया जा रहा रहा है वाहन की खरीदारी नहीं करे इस समय  वाहन की खरीदारी कर रहे है तो वाहन का दुर्घटना हो सकती है अगर ज्यादा जरुरी है ग्रह स्थिति को ध्यान में रखकर आप 10 मार्च के बाद वाहन की खरीदारी कर सकते है यह समय बहुत ही अनुकूल रहेगा आप प्रसन्न रहेगें.

वृष राशि वाले के लिए संतान के लिए कैसा रहने वाला है

वृष राशि वाले को संतान का सुख में कमी दिखाई देगी. चतुराई इस बात को लेकर रहेगा आप अपने बच्चे को समय -समय पर उचित मार्गदर्शन करे .इस वर्ष आपके पिता तथा पुत्र के साथ सम्बन्ध में दुरी बनेगा आप की समझदारी आपके रिश्ते में दुरी बनने से बचेगा जिन लोगो के बच्चे छोटे है उनको प्राइमरी शिक्षा बहुत बढ़िया रहेगा.जो लोग पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखे है इस वर्ष पुत्र प्राप्ति के योग बन रहा है जो लोग पुत्र के विवाह के लिए इच्छा रखे है उनको नवम्बर के बाद विवाह का योग बन रहा है .

वृष राशि का प्रेम जीवन सम्बंध कैसा रहेगा

प्रेम सम्बन्ध में कई बार आपको उतार चढ़ाव बनेगा .प्रेमी/प्रेमिका एक दुसरे में नाराजगी बनेगा.वर्ष के उतराध आपके प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा विवाहित जीवन में कई तरह से परेशानी बनेगा ऐसी परिस्थिति में आप दोनों समझदारी से निर्णय ले ससुराल पक्ष से भी वाता -विवाद बनेगा,जो लोग अविवाहित है वर्ष के उतराध में आप परिणय सूत्र में बंध जायेगे.जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले.

वृष राशि वाले को स्वास्थ्य कैसा रहेगा

वर्ष के शुरूआत में आपके स्वास्थ्य ठीक रहेगा. मानसिक रूप से भी आप स्वास्थ्य रहेगे जुलाई के बाद आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा बाहरी -खान पान वर्जित करे पेट संबंधित समस्या बनेगा .ठंडी से बच कर रहे ,पित का समस्या बनेगा.

वृष राशि का लकी नंबर क्या रहेगा  6
वृष राशि का लकी कलर क्या रहेगा आसमानी
उपाय: प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शनिवार को शमी के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाए,शनि का पूजन करें.


ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें