वार्षिक सिंह राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ

Leo yearly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का वार्षिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 5:34 AM
an image

सिंह राशि

इस वर्ष 2023 सिंह राशिवालें जातकों के लिए सभी क्षेत्रों में नई योजनाओं के लिए लाभकारी अवसर प्रदान करनेवाला साबित होगा.जीवन में बेहतर सुधार के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिलेंगे. आप सामाजिक-राजनीतिक या खेल या कलात्मक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो अपने प्रतिभा तथा काम को प्रदर्शित करने का इस वर्ष में बेहतरीन मौका मिलेगा. आपकी राशि सिंह काल-चक्र की पांचवीं राशि है. यह राशि अग्नि तत्व, रजोगुण, स्थिर स्वभाव एवं सूर्य ग्रह से प्रभावित होती है. आपका राशि का प्रतीक चिह्न सिंह शक्ति एवं न्याय का परिचायक है.

सिंह राशि का ज्योतिषात्मक परिचय

इस राशि को राशि चक्र में 121 से 150 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. सिंह राशि में मघा नक्षत्र के 4 चरण (मा, मी, मू, मे) पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के 4 चरण (मो,टा,टी,टू) एवं उत्तराफाल्गुनी के एक चरण (टे) से मिलकर बनी है. इस राशि में 1 से 20 अंश तक मूलत्रिकोण में और 21 से 30 अंश तक स्वराशि में रहता है. इस राशि में कोई ग्रह न नीच का का होता है और न ही उच्च में होता है. भारतीय मतानुसार 17 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य सिंह राशि में रहती है. सूर्य मत से राशि निर्धारण करने वाले इस अवधि में उत्पन्न व्यक्ति की राशि सिंह मानते हैं.

आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व

आप पुरूष हैं तो

आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा जिससे अन्य लोग आपसे प्रभावित रहेंगे. आप निर्भय पुरूष होंगे तथा अपने समस्त शुभ एवं महत्वपूर्ण सांसारिक कार्यकलापों को निर्भयता से सम्पन्न करके उनमें वांछित सफलता प्राप्त करेंगे जिससे आपको भौतिक सुख संसाधनों तथा अन्य ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी तथा उन्नति मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे.

आप स्त्री हैं तो

आप संघर्षशील, अनुशासनप्रिय, अच्छी मित्र एवं गृहकार्य में दक्ष होती है. पति और पुत्र पर अंकुश रखकर उन्हें स्वेच्छानुसार चलाती हैं. आप सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणीय रहती हैं. आपके बताए बिना कोई आपके मन की बात नहीं जान सकता. आप दयालु, स्वाभिमानी, वाकपटु एवं स्वतन्त्रता प्रेमी होती हैं.

आप में गुण हैं

1. आप आत्मविश्वासी होने के साथ-साथ आशावादी हैं.आत्मनिर्भर रहना चाहते हैं.

2. आप बाधाओं और परेशानियों के आने से विचलित नहीं होते,डटकर मुकावला

करते हैं.

3. आपमें नेतृत्व करने की क्षमता है.उच्च जीवन जीना चाहते हैं

4. मित्र एवं स्वजन-कुटुम्बियों से स्नेह रखते हैं.आप दूरदर्शी हैं.

5. हीन भावना आपमें नहीं है.निर्भीक होकर बात करते हैं.

आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष

आपका भाग्योदय 22वें या 28वें वर्ष में हुआ होगा.आपके लिए 16, 24 व 28वां वर्ष विशेष परिवर्तन एवं उन्नति का प्रतीक होगा. आपके उम्र के 1, 0.19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 वां वर्ष विशेष परिवर्तन एवं अनुकूल सिद्ध होगा. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयावधियाँ धनलाभ, कार्यसिद्धि, आनन्दप्राप्ति एवं मनोकांक्षा पूर्ण होती है.

  • 14 जनवरी से 13 फरवरी तक का समय.

  • 13 मई से 14 जून तक का समय.

  • 15 जून से 15 जुलाई तक का समय.

  • 17 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक का समय.

करियर

सिंह राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2023 शिक्षा, नौकरी तथा व्यवसाय की दृष्टि से शुभ फलदायक रहेगा. विशेष प्रयत्न करने से प्रतियोगिता परीक्षा और अन्य परीक्षाओं में सफलता मिलेगा. 15 जनवरी से 25 मई तक शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी पाने की इच्छा पूर्ण होने की संभावना है. व्यवसाय की दृष्टि से मिश्रित फलदायक रहेगा. जिन लोग सेवारत हैं, उन्हें अपने अधिकारियों को प्रसन्न रखना होगा, अन्यथा स्थानातंरम या विभागीय परिवर्तन की स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन- इस वर्ष 2023 में सिंह राशि वाले विवाह योग्य युवक-युवतियों की विवाह होने की योग है. प्रेम विवाह या अंतरजातीय विवाह करने से पूर्व माता पिता को वर और घर के बारे में पूर्ण छान-बीन करना नितांत जरूरी होगा. अवसर पूरे वर्ष प्राप्त होंगे. विवाहित लोगों का जीवन सकारात्मक सुख अपनाने पर और भी अधिक सुखद होगा. आप रोमांस के क्षेत्र में अधिक क्रियाशील रहते हैं और पूर्ण तृप्ति की आकांक्षा रखते हैं. आपका मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से क्षेष्ठ प्रेम सम्बन्ध बन पड़ता है. वृष, कन्या एवं मकर राशि वालों के साथ अच्छा वैवाहिक जीवन का निर्वाह होता है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से विरोध रहता है.

आपका रोजी-रोजगार-व्यवसाय

आप नेतृत्व-प्रधान कार्यों में विशेष सफल हो सकेंगे.आप चाहे नौकरी करें या व्यवसाय, जो भी करेंगे, उच्च-स्तर में ही करेंगे. आप राजकीय सेवा, सैन्य विभाग, पुलिस विभाग, प्रशासक, प्रिसिंपल, अध्यापक, सम्पादक, इंजीनियर, चिकित्सक, कैमिस्ट,सलाहकार, वकालत, विद्युत, विज्ञान विभाग, त्री, नेता, सिनेमा, राजनीतिज्ञ, फोटोग्राफी, पशुपालन, कागज, अनाज, कपड़ा, कृषि आदि कार्यों को करके धन एवं ख्याति अर्जित कर सकेंगे.

फाइनेंस

इस वर्ष आर्थिक क्षेत्र में थोड़ी प्रगति होगी. इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की खासतौर से खरीदारी कर सकेंगे. पैतृक-सम्पत्ति से लाभ होगा. जमीन-जायदाद संबंधी मुकदमों का फैसला आपके पक्ष में होगा. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का पदोन्नति इस वर्ष जून तक होने की योग है. गृह-भूमि-वाहन सुख प्राप्त होगा. कोई डुबा हुआ धन प्राप्त होगा.अक्टूबर-नवम्बर माह में आकस्मिक धन लाभ के योग है.

हेल्थ

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा. मौसमी बीमारियां परेशान करेगी. सर्दी-जुकाम और कमर दर्द से ग्रस्त रहेंगे. जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनकी सेहत में सुधार होगा. घर के छोटे बच्चों को सर्दी से बचना जरूरी होगा. जून-जुलाई के महीनों में सेहत के प्रति जरा-सी भी लापरवाही लम्बी बीमारी का कारण बन सकती है.

सफलता के लिए ध्यान दें

1. एस्ट्रो टिप्स

हर क्षेत्र में विशेष उन्नति के लिए अत्यधिक क्रोध से बचकर रहें एवं शंकालू प्रवृत्ति को त्याग दीजिए. आपके लिए रविवार,सोमवार,मगलवार एवं बृहस्पतिवार लॉकी दिन है.रविवार का व्रत एवं सूर्य की उपासना सदैव लाभकारी है. आपके लिए 1,3,9 अंक शुभ है. भाग्योदय व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चांदी के सिक्के को हल्दी की घोल में डुबोकर पूजाघर में रखें.

2. वास्तु टिप्स

घरेलू सुख-शांति के लिए स्फटिक का कछुआ उत्तर दिशा में रखें. ऑफिस के मुख्य द्वार पर विंड चाइम्स व चीनी सिक्के लटकाने से आपका भाग्योदय हो सकता है.

Exit mobile version