Loading election data...

Taurus Yearly Horoscope 2023: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, यहां जानें वार्षिक राशिफल

Taurus Yearly Horoscope 2023: वृषभ राशि 2023 के अनुसार वार्षिक राशिफल आपके सामने रखे है क्योंकि आप पहले से ही अनुमान लगा सके कि आने वाला वर्ष आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य की दृष्टि से कैसा रहने वाला हैं. आइए जाने वृषभ राशिफल 2023

By Shaurya Punj | December 11, 2022 9:28 AM

New Year 2023 Varshik Rashifal, वृषभ राशिफल 2023: नए साल 2023 में बहुत कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण होने वाला है. वैदिक ज्योतिष पर आधारित वृषभ वार्षिक राशिफल 2023 (Taurus Yearly Horoscope 2023) के माध्यम से जानें कि इस वर्ष वृषभ जातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा? क्या वे अपने करियर में इस वर्ष सफल होंगे?

पारिवारिक जीवन

वर्ष की शुरुआत में आपकी माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है इसलिये उनका ध्यान रखे। परिवार में किसी पुरानी बात को लेकर चर्चा संभव है और कुछ चीजों में आपसी मतभेद तो सामने आएंगे लेकिन आपसी समझ के कारण वह जल्द ही सुलझ भी जाएंगे।वर्ष के मध्य में परिवार के किसी सदस्य के विवाह के योग बन रहे है। इसलिये कोई भी निर्णय को सोच-समझकर ही ले। परिवार में कोई बुजुर्ग रहता है तो इस वर्ष उन्हें कही बाहर धार्मिक यात्रा पर अवश्य भेजे। इससे आपको पुण्य मिलेगा जो आगे चलकर आपके बहुत काम आएगा.

करियर

यदि आप जॉब करते है और आपको कुछ ही समय जॉब में लगे हुए हुआ है तो इस वर्ष आपको कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिस कारण आत्म-विश्वास कम हो सकता है. ऐसे में किसी सीनियर का मार्गदर्शन बहुत कामयदि व्यापार के क्षेत्र में है तो अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन संयम से काम लेने पर आप लाभ की स्थिति में रहेंगे. वर्ष के अंत में बाज़ार में आपके नए शत्रु बन सकते है जो आपका अहित करने का प्रयास करेंगे लेकिन आपकी छवि को कोई नुकसान नही पहुंचेगा.

शिक्षा

यदि आप खेल में अच्छे है और उसमे अपना करियर बनाना चाहते है तो यह वर्ष आपके लिए श्रेष्ठ सिद्ध होगा. आपको अपना मनपसंद करियर बनाने के भरपूर अवसर मिलेंगे इसलिये उनका उचित लाभ उठाये. पढ़ाई में कम ध्यान लगेगा लेकिन परिणाम आपके अनुकूल ही रहेंगे. घर में से किसी सदस्य का भरपूर सहयोग मिलेगा जो आपके बहुत काम आयेगा. यदि उच्च शिक्षा में कुछ समस्या आ रही थी या मनचाहे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पा रहा था तो इस वर्ष वह भी हो जाएगा. ऐसे में अपने व्यवहार को संतुलित रखे और उत्तेजित होने से बचें.

प्रेम जीवन

वैवाहिक जीवन में ऊँच-नीच की स्थिति बनी रहेगी. कई ऐसे अवसर आएंगे जब आपकी पत्नी आपसे नाराज़ हो जाएगी, साथ ही आप उन्हें समझा नही पाएंगे. ऐसे में क्रोध करने से बचे और अहंकार को अपने ऊपर हावी ना होने दे.प्रेम संबंधों को लेकर सचेत रहेंगे और किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा दोनों के बीच खटास डालने की कोशिश की जा सकती हैं लेकिन आप ऐसा होने नहीं देंगे. आपका साथी आपके ऊपर गर्व करेगा और दोनों के बीच रिश्तो को मजबूती मिलेगी.

स्वास्थ्य

वर्ष की शुरुआत में स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे लेकिन मई आते-आते शरीर में ढीलापन आने लगेगा. उस समय मन भी उदास रहेगा लेकिन वजह नही जान पाएंगे. कोई गंभीर बीमारी तो नही होगी लेकिन फिर भी अपना ध्यान रखें. जुलाई के महीने में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और किसी के साथ ही बाहर जाए अन्यथा ना जाये.

शुभ रंग:- श्वेत

शुभ अंक:- 2

उपाय:- माता जगदम्बा का दर्शन तथा पूजन कीजिए

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

संपर्क सूत्र – 08986778277, 07001817818

Next Article

Exit mobile version