वार्षिक वृष राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ

Taurus yearly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का वार्षिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 5:35 AM

वृष राशि

इस वर्ष 2023 में वृष राशिवाले पूरी क्षमता के साथ कार्य करने में सक्षम बने रहेंगे और कार्यक्षेत्र में उनकी सक्रियता भी बनी रहेगी. इस साल आपके लिए नई उपलब्धियों वाला होगा. आपकी राशि वृष कालचक्र की दूसरी राशि है. यह राशि पृथ्वी तत्व, रजोगुण, स्थिर स्वभाव व शुक्र ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चित्र बैल आसक्ति का परिचायक है.

इस राशि में चन्द्रमा 3 अंश तक उच्च का व 4 अंश से 30 अंश तक मूलत्रिकोण में रहता है. इस राशि में कोई भी ग्रह नीच का नहीं होता है. इस राशि को राशि चक्र में 31 से 60 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. यह राशि कृत्तिका के 3 चरण (इ,उ,ए). रोहिणी नक्षत्र के 4 चरण (ओ,वा,वी,वू) व मृगशिरा नक्षत्र के 2 चरण (वे,वो) से बनी है.

आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व

आप पुरूष हैं तो

आप अत्यन्त व्यवहारकुशल एवं सहनशील होने के कारण जीवन में आने वाली प्रत्येक कठिनाई को दूर करके अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं. भावुकता एवं महत्वकांक्षा आपका प्रधान गुण है. भाग्य से अधिक आप कर्म पर विश्वास रखते हैं.

आपकी मूलभूत इच्छाएं है- आवास, भोजन और भोग.

आप स्त्री हैं तो

आप सत्य के लिए संघर्ष करने को तत्पर रहती हैं. संघर्ष करके आप आत्मनिर्भर बन सकती है. आप कुशल गृहिणी, व्यवहार कुशल, सहनशील एवं हठी होती है. आपका प्रेम सहज एवं निष्कपट होता है. आप जिस पर विश्वास कर लेती है, फिर उस पर अपना सर्वस्व निछावर करने को तत्पर रहती हैं.

आपमें गुण है

1. आप चरित्रवान और ईमानदार हैं.

2. नियम से रहना, अनुशासन बनाए रखना आपकी आदत है.

3. आप अपने जीवन में किसी का हस्तक्षेप पसन्द नहीं करते हैं.

4. आपका जीवन जिओ और जीने दो में बीतता है.

5. आप भावुक, महत्वाकांक्षी, व्यवहारकुशल, सांसारिक कार्यों में दक्ष एवं कर्तव्यपरायण होते हैं.

आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष

आपका भाग्योदय 25वें वर्ष में हुआ होगा या होगा. आपके लिए 22, 25, 28 व 36वां वर्ष विशेष परिवर्तन एवं उन्नति देने वाला होगा. आपके लिए इस वर्ष 2023के निम्नलिखित समय विशेष उन्नतिकारक, मांगलिक उत्सव, संतान सुख, शुभ व अनुकूल समाचार मिलेंगे.

  • 14 फरवरी से 13 मार्च तक का समय

  • 14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय

  • 16 जुलाई से 16 अगस्त तक का समय

  • 17 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक का समय

आपके लिए निम्नलिखित वर्ष उन्नति एवं सुख-समृद्धि के लिए अनुकूल सिद्ध होंगे-

6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69, 78वां वर्ष.

करियर

शिक्षा व करियर की दृष्टि से वृष राशि के जातकों के लिए यह वर्ष 2023 अनुकूल रहेगा. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं और नयी नियुक्त के शुभाशुभ फलदायक सिद्ध होंगे. रोजी-रोजगार के लिए 2023 विशेष मह्त्वपूर्ण है. जिनलोग आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं उनकी तरक्की की पूर्ण संभावना है. बेरोजगारों को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे.

आपके प्रेम एवं वैवाहिक जीवन

इस वर्ष 2023 में प्रेम और रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे. अविवाहितों को विवाह होने की संभावना. इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. आपका कर्क,वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से उत्कृष्ट प्रेम सम्बन्ध रहता है. मेष, सिंह एवं धनु राशि वालों में खुब पटती है. कन्या एवं मकर राशि वालों से सामान्य सम्बन्ध रहता है. मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से हानि होती है एवं सदैव मतभेद, विरोध और असुविधा रहती है.

फाइनेंस

आर्थिक दृष्टि से 2023 का वर्ष अति उत्तम है. बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी. कोई मूल्यवान वस्तु खरीद सकते हैं. नया वाहन सुख प्राप्त होगा. फरवरी-अप्रैल में आर्थिक स्थिति विशेष रूप से सुदृढ़ होगी. कोर्ट-कचहरी से अपने आप को बचायें रखें,अन्यथा धन और शक्ति की बरवादी होगी.

हेल्थ

स्वास्थ की दृष्टिकोण से 2023 का वर्ष अनुकूल रहेगा. फिर भी डायबिटीज और दमा के रोगियों के लिए आपको अपनी खाने-पीने की आदतों में सुधार लाना होगा. खुद को संक्रामक बातावरण से बचाएं.

सफलता के लिए ध्यान दें-

1. एस्ट्रो टिप्स

किसी भी कार्य में उतावलापन व जल्दबाजी न करें. व्यर्थ में समय बर्बाद न करें. आपके लिए बुध, शुक्र एवं शनिवार शुभ दिन हैं. मां दुर्गा की उपासना करें.

2. वास्तु टिप्स

घर और ऑफिस में अच्छी प्रकाश व्यवस्था करें. धातु का कछुआ रखें. कार्यस्थल पर श्रीगणेश सिद्धि यंत्र का स्थापना करें.

Next Article

Exit mobile version