Loading election data...

Vastu Shastra: ज्योतिषशास्त्रनुसार घर का निर्माण कब से शुरू करे इस मुहूर्त में घर बनाने से क्या लाभ होता है

Vastu Shastra: वास्तुशास्त्र में घर के निर्माण के लिए कुछ महीना ,पक्ष ,तिथि ,वार तथा राशि तथा लगन दिया हुआ है इस शुभ समय में अपने घर का निर्माण कराये तब आपके परिवार में सुख शांति तथा निरंतर आप आगे बढ़ेंगे.

By Shaurya Punj | September 1, 2023 4:16 PM

Vastu Shastra: सभी वयक्ति यह चाहते है अपना एक मकान का सुख हो जब वयोक्ति अपना मकान बनाता है उसमें रुकावट हो तब मन बहुत परेशानी होती है, तथा अगर घर बन जाये उसमे सुकून की जिन्दगी नहीं व्यतित कर पाते है कभी आपके सेहत को लेकर परेशानिया कभी पारिवारिक कलेश की स्थिति बन जाती है, इस तरह के कई परेशानी होता है लेकिन आपको मालूम नहीं चलता है आप जानते है ऐसा क्यों आपके साथ होता है.

वास्तुशास्त्र में घर के निर्माण के लिए कुछ महीना ,पक्ष ,तिथि ,वार तथा राशि तथा लगन दिया हुआ है इस शुभ समय में अपने घर का निर्माण कराये तब आपके परिवार में सुख शांति तथा निरंतर आप आगे बढ़ेंगे .भारतीय वास्तुकला जहां एक ओर धार्मिक संस्कारो से प्रमाणित है वही दूसरी ओर सौन्दर्य तथा आनंद के तत्वों से पूर्ण है. वास्तुशास्त्र में घर का निर्माण का दिन समय मुहुर्त बहुत प्रमुख अंग है. जानें मकान बनाने के लिए कैसा दिन ,तिथि मास नक्षत्र हो उस मुहूर्त में घर का निर्माण करे तो आप सफल होंगे, इस सफलता के कई पहलु है जानें क्या है घर बनाने का शुभ मुहूर्त.

(1 )घनिष्ठा नक्षत्र में भवन निर्माण सामग्री तथा दक्षिण दिशा की यात्रा एवं भवन निर्माण आरंभ वर्जित है. इस समय भवन का निर्माण करेगे उसमे बाधा उत्पन होगी .

(2) चैत मास में गृह का निर्माण करने से शोक ,बैशाख में धन -धान्य से पूर्ण, जेष्ठ में परिवार में शोक,आषाढ़ में पशु-पीड़ा,श्रवण में धन ,भादो में हानि, आश्विन में कलह,कार्तिक में मृत्यु -नाश, अगहन में धन का लाभ,पौष में लक्ष्मी प्राप्ति,माघ में अग्नि भय ,और फाल्गुन में ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है .

(3)विशाखा,चित्रा ,शतभिखा, आद्रा,और पुनवर्सु, इस पांच नक्षत्र में किसी पर शुक्र हो तथा दिन शुक्रवार हो इस समय अगर मकान का निर्माण करे तो धन की वृद्धि होती है .

(4) श्रावणमास शुक्लपक्ष , सप्तमी तिथि ,शनिवार ,स्वाति नक्षत्र ,शुभ योग और सिह लगन में अगर घर का निर्माण आरंभ किया जाये तो वह घर पुत्र , एश्वर्य ,सभी तरह से सुख प्रदान करता है.

(5) हस्त, उतराफाल्गुनी ,चित्रा , अश्वनी ,रोहिणी ,मृगशिरा इन नक्षत्रो में किसी एक पर बुध हो वह नक्षत्र बुधवार का हो इस दिन घर का आरंभ करने से घर में धन की कमी नहीं होती है

(6 ) घर बनाने के समय लगन में सूर्य हो तब ब्रजपात चंद्रमा हो तब धन की हानि ,मंगल हो तब मृत्यु ,बुध रहे तो शक्ति प्रदान तथा आयु में वृद्धि , गुरु रहे तब धर्म -अथ के काम की प्राप्ति, शुक्र हो तब पुत्र की उत्पन होता है ,शनि रहे तो दरिद्रता होता है .

(7) घर के निर्माण में वार को देखना बहुत जरुरी होता है रविवार को मकान का निर्माण आरंभ करे तब अग्नि का भय होता है .सोमवार को वित का लाभ होता है ,मंगलवार को क्षति होता है ,बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को नए घर के निर्माण करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है वही शनिवार के दिन घर के निर्माण आरंभ कर रहे है तब आपको अन्दर भय की स्थिति बना रहेगा ,बेवजह वाद -विवाद बढ़ जायेगे .

(8)मकान बनाते समय यह ध्यान रखे दिवार से दिवार सटाकर घर का निर्माण नहीं करे इस तरह से घर का निर्माण अगर होता है उस घर में हमेशा परेशानी होती है .ऐसा मकान भयंकरयमराज के सामान होता है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version