Venus Transit 2022: शुक्र कर रहे हैं मीन में गोचर, इन राशियों पर बरसेगी कृपा

Venus Transit 2022: शुक्र देव 27 अप्रैल को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यहां पर शुक्र गुरु से मिलकर युति करने जा रहे हैं. यह युति 23 मई तक रहेगी. इसका प्रभाव वृषभ, मिथुन और कर्क राशिवालों के लिए अत्यंत शुभ होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2022 5:20 PM

Shukra Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन के देव शुक्र ग्रह आज 27 अप्रैल को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश (Venus Transit 2022) करेंगे. शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और धन के दाता के रूप में जाना जाता है. शुक्र भौतिक सुख, रोमांस, धन देने वाले ग्रह हैं. शुक्र का शुभ होना आर्थिक संपन्‍नता लाता है, सुख-सुविधापूर्ण जीवन देता है. शुक्र को विलासिता, सुख-सुविधा और विलासिता का कारक माना जाता है। शुक्र राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन तीन राशि वालों को इस दौरान महालाभ होगा-

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शुक्र का मीन में गोचर बहुत शुभ है. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है और मकान, वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं. बिजनेस करने वाले लोगों को नए मौके मिलेंगे और लाभ की पूरी संभावना है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र राशि परिवर्तन लाभकारी रहेगा. शुक्र का गोचर आपकी राशि के नवम भाव में होगा। जिसे भाग्य व विदेश का स्थान कहा जाता है. इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। निवेश के लिए यह समय शुभ है. आपकी राशि के चतुर्थ भाव के स्वामी शुक्र हैं. जिसे सुख व वाहन का स्थान कहा जाता है. शुक्र गोचर काल में आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है.

धनु राशि

करियर-कारोबार में बेहतरी आएगी. आय बढ़ेगी. आप ऐसी चीजों पर खर्च कर पाएंगे, जिसके बारे में अब तक आप केवल योजनाएं ही बना रहे थे. नौकरी में बदलाव करने के योग भी बन रहे हैं.

30 अप्रैल को शनि करेंगे मकर राशि में गोचर

मकर राशि में शनि गोचर (Saturn transit in Capricorn) कर रह हैं, लेकिन तीन दिन बाद शनि इस राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएगें. शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन इस साल की बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version