Virgo Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कन्या राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
कन्या- इस सप्ताह बेवजह के नुकसान से बचने के लिए बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें. अगर आप पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की चाहते हैं तो दोनों के बीच बेहतर तालमेल बनाने की कला को सीखिए. इस सप्ताह किसी भी तरह के निवेश से बचें, यह आपके लिए अच्छा होगा. शराब का सेवन नहीं करें और गुस्से पर काबू रखिए.
कैरियर/बिजनेस- शेयर बाजार,ब्याज,कमिशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना है.यदि आप लंबे समय से उधार धन फंसा हुआ है तो आपको मिलने होने की संभावना है.छात्र वर्ग को इस समय अभ्यास संबंधित चिंता अधिक रहेगी.यदि आप अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ते हैं तो नतीजे आपके अनुकूल आने की संभावना है.
रिलेशनशिप- अपने प्रियपात्र के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने के लिए आपको अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.छोटी छोटी बातों या गलतफहमी के कारण संबंधों में किसी भी तरह का तनाव उत्पन्न न होने दें.आप अपने प्रियपात्र के साथ सैर सपाटे पर जा सकते हैं. कपड़े, आभूषण एवं सौंदर्य प्रसाधन आदि पर धन खर्च करेंगे.
हेल्थ- इस सप्ताह सड़क पार करते समय या वाहन चलाते समय सतर्क रहें अन्यथा चोटिल हो सकते हैं.शरीर की देख रेख रखे.गर्म कपड़ो का भरपूर प्रयोग करे.खान-पान पर कंट्रोल रखें.स्वास्थ्य पर ध्यान दें.समय पर दवाई लेना ना भूले अन्यथा अधिक बीमार हो सकते हैं.आंखों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.मधुमेह से प्रभावित हैं तो विशेष ख्याल रखें.
लकी डेट- 10,11,12
लकी कलर– गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- बडी योजनाओं से संबन्धित निर्णय लेते समय आपको दूरदर्शिता से काम लेना चाहिए.
उपाय- जिस घर में संध्या के समय लोग सोये रहते है , घर के धर्म स्थान में संध्या को धूप अगरबत्ती नहीं जलती है , उस समय झाड़ू लगाया जाता है , उस समय घर में लोग कोलाहल करते है , नाखून काटते है ऐसे घर से लक्ष्मी हमेशा रुष्ट रहती है उस घर में हमेशा आर्थिक संकट रहता है लाख प्रयत्न के बाद भी वहां पैसा कभी भी नहीं रुक पाता है.