Virgo Yearly Horoscope 2025: व्यापार धीमी गति से चलेगा, जानें कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
Virgo Yearly Horoscope 2025: नए साल यानी 2025 का आगाज जल्द ही होने जा रहा है. मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए नया साल नई नई चीजें लेकर आएगा. यहां से जानें कन्या राशि का वार्षिक राशिफल.
Virgo Yearly Horoscope 2025: कन्या राशि के व्यक्तियों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है? वित्तीय स्थिति, करियर, व्यापार, नौकरी, संबंध, रिश्ते और स्वास्थ्य के संदर्भ में कन्या राशि का वर्ष 2025 कैसा रहेगा? आइए, हम ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से कन्या राशि का वार्षिक राशिफल समझते हैं.
कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
पारिवारिक जीवन
कन्या राशि वाले के लिए साल 2025 पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है. मई तक वृहस्पति नवम भाव में रहेंगे फिर दशम भाव में गोचर करेंगे. आपके धन के स्वामी शुक्र बीच बीच में खूब लाभ देंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. किसी दूसरे के कहे सुने बात को ध्यान ध्यान नहीं दें. लोग आपके सुख और चैन को देखकर परेशान हो सकते हैं. शनि छठे भाव में मार्च में गोचर करेंगे तब से परिवार में छोटी छोटी बात को लेकर विवाद आरंभ होगा रिश्तेदार का सहयोग नहीं मिल पायेगा पूरे वर्ष आपको खर्च पर विशेष ध्यान देंना पड़ेगा.भाई बहन का सहयोग मिलेगा .
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में आपको साल 2025 अनुकूल रहने वाला है. आप व्यापार में मेहनत करें. आपको अच्छा लाभ मिलेगा. धन का बचत भी होगा. द्वादश भाव में शनि मार्च में जायेंगे, जिससे व्यापार धीमी गति से चलेगा. लेकिन आपका व्यापार इस समय आपके अनुभव का विशेष प्रभाव रहेगा. वृहस्पति दशम भाव में जाने से पुराने ग्राहक के साथ अनबन हो सकता है. नौकरी करने वाले को साल 2025 के मध्य तक नौकरी नौकरी में खूब उन्नति करेंगे. मार्च के बाद नौकरी में संभलकर रहने की जरुरत है. वृहस्पति दशम भाव में होने के कारण अधिकारी के साथ अनबन बनेगा. इस समय अपने कार्य पर ध्यान दें अनुशासन में रहे.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों को इस वर्ष मिलाजुला रहने वाला है. आप अपने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ेंगे. वर्ष के मध्य तक उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है, उत्तम रहेगा.लेकिन सामान्य शिक्षा कर रहे है उनको मेहनत करना पड़ेगा मई के बाद अध्यापक भी आपको शिक्षा में सहयोग करेंगे.करियर में संघर्ष करना पड़ेगा. दशम भाव में वृहस्पति का होना ठीक नहीं माना जाता है.मई में राहू छठे भाव में गोचर करेंगे कभी -कभी बेवजह के विवाद भी बनेगा लेकिन आपके परफोर्मेस को कोई खाश असर नहीं पड़ेगा .करियर में आप खूब उन्नति करेंगे ,सम्मान भी मिलेगा.जो लोग नौकरी के इंतजार में है उनको सफलता मिलेगा.
प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन
प्रेम जीवन में आपको साल 2025 साधारण तौर पर रहने वाला है. प्रेम सम्बन्ध में कोई खास नहीं रहेगा, आपके प्रेम सम्बन्ध के स्वामी शनि छठे भाव में मार्च तक विराजमान रहेगे. जिसे साल के मध्य तक आपके प्रेम सम्बन्ध को कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. आप अपने गति से चलेंगे. मार्च के बाद शनि सातवे भाव में गोचर करेंगे. जो लोग प्रेम विवाह का योजना बनाए है वह सफल होंगे. कुछ लोगो के लिए थोडा तकलीफ हो सकता है, जो प्रेम में मनमानी कर रहे है वैवाहिक जीवन में आपको बहुत सारे खुशियां प्रदान होने वाला है. लेकिन यह खुशियां सिर्फ मई तक रहेगी मई के बाद वैवाहिक जीवन में अनबन बन सकता है. एक दूसरे पर गलत रिश्ते को लेकर शंका रहेगी और विवाद होगा. जिनको पहले से वैवाहिक जीवन में विवाद चल रहा था विवाद वह दूर होगा.
भवन तथा वाहन सुख
कन्या राशि वाले को साल 2025 में भूमि भवन को लेकर अच्छा लाभ मिल सकता है. वृहस्पति नवम भाव में बैठे है, जिससे आपको धन सम्बंधित भूमि भवन का लाभ हो सकता है. मई महीने तक भूमि भवन के लाभ हो सकता है यह समय अनुकूल है. मई के बाद भूमि भवन की खरीदारी कर सकते है, लेकिन उसमें थोडा विवाद रहेगा. वाहन का सुख साल 2025 में मार्च के बाद अच्छा समय बन रहा है. इस समय आप लग्जरी वाहन की खरीदारी कर सकते है ऐसे तो पूरे साल आपके लिए अनुकूल है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर साल 2025 में लापरवाही नहीं करें साल के शुरूआत में शनि छठे भाव में रहेंगे. इस समय तक कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. मई में राहु छठे भाव में गोचर करेंगे ,केतु द्वादश भाव में आयेंगे. पुरानी बीमारी से परेशान है मई के बाद ठीक होगा. केतु द्वादश भाव में है आपको कोई बड़ा बीमारी नहीं होने देंगे. कमर या पैर सम्बंधित समस्या बन सकता है. इस समय अपने खान पान को ठीक रखें.
लकी नंबर: 02
लकी कलर: लाल
उपाय
बुधवार को भगवान गणेश का पूजन करें.
गाय को हरा चारा खिलाएं.
प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
रत्न
पन्ना रत्न बुधवार को सोना या ब्रोंच धातु में बनवाकर दाईं हाथ के कनिष्ठा अंगुली में धारण करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847