16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, Panchang : वृषभ, कर्क, तुला के लिए आज का दिन शुभ, कन्या राशि के जातक रहें सतर्क, जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, Shani Grah, 03 October : कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. वहीं, वृषभ, तुला, कर्क, सिंह, मिथुन समेत अन्य राशियों के लिए आज का दिन शुभ है. आज कई मामलों में खुशियां उनके घर आयेंगी. ऐसे में आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का राशिफल. क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे..

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, Shani Grah, 03 October : कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. वहीं, वृषभ, तुला, कर्क, सिंह, मिथुन समेत अन्य राशियों के लिए आज का दिन शुभ है. आज कई मामलों में खुशियां उनके घर आयेंगी. ऐसे में आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का राशिफल. क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे..

आज का पंचांग

अधिक आश्विन कृष्ण्पक्ष

तृतीया समस्त उपरांत तृतीया

श्री शुभ संवत -2077, शाके -1942, हिजरीसन -1441-42

सूर्योदय -06:08

सूर्यास्त -05:52

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अश्वनी उपरांत भरणी हर्षण योग, व – कारण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -कन्या, चंद्रमा- मेष, मंगल- मीन, बुध -तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-धनु, राहु- वृष, केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपायःतांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहर:

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें