Rashifal, Panchang : मेष, मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ व वृषभ राशि वाले आज रहेंगे परेशान, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, मीन के लिए आज खुशी का दिन

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, 13 September : मेष, मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ व वृषभ राशि वालों को आज कई मायनों में संभल कर चलने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र से घरेलू संबंधों तक में खटास आ सकती है. व्यापार में हानि तक भी संभव है. वहीं, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर व मीन राशि के जातकों के लिए आज खुशी का दिन है. किसी को शिक्षा तो किसी को कार्यक्षेत्र व व्यापार में मिलेगी सफलता. किसी के बनेंगे बिगड़े काम, रिश्तों में आयेगी मिठास. जानें मेष से मीन तक का राशिफल. क्या कहते हैं सितारे, क्या है शुभ अंक व रंग...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2020 6:03 AM

Rashifal, Panchang : मेष, कर्क समेत ये राशि वाले आज होंगे परेशान, मीन समेत इनके लिए खुशी का दिन

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, 13 September : मेष, मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ व वृषभ राशि वालों को आज कई मायनों में संभल कर चलने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र से घरेलू संबंधों तक में खटास आ सकती है. व्यापार में हानि तक भी संभव है. वहीं, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर व मीन राशि के जातकों के लिए आज खुशी का दिन है. किसी को शिक्षा तो किसी को कार्यक्षेत्र व व्यापार में मिलेगी सफलता. किसी के बनेंगे बिगड़े काम, रिश्तों में आयेगी मिठास. जानें मेष से मीन तक का राशिफल. क्या कहते हैं सितारे, क्या है शुभ अंक व रंग…

शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी रात -10:57 उपरांत द्वादशी

श्री शुभ संवत -2077,शाके -1942, हिजरीसन -1442-43

सूर्योदय -05:52

सूर्यास्त -06:08

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुनर्वसु उपरांत पुष्य,वरीयान योग,वव- करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-सिंह, चंद्रमा-मिथुन, मंगल-मेष, बुध-कन्या, गुरु-धनु, शुक्र-कर्क, शनि-धनु, राहु-मिथुन, केतु-धनु,

चौघड़िया

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपायःतांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहर:

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: आज का मेष राशिफल 13 सितंबर, जानें आज आपको किन चीजों में सावधानी बरतने की जरूरत है
Also Read: आज का वृषभ राशिफल 13 सितंबर, जानें किन चीजों में आपके लिए निवेश करना रहेगा फायदेमंद
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 13 सितंबर, जानें किन मामलों आज आपको मिलेगी सफलता
Also Read: आज का कर्क राशिफल 13 सितंबर, जानें आज आपको किन चीजों पर ध्यान रखने की है जरूरत
Also Read: आज का सिंह राशिफल 13 सितंबर, जानें आज क्यों आपका मन रहेगा उदास
Also Read: आज का कन्या राशिफल 13 सितंबर, जानें आज कौन आपके बनते कार्य में कर सकता है अवरोध उत्पन्न
Also Read: आज का तुला राशिफल 13 सितंबर, जानें आज किन चीजों की खरीदारी आपके लिए रहेगी लाभदायक
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 13 सितंबर, जानें आज क्यों आपको पैसे उधार देने से बचना चाहिए
Also Read: आज का धनु राशिफल 13 सितंबर, जानें आज आपको किन चीजों पर ध्यान रखने की है जरूरत
Also Read: आज का मकर राशिफल 13 सितंबर, व्यापार के लिहाज से कैसा रहेगा आपके लिए आज दिन
Also Read: आज का कुंभ राशिफल 13 सितंबर, जानें आज कौन आपके कार्यां में पहुंचा सकता है बाधा
Also Read: आज का मीन राशिफल 13 सितंबर, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version