9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, 30 August : आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है आज का रविवार, सिंह, वृषभ, तुला व कुंभ समेत अन्य राशि के जातक अनावश्यक विवाद से बचें

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 30 august 2020 : इस विकेंड यानि आज 30 अगस्त के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे. मेष से मीन राशि तक के जातकों को कहां है सतर्क रहने की जरूरत. लेन-देन, आर्थिक मामलों और व्यापार में क्या बरतें सावधानी व आपके प्रेम या पारिवारिक संबंध में कितनी आयेगी मिठास जानें आज की सभी शुभ-अशुभ घटनाओं को और उसी आधार पर बनाएं इस रविवार की योजनाएं.

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 30 august 2020 : इस विकेंड यानि आज 30 अगस्त के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे. मेष से मीन राशि तक के जातकों को कहां है सतर्क रहने की जरूरत. लेन-देन, आर्थिक मामलों और व्यापार में क्या बरतें सावधानी व आपके प्रेम या पारिवारिक संबंध में कितनी आयेगी मिठास जानें आज की सभी शुभ-अशुभ घटनाओं को और उसी आधार पर बनाएं इस रविवार की योजनाएं.

भाद्रपद शुक्लपक्ष द्वादशी दिन-08:46 उपरांत त्रयोदशी

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन-1442-43

सूर्यास्त-06:18

सूर्योदय-05:42

सूर्योदयकालीन नक्षत्र- उतराषाढ़ उपरांत श्रवण,सौभाग्य-योग,वा.-करण

सुर्योदयकालीन ग्रह-विचार-

सूर्य-सिंह,चन्द्रमा-मकर,मंगल-मीन,बुध-सिंह,गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन,शनि-धनु,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपायःतांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: आज का मेष राशिफल 30 अगस्त, जानें किन लोगों के लिए आज का दिन चिंताओं से भरा हुआ रहेगा
Also Read: आज का वृष राशिफल 30 अगस्त, जानें आज आप किस चीज को पूरा करने में बिताएंगे समय
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 30 अगस्त, जानें किस व्यक्ति से आज आपकी हो सकती है मुलाकात
Also Read: आज का कर्क राशिफल 30 अगस्त, जानें प्रेम के लिहाज से कैसा रहेगा आज आपका दिन
Also Read: आज का सिंह राशिफल 30 अगस्त, जानें आज किन चीजों में आपको मिलेगी सफलता
Also Read: आज का कन्या राशिफल 30 अगस्त, किन चीजों पर आज आपको ध्यान देना है जरूरी
Also Read: आज का तुला राशिफल 30 अगस्त, जानें आज गृहस्थ जीवन कैसा रहेगा आपके लिए
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 30 अगस्त, जानें आज परिवार के किस सदस्य का बिगड़ सकता है स्वास्थ्य
Also Read: आज का धनु राशिफल 30 अगस्त, जानें कामकाज के लिहाज से कौसा रहेगा आपके लिए दिन
Also Read: आज का मकर राशिफल 30 अगस्त, जानें किस चीज में आज आपको सावधानी बरतने की है जरूरत
Also Read: आज का कुंभ राशिफल 30 अगस्त, जानें आज किस व्यक्ति से आपको मिल सकता है उपहार
Also Read: आज का मीन राशिफल 30 अगस्त, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें