23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Rashifal: सप्ताहिक करियर राशिफल, जानें मेष, वृष समेत अन्य राशिफल का कैसा रहेगा करियर लाइफ

मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह का यह सप्ताह (4 से 10 दिसंबर) वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन अपने करियर के बारे में जानना भी जरूरी है कि कैसा रहने वाला है आने वाला सप्ताह.

मेष राशि का करियर लाइफ – इस सप्ताह आपका फोकस प्रोफेशनल डिसीजन, फंड, फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा. नए कॉन्ट्रैक्ट,पार्टनरशिप, आदि शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कैरियर प्लानिंग बनाने से आपको फायदा होगा.

वृष राशि का करियर– यह सप्ताह आपके लिए चैलेंज से भरा होगा. कैरियर में मेहनत के बाद भी कोई खास बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा. जॉब में बॉस आपसे असंतुष्ट रहेंगे. सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग कम मिलेगा, बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं पड़ेंगी. पार्टनर एवं सप्लायरों से सचेत रहें. युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा. कुछ लोगों के विदेश यात्रा की योजना बनेगी.

मिथुन राशि का करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा. इस टाइम आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे अपनी बुद्धि-चतुरता से पूरा करने में समर्थ होंगे. सरकारी जॉब करने वालों के लिए ट्रॉन्सफर, प्रमोशन, फाइनेंशियल बेनिफिट मिलने की संभावना है. उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जो लोग व्यावसायिक शिक्षा, एमबीए, होटल मैनेजमेन्ट आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. बिजनेस में विरोधियों से परेशानी, आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें.

कर्क राशि का करियर- इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े जातकों के सितारे बुलंदी पर रहेंगे. युवाओं के लिए यह समय अनुकूल है. आप कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने में समर्थ होंगे. धन संबंधी विषय, व्यक्तिगत संपत्ति, निधि एवं वित्त, सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे. उच्छ शिक्षा के स्टूडेंट्स की इच्छायें पूर्ण होंगी. समय खुशी से व्यतीत होगा.

सिंह राशि का करियर- यह सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा. पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा. अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी, वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी. शोध एवं यात्रा संबंधी प्रवृत्तियां गति पकड़ेगी.

कन्या राशि का करियर- इस सप्ताह आपको पेशेंस रखने की जरूरत है. लंबे समय से रूके हुए बिगड़े काम बनेंगे. करियर में अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी. इंटरव्यू आदि में सफलता मिलेगी. स्टूडेन्ट पढ़ाई में ध्यान देना शुरू करेगें. आप अपनी पसन्द के काम करेगें और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे. आप अपने बिजनेस को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. राजनैतिक लाभ मिलेगा.

तुला राशि का करियर- इस सप्ताह आप जितनी तेजी से अपने कैरियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट आरंभ कर सकते हैं. किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने की संभावना है. नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. युवाओं की अपेक्षा युवतियां अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.

वृश्चिक राशि का करियर- इस सप्ताह कैरियर में आपको सफलता मिलेगी. युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे. आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. जॉब में प्रमोशन का मार्ग प्रशस्त होगा. कर्मक्षेत्र में उदासीनता दूर होगी प्रसन्नता की प्राप्ति होगी.

धनु राशि का करियर- इस सप्ताह शनि की साढ़ेसाती एवं बृहस्पति के दशम भाव में परिभ्रमण के प्रभाव से कैरियर एवं आर्थिक स्थिति अनिश्चित रहेगी. बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा. युवाओं को नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट्स की महत्वकांक्षा पूरी होगी. लाइफ में तेजी आएगी.

मकर राशि का करियर- ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. वैसे युवक-युवतियों जो जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं, तो आपको सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा. आर्थिक लेन-देन के मामले में सतर्क रहें.

कुंभ राशि का करियर– इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो इनका समाधान आसानी से निकल जाएगा. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों अध्ययन, अनुसंधान, शोध, लेखन आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी. कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी. राजकीय एवं सामाजिक सम्मान, उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी जिससे आपका कद बढ़ेगा.

मीन राशि का करियर- इस सप्ताह बिघ्न-बाधाओं का निवारण होगा. कैरियर को नई दिशा मिलेगी. जॉब में नई मीटिंग, यात्रा, नए संबंध आदि के अवसर बन रहे हैं. बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. संतोषजनक आर्थिकलाभ होगा. क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होगें. विद्यार्थियों के परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. धन-द्रव्य-उपहार की प्राप्ति होगी. समय सानन्द व्यतीत होगा.

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

संपर्क सूत्र – 08986778277

Also Read: आज का मेष राशिफल 4 दिसंबर, आज आपकी वाणी में मिठास बरसेगी
Also Read: आज का वृष राशिफल 4 दिसंबर, जानें किस कमी को आपको करना होगा दूर
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 4 दिसंबर, प्रॉपर्टी के काम पूरे हो सकते हैं
Also Read: आज का कर्क राशिफल 4 दिसंबर, आप अपने जीवन साथी के महत्व को स्वीकार करेंगे

Also Read: आज का सिंह राशिफल 4 दिसंबर, महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात या बातचीत हो सकती है
Also Read: आज का कन्या राशिफल 4 दिसंबर, ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है
Also Read: आज का तुला राशिफल 4 दिसंबर, किसी खास की सलाह आपको आज मिल सकती हैं
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 4 दिसंबर, दूसरों की मदद करने के मौके मिलेंगे
Also Read: आज का धनु राशिफल 4 दिसंबर, धन लाभ हो सकता है
Also Read: आज का मकर राशिफल 4 दिसंबर, आज आप अपनी बुद्धि का लोहा मनवाएंगे
Also Read: आज का कुंभ राशिफल 4 दिसंबर, बिजनेस में जरुरी कामों की योजना बनाएंगे
Also Read: आज का मीन राशिफल 4 दिसंबर, कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें