Career Rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल(11 से 17 दिसंबर), जानें मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह
Weekly Career Horoscope: मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह का यह सप्ताह (11 से 17 दिसंबर) वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन अपने करियर के बारे में जानना भी जरूरी है कि कैसा रहने वाला है आने वाला सप्ताह.
मेष: इस सप्ताह आपका सामाजिक दायरा बढेगा. उपहार-सम्मान-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. युवा खिलाड़ी हैं तो जितनी तेजी से आप खेल जगत में अपना करियर ग्राफ को बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ प्रदर्शन करना होगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन, होने की संभावना. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहें तो आपको सफलता मिलेगी.
वृषभ- करियर- इस सप्ताह आपके करियर को एक नई दिशा मिलने की संभावना है. उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें. बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. धन निवेश संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.
मिथुन- करियर- इस सप्ताह क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं का समय विशेष प्रगतिशील रहेगा. करियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रही है. सितारें अनुकूल है. आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है. रोजी-रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. धन आदि का निवेश सोच-समझकर करें.स्टुडेंट को अपने महत्वकाक्षांए पूरी होगी.
कर्क Cancer- करियर- इस सप्ताह आपके करियर मे नई संभावनाएं, रोमांच और नई उम्मीद लेकर आएगा. जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे. मीडिया, स्पोर्ट और मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों को परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है.
सिंह Leo- करियर- जो लोग कम्प्यूटर, तकनीक या खेल से जुड़े हैं, उन्हें परिश्रम-प्रयत्न से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होंगे. करियर में स्थिरता आएगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें. शोध, अनुसंधान, अध्ययन के लिए समय अच्छा है. आयात-निर्यात संबंधी बिजनेस में सफलता मिलेगी.
कन्या- करियर- इस सप्ताह कैरियर की दृष्टि से अच्छी सफलता मिलेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सफलता मिलने की योग है. व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश करना चाह रहें तो आपको सफलता मिलेगी. किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहें है तो आपको ओर कुछ इंतजार करना पड़ेगा. अभी आपके लिए समय अनुकूल नहीं है.
तुला- करियर– इस सप्ताह कैरियर संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय आप लेंगे. कोई नए प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरी पेशा व्यक्तियों के बॉस व अधिकारी से सहयोग मिलेगा. स्टुडेन्ट के समय अनुकूल है, मनोकामनाएं पूरी होगी. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी. आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होगा.
वृश्चिक Scorpio करियर- करियर के लिए यह सप्ताह विशेष अच्छा है. आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगें. जिस किसी काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. कारोबार, जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी. आकस्मिक धनलाभ होने की योग है. मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. युवा वर्ग को लाभ मिलेगा.
धनु- करियर- इस सप्ताह आप अपनी उपलब्धियों से उत्सापित रहेगें. प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी. इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें. कोई हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी.
मकर- करियर- इस सप्ताह नौकरी- व्यवसाय के क्षेत्र में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा. आपकी कार्य प्रणाली और व्यवहार की लोग प्रशंसा करेगें. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रूका हुआ काम पूरा होगा. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में विशेष रूचि बढ़ेगी.
कुंभ Aquarius करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा. शेयर्स, जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा. परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ बिलम्व होने की संभावना. उच्चशिक्षा के लिए विदेश यात्रा का योग है.
मीन- करियर- इस सप्ताह राजकीय लाभ, मामला-मुकदमे में विजय तथा कैरियर के क्षेत्र में मनोबल तथा उत्साह बढ़ा होने के कारण आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करेंगे. नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देगें.