15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Horoscope 22 to 28 September: सितंबर के इस सप्ताह में इन्हें सावधान रहने की जरूरत, जानें मेष से लेकर मीन का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal 22 to 28 September 2024: सितंबर माह का नया सप्ताह आरंभ हो चुका है. इस हफ्ते किन राशियों को सावधान रहना है, किन राशियों के साथ कुछ अच्छा होगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य़ डॉ एन के बेरा से

Weekly Rashifal 22 to 28 September 2024: तंबर माह का ये नया सप्ताह वैसे तो ये सप्ताह औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार  साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से यह सप्ताह मेष से मीन तक की राशियों को सावधान रहने की क्यों जरूरत है.

मेष राशि वाले जातकों के सम्बन्धों में मधुरता बढेगी

करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में अनावश्यक तनाव-विवादजनक स्थितियाँ पैदा होंगी.झंझटो तथा नाना प्रकार के अवरोध के कारण किसी भी काम के पूरा होने के प्रति आशंका रहेगी,आर्थिक पक्ष से भी निराशाजनक स्थितियां बन रहा है.खर्च बढ़ने से आर्थिक संतुलन के प्रति सावधानी रखें.छात्रों को अपेक्षित परिणाम पाने के लिए कठिन प्रयास करना होगा. सामाजिक तथा राजनीतिक व्यक्तियों को आत्मनियंत्रण में रहना होगा.  
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ में विविध उलझनों का सामना होगा.यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो मैरेज में परिणत होने में कुछ परेशानियों का सामना होगा.पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.
फैमिली लाइफ— फैमिली लाइफ में कुछ समस्या का समाधान मिलेगा.बुजुर्गों,रिश्तेदारों तथा माता पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है,रिलीजियर्स कार्य में रूचि बढ़ेगी.जमीन-मकान संबंधी कार्य में सफलता मिलने में बिलम्ब होगा.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सफेद,बादामी

शुभ तारीख-23,25

वृष राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है

कैरियर—इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में बनते हुए काम में आकस्मिक अवरोध-विरोध होने से मानसिक उद्विग्नता बढ़ेगी.समय की मांग और जरूरत किसी न किसी प्रकार पूरी हो जायेगी.रोजी-रोजगार संबंधी महत्वपूर्ण फैसलों को स्थगित रखना उचित होगा.साहित्य तथा संचार के माध्यम से जुड़े व्यक्ति राजनीतिक संरक्षण पाने में सफल होंगे.उद्योग-व्यापार के क्षेत्र में विरोधियों और प्रतिद्वन्दियों से परेशानी होगी.बिजनेस में जोखिम भरे कार्य से दूर रहें.विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा नहीं है,परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता के लिए आपको पहले अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.विजनेस में नयी डील्स आपकी लापरवाही की वजह से हाथ से निकल सकती है.जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
पर्सनल-लाइफ—पर्सनल लाइफ में किसी विषम स्थिति का सामना करना पड़ेगा.कुछ लोगों के विवाहेत्तर संबंधों के कारण आपसी संबंधों में तनाव होगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है.
फैमिली-लाइफ—इस सप्ताह घर-परिवार से संबंधित जिम्मेदारियों का निर्बाह कठिन होगा.संतान पक्ष को लेकर चिंतित रहेंगे.मकान-वाहन आदि के सुखों में बाधा पहुँचायेगा.प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी मेटर को लेकर  इस समय आप अपने परिजनों के साथ वाद-विवाद होने की संभावना.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार

शुभ रंग-तोते जैसा हरा,आसमानी

शुभ तारीख-25,27

मिथुन राशि के जातकों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे

कैरियर-इस सप्ताह भाग्य-कर्म-प्रारब्ध का समर्थन न मिलने से आपके प्रयासों के अनुरूप ही आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलने लगेगी,इस समय नवीन योजनाका शुभारंभ न करें. कार्यक्षेत्र में सहक्रमियों का सहयोग कम मिलेगा.बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में आप असमर्थ होंगे.बेरोजगार युवा वर्ग को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें.
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए टाइम अच्छा नहीं है.रोमांस व लव लाइफ में कटुता का भाव रहेगा.आपसी रिलेशन में टेंन्सन होगा.नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा नहीं है.अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे.
फैमिली लाइफ-पारिवारिक व घरेलू वातावरण अच्छा नहीं रहेगा.फैमिली में धार्मिक कार्यका सम्पादन होगा.किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है.सगे-संबंधियों से धोखा,पारिवारिक तनाव,मानसिक अशांति होगी.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-दुधिया,नीला

शुभ तारीख-23,28

कर्क राशि के जातकों को ऋण का लेन-देन करना पड़ सकता है

कैरियर-इस सप्ताह आपको कैरियर के क्षेत्र में कठिन-परिश्रम-प्रयत्न से आवश्यक कार्य में आंशिक सफलता मिलने की संभावना.तकनीक,इंजीनियरिंग,मैकेनिज्म में जुड़े युवाओं को अपेक्षित परिणाम पाने के लिए विशेष प्रयास करना होगा.दूसरों की सलाह के बजाय अपनी प्रतिभा तथा बुद्धि का उपयोग करें.व्यापारियों को प्रबल विरोधियों का सामना करना पड़ेगा.अनावश्यक व्यय वृद्धि से ऋण का लेन-देन करना पड़ सकता है.
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा नहीं है.आप अपने लव पार्टनर को लेकर लोकोपवाद की विशेष आशंका.सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी,अप्रतिष्ठा,सामाजिक उत्पीड़न भी सहना पड़ सकता है.नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.
फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में समस्त सुख-साधनों के बाद भी विवादों के कारण अंशाति,स्वजन-मित्रों से मनमुटाव,संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी.अकर्मण्यता की वृद्धि,अनावश्यक खर्च से परेशानी,वाहन-दुर्घटना भय,मन-मस्तिष्क तनावग्रस्त रहेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार

शुभ रंग-ओंरेज,गोल्डेन

शुभ तारीख-24,26

सिंह राशि के जातकों के फैमिली लाइफ के लिए समय अच्छा है

कैरियर—कैरियर में नयी कार्य की योजना बनने में कुछ बिलम्ब होगी.सभा,सोसाइटी में रिस्पेक्ट मिलेगा.उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सक्सेस मिलेगी.संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवायों का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.इच्छित कार्य सफल होगा.महत्वकांक्षा पूरी होगी.
पर्सनल लाइफ—रोमांस व पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रबल संबावना.अविवाहितों का विवाह होने का संयोग बनेगा. .
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ के लिए समय अच्छा है.परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.सपरिवार किसी धार्मिक समारोह में भाग लेंगे.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-गुलाबी,हरा

शुभ तारीख-22,25

कन्या राशि के जातकों को रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगी

कैरियर-इस सप्ताह करियर को लेकर युवा वर्ग परेशान रह सकते हैं.आप अपने काम में कोई भी जोखिम न उठाएं.समय की चाल उल्टी चल सकती है.मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. राजकीय सेवा से जुड़े लोगों का स्थानातंरण होने की संभावना.कारोबार मे अप्रत्याशित उलझनों से चिंता बढ़ेगी,खर्च की अधिकता रहेगी,निरर्थक दौढ़-धूप अधिक करना पड़ेगा.करियर  क्षेत्र में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से आपको किसी पूराने समस्या का समाधान मिलेगा.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.आय के नये स्रोत प्राप्त होगें.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.कोई पुराना प्रेम-प्रसंग सामने आयेगा.आपसी संबंध में गलतफहमिया दूर होगी.पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा.नवविवाहितों के आपसी संबंध में सामजंस्य और प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में परिस्थितियों में क्रमशःसुधार होगा.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा.गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.रिश्तेदारों का सुख-सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-पिंक,सिल्वर

शुभ तारीख-24,27

तुला राशि के जातक राजकीय पक्ष से चिंतित रहेंगे

कैरियर-पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह में कैरियर के क्षेत्र में अप्रत्याशित उलझनों से चिंता बढ़ेगी.व्यापार में खर्च की अधिकता रहेगी,निरर्थक दौड़-धूप अधिक करना पड़ेगा.राजकीय पक्ष से चिंतित रहेंगे.सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों का समय सतर्कता मूलक रहेगा.विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देना आवश्यक होगा.
पर्सनल लाइफ-.रोमांस के लिए समय अनुकूल है.पिछले कुछ दिनों से आपसी संबंधों में शक-सन्देह के कारण जो तनाव चल रहा था उसमें सुधार होगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होंगे.अविवाहितों का विवाह होने की प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ-पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना होगा.आपके अपने लोग ही आपसे विश्वासघात करेंगे. मांगलिक कार्य में व्यवधान,स्वजन-मित्रों से मनमुटाव,माता का स्वास्थ्य बाधा,घर से किसी मूल्यवान वस्तु का चोरी हो जाने का भय है.पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सफेद,हरा

शुभ तारीख-23,25

 वृश्चिक राशि के जातकों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होंगे

कैरियर— कैरियर में आप इस वीक जबर्दस्त उपलब्धियां हासिल करेंगे.आपमें उमंग,उत्साह,जीवन्तता,स्फूर्ति का संचार होगा.जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा.ऑफिस में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.विजनेस ट्रिप लाभकारी सिद्ध होगी.इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव का लाभ मिलेगा.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.लव लाइफ में सक्सेसमिलेगी.आपसी सम्पर्क में मधुरता होगी.विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होंगे.
फैमिली लाइफ—पारिवारिक वातावरण सौहार्द्रपूर्ण बना रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.परिवारिक उत्तर दायित्व को पूरा करने में आप समर्थ होगें.परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.रूचि-सामर्थ्य के अनुसार परिवार में नयी कार्य की योजना बनेगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,आसमानी

शुभ तारीख-24,28

धनु राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें

कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में अनपेक्षित लोगों के प्रभाव के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं.आजीविका की दिशा में चले आ रहे कुछ प्रयास पूरे होंगे.निरर्थक जोखिम से बचना लाभप्रद रहेगा और उलझनों से भी मुक्त रह सकते हैं.दूसरों के कामों में हस्तक्षेप न करें.परीक्षा-प्रतियोगिता,उच्च शिक्षा से संबंद्ध युवा जातकों की अध्ययन-मनन में रूचि बढ़ेगी.
पर्सनल लाइफ—रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाँए होगी.जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा.अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
फैमिली लाइफ—पिछले कई दिनों से चली आ रही पारिवारिक समस्या का आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेगें.परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी.आपकी लोकप्रियता की बृद्धि होगी.
शुभ दिन-रविवार,गुरूवार

शुभ रंग-मेरून,गोल्डेन

शुभ तारीख-22,26

मकर राशि के जातकों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा

कैरियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में अच्छा नहीं कहा जा सकता है.इस समय कुछ जानी-अनजानी कठिनाइयां मानसिक तनाव पैदा करेंगी.किसी को दिया हुआ पैसा वापस मिलने में बहुत परेशानी का सामना होगा.दैनिक कार्यों में व्यवधान हो सकता है.व्यवसाय में आमदनी सामान्य रहेगी.संतान को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा.विद्यार्थियों को दिमागी अस्थिरता बढ़ेगी.  
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में आपकी कोई विशेष इच्छा पूर्ण होगी.प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो समय आपके
साथ देगा.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में स्वजन-कुटुम्ब में मांगलिक आयोजन हो सकता है.परिवार में वृद्धि हो सकती है.घर में किसी नये मेहमान का आगमन होगा.संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.गृह-भूमि-वाहन का सुख.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सिल्वर,क्रीम

शुभ तारीख-23,27

कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक परेशानी होगी

कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में हर कार्य पहले सोंचेगे फिर पूर्ण करेंगे.सरकारी व अदालती कार्य लटकते दिखाई देंगे.व्यवसाय में पूरा समय न दे पाने के कारण निराशा होगी.काम में मन कम लगेगा.कर्मक्षेत्र में परिश्रम के मुताबिक सफलता की प्राप्ति होगी.बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी.उच्चशिक्षा स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में  सफलता मिलेगी.आप अपने वाणी व क्रोध पर काबू रखें.कुछ लोगों के विदेश जाने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ—प्रेमसंबंधों में सफलता मिलेगी.आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होगी.कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है.नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंध में मधुरता बड़ेगी.अविवाहितों को विवाह का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में कुछ उलझनों का सामना होगा.परिजनों के साथ कलह,वाद-विवाद,लड़ाई-झगड़े में आप उलझ सकते हैं.दिमागी तनाव रहेगा.बनते कार्य में विघ्न व बाधाएं होगी.मांगलिक कार्य में धनव्यय होगा.किसी परिजनों का स्वास्थ्य चिंता विषय बन सकता है.आर्थिक परेशानी होगी.

शुभ दिन-गुरूवार,शनिवार

शुभ रंग-पीला,नीला

शुभ तारीख-26,28

 मीन राशि के जातकों की मनोकामनाएं पूरी होगी

कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में  झंझटों तथा नाना प्रकार के अवरोध के कारण किसी भी काम के पूरा होने के प्रति आशंका होगी.कर्मक्षेत्र में जिम्मेदारियाँ बढ़ेगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.व्यवसाय में साझेदारी तथा जोखिम भरे सौदे न करें.प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से रोजगार की संबंध में खुशखबरी मिल सकती.उच्च शिक्षा के विद्यार्थी परीक्षा-प्रतियोगिता में अच्छा पॉरफॉरमेंस देंगे.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर टेंसन हो सकता है.आप अपने प्रेमी के भावनाओं को समझने का प्रयास करें.नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.वैवाहिक जीवन में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी.
फैमिली लाइफ-पिछले सप्ताह से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा.बकाये रकम की प्राप्ति होगी.स्वजन-कुटवम्बों आवागमन होगा.नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने की योग है.सपरिवार किसी धार्मिक व मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-गुलाबी,सिल्वर

शुभ तारीख-24,27

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें