13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Horoscope 22nd to 28th July 2024: कुछ ऐसा बीतेगा सावन माह का पहला सप्ताह, देखें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 22nd to 28th July 2024: मेष से लेकर मीन राशि के लिए सावन माह का पहला सप्ताह कैसा रहेगा, आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन.के.बेरा से साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 22nd to 28th July 2024: सावन माह की शुरुआत हो चुकी है. श्रावण माह आज 22 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है, इसकी अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आज सोमवार है और ये दिन और सावन का महीना दोनों की शिव जी को समर्पित है. आइए जानें जुलाई माह का तीसरा सप्ताह और सावन माह का पहला सप्ताह कैसा बीतने वाला है. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन.के.बेरा से साप्ताहिक राशिफल

ग्रहस्थिति

चन्द्रमा धनु राशि में,सूर्य,शुक्र कर्क राशि में,मंगल,गुरू वृषभ राशि में,बुध सिंह राशि में,शनि कुंभ राशि में,राहु मीन राशि में,केतु कन्या राशि में है.

Sawan 2024 Mantra Jaap: सावन सोमवारी से हुई श्रावण मास की शुरुआत, ज्योतिषाचार्य से जानें किन मंत्रों का जाप है जरूरी

Vastu Tips for Positivity at Home: घर में दूर करनी हो नकारात्मकता तो करें ये वास्तु उपाय, जानें क्या कहतें हैं ज्योतिषाचार्य

Vastu Tips for Study Room: वास्तु के अनुसार ऐसे रखें स्टडी रूम, ज्योतिषाचार्य से जानें कैसा हो स्टडी रूम का कलर

मेष


करियर –इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में अनेकानेक लाभ का सौभाग्य मिलेगा.सरकारी सेवा से जुड़े जातकों प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.जॉब में ट्रान्सफर,प्रमोशन होने की योग है.राजनैतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

पर्सनल लाइफ –पर्सनल लाइफ में आपसी सम्पर्क में नजदीकियाँ बढ़ेगी.जो अविवाहित है,उनके यह समय अच्छा है.मनोनुकूल जीवन साथी मिलने में संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ –इस सप्ताह फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान होगा.इस समय परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्ऩ होगा.रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा.जमीन-जायदाद संबधी कार्य में धन का व्यय होगा.स्वास्थ्य पर ध्यान रखें,

शुभ रंग-लाल,पीला

शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार

शुभ तारीख-23,25

वृष

करियर-इस सप्ताह आपको करियर में कुछ जटिल समस्या दिखाई देंगे.आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा.कैरियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें.नए प्रोजेक्ट,बिजनेस प्लान की शुरूआत सोच-समझकर करें.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना.

पर्सनल लाइफ – लव लाइफ में आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे.अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा.अविवाहित हैं तो विवाह होने का संयोग मिलेगा.

फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी.पारिवारिक कलह,स्वजन कुटुम्बों से मनमुटाव मन खिन्ऩ रहेगा.माता-पिता को स्वास्थ्य बाधा से परेशानी होगी.जमीन-जायदाद को लेकर न्यायालय सम्बन्धि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकता है.

शुभ रंग-सफेद,हरा

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ तारीख-22,24

मिथुन

करियर-इस सप्ताह तकनीकी,इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट,कम्प्यूटर के क्षेत्र में जुड़े युवाओं के समय संघर्षमय रहेगा.शोध,अध्ययन,अनुसंधान आदि कार्यो में यह सप्ताह परेशानी भरा रहेगा.नौकरी और बिजनेस में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से सफलता मिलेगी.अनावश्यक व्यय से मानसिक कष्ट होता रहेगा.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ आपसी संबंध में गलतफहमियाँ,शक सन्देह होगी.अपने पार्टनर के साथ वाद-विवाद,अशांति होने की संभावना.

फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में कलह की स्थिति रहेगी.दाम्पत्य जीवन में कटुता आयेगी.भूमि-भवन सम्बन्धि कार्यों में बाधा,धन का अवरोध होगा.व्यर्थ के दौड़ धूप से कष्ट होगा.स्वास्थ्य बाधा से परेशानी होगी.

लकी कलर-हरा,नीला

लकी दिन-बुधवार,शनिवार

लकी तारीख-23,26

कर्क

करियर –इस सप्ताह करियर में आपको कुछ उपलब्धियां हासिल होगी जिससे जॉब में आगे बढ़ने का अवसर सुलभ होंगे.उच्चशिक्षा के लिए समय विशेष अनुकूल है.पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें.अपनी स्किल और नॉलेज को बढ़ाएं.विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने को इच्छुक हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ –पर्सनल लाइफ मे यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी रिश्ते में अतंरंगता बढ़ेगी.एक दूसरे को समझने में आसान होगा.अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ –इस सप्ताह फैमिली लाइफ पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ कार्य का सम्पादन होगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.बड़े-बुजुर्गों के व्यवहार से प्यार और खुशी मिलेगी.

लकी कलर-सफेद,पीला

लकी दिन-सोमवार,गुरूवार

लकी तारीख-21,24

सिंह

करियर –इस सप्ताह आप राजकीय कार्यों तथा विशेष मामलों को निबटाने में व्यस्त रहेंगे,एक तरफ आपकी मान-प्रतिष्ठा का प्रश्न है तो दूसरी ओर कार्य की अधिकता से परेशान रहेंगे,दिन-रात की भाग-दौड़ और व्यस्तता के बीच दैनन्दिन जीवन प्रभावित होगा.सट्टा-शेयर बाजार में कारोबार लाभप्रद रहेगा. जो लोग जॉब में है,उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं.विद्यार्थियों को गुड न्यूज मिलेगा.परीक्षा का परिणाम संतोषजनक मिलने की संभावना है.

पर्सनल लाइफ –पर्सनल लाइफ में टेंशन हो सकता है.कोई भी डिसीजन लेने से पहले सोच लें.अपने प्रेमी के भावनाओं का सम्मान करने के साथ ही एक ऐसा माहौल बनाने का चेष्टा करेंकि आपका पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके.

फैमिली लाइफ –इस सप्ताह पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्बाह करने में समर्थ होगें.फैमिली अर्थात् परिवारजनों के सहयोग से किसी नई योजना का शुभारंभ करेंगे.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.ईच्छित कार्य सफल होगा.

लकी कलर-लाल,हरा

लकी दिन-रविवार,बुधवार

लकी तारीख-20,23

कन्या

करियर –इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ के लिए अनुकूल है.आपकी प्रसिद्धी चारों तरफ फैल सकती है.जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं,उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा.बेरोजगार युवाओं को जॉब के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा.बचत पत्र,बांड,भूमि की खरीद फरोख्त निवेश कर सकते हैं,लाभ होगा.

पर्सनल लाइफ – इस सप्ताह आप किसी के साथ इमोशनली इनवाल्व हो सकते हैं.अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं ओर विवाह करने के इच्छुक हैं तो प्रयास करें सपलता मिलेगी.

फैमिली लाइफ – इस किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपको फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.आपकी कड़ी मेहनत और लगन पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी.भौतिक सुख-सम्पदा में कुछ वृद्धि होगी.भाई-बहनों,संबंधियों से सदभाव-विश्वास बना रहेगा.

लकी कलर-सफेद,नीला

लकी दिन-शुक्रवार,शनिवार

लकी तारीख-25,26

तुला

करियर –इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहेंगे.नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी.नई जानकारियां,सूचना व खुशी के समाचार मिलेंगे.कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी.सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेगें,जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.

पर्सनल लाइफ –लव लाइफ में चले आ रहे मनमुटाव दूर होगी.इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं.दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक दुसरे को समझने का प्रयत्न करें.

फैमिली लाइफ- पिछले कुछ दिनों से फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेगें.आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें है,उन्हे पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगें.परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.आप किसी समारोह,पार्टी,आदि में शरीक होंगे.

लकी कलर-लाल,हरा

लकी दिन-रविवार,बुधवार

लकी तारीख-22,25

वृश्चिक

करियर – इस सप्ताह करियर में अनेक प्रकार के झंझटों के बावजूद आपका मानसिक बल बना रहेगा,सक्रियता बनी रहने के कारण सभी काम देर-सबेर पूरा होगा,विचारों में उग्रता रहेगी,आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.कोई नई अपॉर्च्चूनिटी मिलने की चांसेज है.शल्य चिकित्सक,मीडिया कर्मी,इंजीनियर,शिक्षक आदि अपने क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेंगे.

पर्सलन लाइफ –रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी.जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे रिश्ते में मिठास आएगी.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ –इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा.परिजनों के साथ धार्मिक-मांगलिक,पूजा-पाठ तथा सामाजिक कार्यक्रम सम्पन्न करने का मौका मिलेगा.परिवार में दैनिक समस्याओं का समाधान मिलेगी.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

लकी कलर-सफेद,नीला

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

लकी तारीख-21,25

धनु

करियर – इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में आपके दिमाग में नई आइडिया आयेगा.दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा,जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी.नए प्रोजेक्ट,बिजनेस प्लान करेगें.महत्वकाक्षांए पूरी होगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. .

पर्सनल लाइफ – आपके पर्सनल लाइफ में यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहें है तो इस समय आपको सफलता मिलेगी.

फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ अच्छा है.आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे.आपके दिमाग में कई क्रिएटिव विचार आएंगें जिसे पूरा करने के लिये फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

लकी कलर-पिंक,गोल्डेन

लकी दिन-मंगलवार,गुरूवार

लकी तारीख-22,24

मकर

करियर-इस सप्ताह करियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं.युवाओं के लिए भी यह समय चुनौति भरा रहेगा.परिश्रम से सक्सेस मिलेगी.जो लोग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलास में हैं उनको सफलता मिलने की योग है बस वे अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें.

पर्सनल लाइफ –नवविवाहितो के मैरेज लाइफ में काफी अच्छा रहेगी.लव लाइफ में पुरानी बातों को भूलकर अपनी कमजोरी और गलतियों को सुधारने की प्रयास करें.अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में सुख,शांति ,समृद्धि के लिए समय अच्छा है. स्वजन –मित्रों के आवागमन से परिवार में प्रसन्नता के वातावरण बनेगा.सपरिवार घूमने-फिरने का योग है.चारों तरफ से खुशियां प्राप्त होगी.

लकी कलर-हरा,नीला

लकी दिन-बुधवार,शनिवार

लकी तारीख-23,26

कुंभ

करियर – इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में अनावश्यक तनाव-विवादजनक स्थितियाँ पैदा होंगी. लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे.परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.सरकारी क्षेत्र में रूका हुआ काम पूरा होगा.

पर्सनल लाइफ –अगर आप किसी को पंसद करते हैं और अपनी भावनाओं को बताने के लिए झिझक रहें हैं तो बिना किसी संकोच के अपनी फीलिंग्स का इजहार करें.प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी.अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में कोई ज्यादा समस्या नहीं रहेगी.परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.बड़े बुजुर्गो का प्यार, आर्शीवाद तथा सान्निध्य प्राप्त होगा.फैमिली में धार्मिक-मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.

लकी कलर-पीला,मेरून

लकी दिन-मंगलवार,गुरूवार

लकी तारीख-20,24

मीन

करियर—रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.आपकी योजना और कल्पना शीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा.स्टुडेन्ट को अध्ययन अध्यवसाय में रूचि बढेगी.परीक्षा-प्रतियोगिता का अनुकूल परिणाम मिलने की योग है.

पर्सनल लाइफ –रोमांस के लिए समय अनुकूल है.यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अतंरंगता बढेगी.रिश्तें में और अधिक मजबूती आंएगी.अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.आप परिवार की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे.किसी परिजनों स्वास्थ्य को लेकर विशेष चिन्ता से मुक्ति मिलेगी.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में बिलम्ब होगा.नया काम या नया निवेश सोच-समझकर करें.

लकी कलर-सफेद,नीला

लकी दिन-सोमवार,शनिवार

लकी तारीख-21,26

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें