9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Horoscope 23 to 29 June 2024: यह सप्ताह इन 5 राशि वालों के लिए शुभ, इनकी बढ़ेगी मुश्किलें, जानें 12 राशियों का हाल

Weekly Horoscope 23 to 29 June 2024: सप्ताह के आरंभ में आषाढ़ मास शुरू हो रहा है. जिसमें आषाढ़ कृष्ण पक्ष द्वितीया एवं चतुर्थी तिथि का क्षय हो गया है. इस प्रकार यह पक्ष 13 दिन का होगा. शास्त्रों में इसे विश्वघस्न कहते हैं तथा यह बड़ा ही अशुभफलकारी माना गया है. इस पक्ष में यद्यपि कि 28 जून को पश्चिम दिशा में शुक्र का उदय होगा. लेकिन 13 दिन का पक्ष होने से विवाहादि शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त का प्रारंभ नहीं हो पायेंगे. सप्ताह के प्रारंभ में चन्द्रमा धनु राशि में, सूर्य, बुध, शुक्र मिथुन राशि में, मंगल मेष राशि में, बृहस्पति वृष राशि में, शनि कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से कि आपके लिए यह सप्ताह आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है-

Weekly Horoscope 23 to 29 June 2024 साप्ताहिक मेष राशिफल
करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको परिश्रम का फल मिलेगा. जॉब में बॉस के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. सरकारी जॉब में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा. खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा में विद्यार्थियों के परीक्षा के पेपर अच्छे जाएंगे. प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है. पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी. और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. बुजुर्गो,रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का संयोग बनेगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.
शुभ दिन- रविवार,गुरुवार
शुभ रंग- गुलाबी,पीला
शुभ तारीख- 23, 27

साप्ताहिक वृषभ राशिफल

करियर- करियर में विशेष उन्नति होगी. कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी. आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क भविष्य में आपको लाभान्वित करेंगे. आय के नये नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है, उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.
पर्सनल-लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली-लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ सुखद रहेगा. लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी समस्या का समाधान मिलेगा. इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे. परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी. धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा, आध्यात्मिक जीवन का आनंद लेंगे. स्वजन-मित्रों का आवागमन, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बनेगा.
शुभ दिन- सोमवार,बुधवार
शुभ रंग- सफेद,हरा
शुभ तारीख- 24,26

साप्ताहिक मिथुन राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर में बढ़ियां परफॉर्मेस देंगे. बॉस की सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना है. धन-ऐश्वर्य आदि से सम्पन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.करियर और नौकरी को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे. विद्यारथियों को अचछे इनस्टिटूएट में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ- प्रेमीजनों के लिए अनुकूल है. अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग है. अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव आ सकता है.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में हर समस्याओं के समाधान ढूंढ पायेंगे. परिवार के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हे निभाएं. किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सपरिवार कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, दुधिया
शुभ तारीख- 25, 28

साप्ताहिक कर्क राशिफल

करियर- इस सप्ताह विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. परीक्षा का पेपर अच्छे होंगे. उत्साह, उमंग में वृद्धि होगी. आपको कैरियर में नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मौका आपको प्राप्त होगा तकनीक, इंजीनियरिंग, मैकेनिज्म में जुड़े स्टुडेन्ट यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलने की योग है.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है. पारिवारिक महत्वपूर्णकार्य निर्णय को लेकर भी तनाव की स्थिति बनेगी. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
शुभ दिन- सोमवार, गुरूवार
शुभ रंग- सफेद, गोल्डेन
शुभ तारीख-24, 27

Also Read: Shubh Vivah Muhurat In July 2024: जुलाई में शादी-विवाह के लिए सिर्फ 5 शुभ मुहूर्त, शुक्र के उदय होते ही गूंजेंगी शहनाइयां

साप्ताहिक सिंह राशिफल

करियर- इस सप्ताह आपके महत्वकांक्षा पूरी होगी.पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी. करियर में किसी बढे परिवर्तन की संभावना है.विद्यार्थियों के परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा. बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी. सामाजिक मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.
शुभ दिन- रविवार,बुधवार
शुभ रंग– लाल,तोते जैसा रंग
शुभ रंग-23, 26

साप्ताहिक कन्या राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी. कारोबार में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेंगे. बॉस का सहयोग से प्रमोशन होने का योग है. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल फल मिलेगा.
पर्सनल लाइफ- रोमांस के लिए समय अनुकूल है. आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-बुधवार, शनिवार
शुभरंग-हरा, नीला
शुभ तारीख-26, 29

साप्ताहिक तुला राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कई निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे. काम-काज में जरा सी लापरवाही घातक परिणाम सामने आएंगे. तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के करियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है. वहीं मेडिकल, फार्मा, नर्सिग, कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट को परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.
पर्सनल लाइफ- रोमांस के लिए समय बेहतरिन है. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाईम बितायेंगे. अविवाहितों विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे. बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. मौसमी बीमारियों से परेशानी होगी. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
शुभ दिन-रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग-गुलाबी,सफेद
शुभ तारीख-23, 28

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल

करियर- करियर की दृष्टि से समय अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा. मान-यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी. इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी. आपसी सम्पर्क में अंतरंगता बढ़ेगी. प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होगें. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
शुभ दिन-मंगलवार, गुरुवार
शुभ रंग-सिन्दुरी, पीला
शुभ तारीख-25, 27

साप्ताहिक धनु राशिफल

करियर- इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के करियर में विशेष उन्नति होगी. इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे, जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए पहले से अधिक परिश्रम करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी, जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा. पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेंगे. परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.
शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार
शुभ रंग- सीमेन्ट जैसा रंग बादामी
शुभ तारीख-24, 28

साप्ताहिक मकर राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे. कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आएंगी. जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ- आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगे. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. प्रेम प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपके साथ देगा. अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग-नारंगी, हल्का नीला
शुभ तारीख-26, 29

Also Read: Ashadha Festival List 2024: अषाढ़ के महीने में पड़ रहे हैं कई प्रमुख व्रत और त्योहार, नोट कर लें एक महीने की पूरी फेस्टिवल लिस्ट

साप्ताहिक कुंभ राशिफल

करियर- करियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे. आपको स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. उच्चशिक्षा स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. प्रोफेशनल को जॉब मिलेगी.
पर्सनल लाइफ- प्रेम सबंधों में सफलता मिलेगी. आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होगी. कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंध में मधुरता बढे़गी.
फैमिली लाइफ- पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. बडे-बुजुर्गो का प्यार व आर्शीवाद मिलेगा.
शुभ दिन-रविवार, गुरुवार
शुभ रंग- चमकदार लाल, हल्का पीला
शुभ तारीख-23, 27

साप्ताहिक मीन राशिफल

करियर-इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उन्नति होगी. पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा. जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की संबंध में खुशखबरी मिलने की संभावना. विद्यार्थियों को परीक्षा में पेपर अच्छे होने से प्रसन्नता होगी.
पर्सनल लाइफ-पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगे. नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपना जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे. स्वजन-कुटवम्बों आवागमन होगा. नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने की योग है. सपरिवार भ्रमऩ-मनोरंजन करने का अवसर मिलेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- गहरा लाल, सफेद
शुभ तारीख-25, 28

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें