14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव और फैमली लाइफ, जानें 12 से 18 फरवरी 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह

Weekly Love Rashifal: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए साप्ताहिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि 12 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक किन राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा सप्ताह...

मेष राशि

पर्सनल लाइफ

पिछले कोई दिनों से चले आ रहे पर्सनल लाइफ में टेंसन दूर होंगे. इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाने ओर क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलने की संभावना. कुछ लोगों के नये रोमांस शुरू हो सकता है.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ में संतान के विवाहादि समस्या का समाधान मिलेगा. स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा. सपरिवार किसी समारोह में शामिल होगें. विवाहादि शुभ मांगलिक कार्य योजना बनेगी. पारिवारिक उत्तरदायित्व पूरा करने में आप समर्थ होंगे.

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष राशि

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. प्रेम-संबंध निकट-भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से सम्पत्ति के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने की योग है. पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा. आपकी कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होगें. बड़े बुजुर्गों के प्यार तथा आशीर्वाद मिलेगा.

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन राशि

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा. आपसी संबंध में प्रगाढ़ता बढेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलेगी.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में ससुराल पक्ष, माता-पिता, बुजुर्ग का प्यार तथा सहयोग आपको मिलेगा. पारिवारिक स्तर पर आपको इस सप्ताह अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

पर्सनल-लाइफ

रोमांस के लिए बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.

फैमिलीलाइफ

सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. नये प्रॉपर्टी खरीदने का संयोग बनेगा.

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

पर्सनल लाइफ

लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे, गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों, भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा. पूंजी निवेश सम्बन्धी योजनाएं पर विशेष ध्यान दें.

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

पर्सनल लाइफ

लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान होने की संभावना. आपसी प्रेम बढ़ेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. दूर के रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है. जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह, पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे. संतान के विवहादि शुभ कार्य होने का योजना बनेगा. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

पर्सनल लाइफ

इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है. नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे. महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है. नये वस्त्र-आभूषनों की प्राप्ति होगी. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे र्मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा. जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकता है .नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का है. मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा. समय खुशी से व्यतीत होगा.

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

पर्सनल लाइफ

आपकी लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. आपसी संबंधों में गलतफहमियां होगी. छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव, दिमागी तनाव होगा. नवविवाहितों का समय खुशी से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकता है.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में तनाव व क्लेश का वातावरण रहेगा. कोई भी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें. माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता की स्थिति बनेगी. नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें.

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह आपको ज्यादा सेंटीमेंटल और इमोशन होने की जरूरत नहीं है. पिछली बातों को सबक लेकर आगे बढ़े. प्रेमी-प्रेमिका के आपसी रिश्तें में अत्यधिक क्रोध, बेकार के वाद-विवाद में समय नष्ट होने की संभावना.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में समस्या के कारण आपका मन परेशान हो सकता है. व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, वरना बेकार की उलझनों में फंस सकते हैं. परिजनों के बातों पर अमल करेंगे तो बेहतर होगा. सप्ताह के अंत तक पारिवारिक परिस्थिति में सुधार होगा, संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

पर्सनल लाइफ

इस सप्ताह आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साह बर्धक रहेगा. स्वजन-मित्रों-कुटुम्बियों का सुख-सहयोग मिलेगा. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें. आपको मानसिक शांति मिलेगी. सपरिवार विवाहादि समारोह में सम्मिलित होंगे. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. गृह- भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढ़ोत्तरी होगी. नौकर-चाकर, वाहन का उत्तम सुख मिलेगा.

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें