Weekly Love Rashifal: 06 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह

Weekly Love Rashifal: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए साप्ताहिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि 06 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक किन राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा सप्ताह...

By Bimla Kumari | February 5, 2023 10:58 PM

मेष राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में नजदीकी रिलेशन में प्रॉब्लम दूर होगी. यदि पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आप फैमिली के जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा. नये मेहमान के आगमन से परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में काफी एंज्वॉइंग रहेगी. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कन्ट्रोल कर अपनी आपसी सम्पर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, मनोरंजन, आनन्द का माहौल रहेगा.

Also Read: Taurus Horoscope Today: आज का वृष राशिफल 29 जनवरी, वैवाहिक जीवन काफी बेहतर रहने की संभावना है
मिथुन

पर्सनल लाइफ- आपकी पर्सनल लाइफ में इस समय कुछ चेंजेस आएंगे. आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा. आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा. नये वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है. इष्ट-मित्रों स्वजन से संबंध मधुर होंगे.

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

पर्सनल लाइफ- आप अपने पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रसंग विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है.

फैमिली लाइफ- आपका फैमिली लाइफ उत्साहबर्धक रहेगा. दूर-दराज के रिश्तेदारों से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगें. फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेगें. सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने तथा घूमने-फिरने का योग है.

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

पर्सनल लाइफ- इस समय कुछ लोगों के इंटरनेट, फेसबुक, ई-मेल के जरिये नये प्रेम-प्रसंग का शुरूआत हो सकता है. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली में आपको पुराने या कमजोर हुए दूर के रिलेशन को फिर से जोड़ने का मौका मिलेगा. पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी. जिसका निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे. किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा. अपने और प्रियजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में ग्लैमर और जादू लेकर आएगा. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और मैरेज करने को इच्छुक हैं तो इस समय अनुकूल है आप अपना प्रस्ताव अपने भावना को साथी को व्यक्त करें.आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. पिछले सप्ताह लिए गये डिसीजन फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. जटिल समस्या का समाधान मिलेगा. दाम्पत्य संबंध में तनाव दूर होगी. भाई-बहनों से सहयोग, बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीवाद मिलेगा. फैमिली में विवाहादि शुभ मांगलिक कार्य होने का संयोग बनेगा.

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

पर्सनल लाइफ- लव लाइफ में आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में लम्बे समय से चली आ रही चिंता समाप्त हो जायेगी. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. श्रेष्ठजनों का तथा बुजुर्गों का स्नेह- आशीर्वाद प्राप्त होगा. फैमिली में खुशी का माहौल रहेगा.

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

पर्सनल लाइफ- रोमांस के लिए समय बेहतरीन है. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगें. अविवाहित युवक-युवतियों को विवाह के प्रस्ताव मिलेगें. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ सुखद रहेगा. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा. घर में आनन्दोत्सव, सौभाग्य, धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

पर्सनल लाइफ- प्रर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा. अविवाहितों विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.विवाहित हैं तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेगें. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा.प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

पर्सनल लाइफ- नवविवाहितों के लिए समय अच्छा साबित होगा. आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढता और अधिक मजबूत होगा. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. विवाह योग्य युवक-युवतियों को शीघ्र विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ- पारिवारिक जीवन अनुकूल है. नये जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने की योग है. परिवार में शुभ कार्य होगा. धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

पर्सनल लाइफ- प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है. प्यार में धोखा मिलने की संभावना. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. कुछ लोगों को विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है. सावधानी से अपने संबंधो को आगे बढ़ायें.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी. आपकी अपने करीबियों के साथ टेंशन बढ़ सकती है. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. परिवार में शुभ कार्य होने की योग है. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सपरिवार किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 5 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

पर्सनल लाइफ- यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें. शक-सन्देह, गलतफहमियां के कारण तनाव होने की योग है. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा, मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी. सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): 12 राशियों के लिए कैसा होगा सोमवार से रविवार,यह सप्ताह

Next Article

Exit mobile version