14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal (02-08 May): देखें मेष से मीन तक का साप्ताहिक राशिफल, जानें हेल्थ, करियर, व्यापार के लिहाज से कैसा रहेगा ये सप्ताह

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 02 To 08 May 2021: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा मई महीना का पहला सप्ताह (02 मई से 08 मई तक). जानें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) और लव लाइफ (Weekly Love Rashifal) के हिसाब से क्या होगा जीवन में खास...

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 02 To 08 May 2021: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा मई महीना का पहला सप्ताह (02 मई से 08 मई तक). जानें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) और लव लाइफ (Weekly Love Rashifal) के हिसाब से क्या होगा जीवन में खास…

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष राशि (Mesh Weekly Rashifal)-इस सप्ताह आपको बिना वजह गुस्सा आएगा.कॅरोना में अपना और अपनों का ध्यान रखें.आप मन पर संयम बनाए रखें.पत्नी या ससुर पक्ष की ओर से लाभ होने की संभावना है. व्यावसायिक क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्णय हानिकारक हो सकता है. माता का सुख अच्छा प्राप्त होगा.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए समय कड़ी मेहनत के कारण सफलता लेकर आया है.ऑनलाइन यदि आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो आपकी मेहनत के अनुरूप आपको परिणाम मिलेंगे.कारोबारी यात्राएं होंगी. लाभ-हानि जैसा महसूस करेंगे. नौकरीवालों अपने अनुरूप काम को बिस्तारित करेगे,उसमें सफलीभूत भी होंगे.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह परिवार के कुछ लोगो का बर्ताव आपके साथ प्रतिकूल भी रह सकता है. परिवार की किसी स्त्री से आपके मतभेद हो सकते हैं अथवा संबंध बिगड़ सकते हैं. इन तमाम कारणों से आपके मन में घर-परिवार को लेकर एक असुरक्षा की भावना पनप सकती है. आपको भी अपनी कुछ आदतों पर नियंत्रण लगाने की सलाह है.कॅरोना काल मे लॉक डाउन के दिशा निर्देश को समझें.

हेल्थ-अगर सिरदर्द से संबंधित परेशानी पहले से है तो इस सप्ताह इसे इग्नोर न करें. मौसम के परिवर्तन का असर आपके स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है. खानपान को नियंत्रित रखें और बाहर के खान-पान से पूरी तरह परहेज रखें.

लकीडेट-04,05,08

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह किसी को अपशब्द न कहें चूकि छोटी समस्या बड़ी समस्या का रूप ले सकती है.

उपाय-सूर्य भगवन को अर्घ्य दे,उनकी पूजा आराधना करें आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ प्रतिदिन करें.साथ ही घर से गुड़ खाकर दिनचर्या शुरू करे.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष राशि (Vrishabh Weekly Rashifal)-इस सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. दाम्पत्यसुख और साझेदारी सम्बंधित कार्य के लिए उत्तम समय है. प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूलित समय है.शेयर बाजार से दूर रहें, अन्यथा वित्तीय तौर पर नुकसान हो सकता है.आध्यात्मिक मामले में अधिक रुचि रखने से राहत का एहसास होगा.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह व्यापार या नौकरी के विकासशील होने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी.अगर नौकरी पेशा हैं तो नौकरी की हालतों में सुधार होगा. व्यापार के विस्तृत होने की संभावना है.निवास स्थान या नौकरी का परिवर्तन संभावित है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह परिवार का वातावरण भी अच्छा रहेगा. परिवार के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति होगी. परिवार के सभी लोग आपका सम्मान और आदर करेंगे. परिवार के किसी सदस्य की वजह से आप चिंतित रह सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा.

हेल्थ-इस सप्ताह आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्‍वस्‍थ और संतुलित आहार की जरूरत है इसकी कमी के चलते का विकास प्रभावित होगा,इसलिए के खानपान में अनियमितता न बरतें.अगर आप नियमित तौर पर अंगूर का सेवन करते हैं तो आप कभी भी मधुमेह का शिकार नहीं होंगे क्योंकि अंगूर में वे तत्व होते हैं जो आपको मधुमेह से बचाते हैं.कॅरोना का ध्यान रखें.

लकी डेट-02,03,07

कलर-गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अतः आँख बंद करके किसी विश्वास ना करें.उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें.

उपाय-इस सप्ताह शिवजी को काले और नीले रंग के फूल अर्पित करें.सोमवार, बुधवार, गुरुवार को घर में पूजा के स्थान पर रखें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन राशि (Mithun Weekly Rashifal)-इस सप्ताह नौकरी करने वाले जातकों के लिए अनुकूलता रहेगी. सम्बंधों में अहंकार का टकराव हो सकता है.कार्यस्थल पर सहकर्मी से मतभेद हो सकते हैं.प्रणय मामलों में रुचि रहेगी.आर्थिक लाभ तथा प्रवास की संभावना है.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मनोनुकूल सफलता मिलेगी. अत: किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा. घर से दूर जाने का मन न होते हुए भी आपको दूर जाकर पढाई करनी पड़ सकती है.नौकरी में छोटे कामों के लिये भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक सम्बंधों में कुछ तनाव रह सकता है. परिवार के किसी सदस्य को लेकर मन में चिंता रह सकती है.किसी निकट सम्बंधी के बारे में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार के विरोध दूर होंगे और परिवार के लोगों का व्यवहार आपके प्रति बहुत अच्छा हो जाएगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के भी योग बनेंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह मानसिक रोग अवसाद आदि समस्याएं होने पर दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है.मनोरोग संबंधी दवाओं से वजन में बढ़ोतरी होती है और वह वसा तथा शर्करा के टूटने की प्रक्रिया में रुकावट डालती है.जिसके कारण मोटापा,उच्च कोलेस्ट्रॉल तथा मधुमेह जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.

लकीडेट-02,03,07

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

इस सप्ताह अनावस्यक विवादो से बचें.कॅरोना में परेशानी हो सकती आगमन गमन पर ध्यान रखें.

उपाय-इस सप्ताह केसर एवं हल्दी मिलाकर शालिग्राम पर चढ़ावें. पुरुषसूक्त का पाठ करे साथ ही माँ को स्वेत मिस्ठान अर्पित करे.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क राशि (Kark Weekly Rashifal)-इस सप्ताह आपके मन में चंचलता अधिक रहेगी.इस समय किसी भी तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लेना टाल दें.छात्रवर्ग को विद्याभ्यास में अनुकूलता रहेगी.पढ़ाई संबंधित प्रोजैक्ट्स ठीक तरह से कर पाएँगे.नौकरी करने वाले जातकों को उच्च अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त होगी.ध्यान रखें.इस समय आपको गंभीर तरह की बीमारी हो सकती है.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने से भी आप अच्छी बचत कर पाएंगे. यात्राओं से जुडी नौकरी करने वालों के लिए भी धनार्जन करने का समय है..

व्यापार/व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे.कारोबार में भाग दौड़ के साथ उन्नति निश्चित होंगी.आर्थिक लाभ होने के योग है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे.दोस्तों का सहयोग मिलेगा. दोस्तों के साथ आपके सम्बंध मजबूत होंगे.घर परिवार के लोगों से कुछ वैचारिक मतभेद रह सकता है. सामान्य तौर पर पारिवारिक जीवन को लेकर मन प्रसन्न रहेगा. छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद हो सकते हैं.आप पारिवारिक सुख के अभाव का अनुभव करेंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह पैरों में जलन प्रभावित कर सकती हैं.ठंडा पानी पैरों में होने वाली झुनझुनी,सुन्नता और सूजन से जल्दी राहत प्रदान करता है.हल्‍दी में मौजूद एंटी-इफ्लेमेंटरी गुण पैरों की जलन और दर्द को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा सेंधा नमक पैरों की जलन को शांत करने और जलन को तुरंत राहत देने में मदद करता है.

लकीडेट-04,05,08

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले. अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय-इस सप्ताह पारद शिवलिंग की स्थापना करे रुद्राभिषेक करे साथ ही शिवताण्डव स्त्रोत्र का पाठ करे,धन बृद्धि होगी.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह राशि (Singh Weekly Rashifal)-इस सप्ताह उत्तम दाम्पत्यसुख के लिए यह समय श्रेष्ठ है.व्यावसायिक साझेदारों को कार्य में सफलता प्राप्त होगी.शेयर बाज़ार सम्बंधित कार्यों से लाभ होगा.संतान प्राप्ति के लिए भी अच्छा समय है. जीवनसाथी के साथ समय बीत सकता है और प्रेम का सुखद अनुभव पा सकेंगे. नौकरी करने वाले जातकों को सहकर्मियों का सहकार प्राप्त होगा.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह कारोबार में प्रतिस्ठा बढ़ेगी. धन एवं यश में बृद्धि होगी.नौकरी वर्ग को तनाव के साथ साथ उन्नति भी होगी.शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी.छात्र वर्ग को मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. संतान पछ से चिन्ता दूर होगी. पिता-पुत्र ,माँ-बेटी इत्यादि रिस्तों में परस्पर प्यार की भावना जागृत होगी. परिवार के लोगों के बर्ताव में भी आप कुछ अंतर महसूस करेंगे. अपनी वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें अन्यथा आपके घनिष्ट मित्र भी आपसे दूरियां बनाने लगेंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी से अवशिष्‍ट पदार्थों का विष शरीर में फैल जायेगा. इस समस्‍या से बचने के लिए पानी हमेशा खाना खाने से आधा घंटा पहले या खाना खाने के एक घंटे बाद पीना चाहिए.गर्मी में बाहर से आकर तुरंत पानी न पीएं बल्कि थोड़ी देर रुककर नॉर्मल पानी पीना चाहिए.कई बार लोग सिर्फ प्यास लगने पर ही पानी पीते हैं.

लकीडेट-04,05,08

कलर-गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह किसी भी सम्बंध को तोडने या जोडने के मामले जल्दबाजी ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है.

उपाय-इस सप्ताह घर में नौ दिन तक अखण्ड भगवन्नाम-कीर्तन करने से वास्तुजनित दोष का निवारण हो जाता है.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या राशि (Kanya Weekly Rashifal)-इस सप्ताह आयात-निकास सम्बंधित जातकों के लिए अनुकूलता रहेगी.घर में मांगलिक प्रसंग हो सकता है.प्रेम सम्बंध में आगे बढ़ सकते हैं.मन चंचल रहेगा. भ्रमण छात्रवर्ग के लिए लाभदायी रहेगा. गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए बहुत उचित हैपिकनिक व सैर सपाटे के लिए जा सकते हैं.परिवार सदस्यों को आरामदायी जीवन देने के लिए घर में कुछ बदलाव कर सकते हैं.

कैरियर/बिजनेस-आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बडी योजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा.आपकी आय कुछ प्रभावित हो सकती है. अपनी वाणी की कठोरता को कम करने से कार्य पूर्ण होने में सहयोग मिलेगा.नये व्यवसायिक स्त्रोत बन सकते है.वरिष्ठ जनों की सलाह से काम करना उचित रहेगा.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में आपको खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है.आप का अधिकतर समय मित्रों के साथ अपने संबन्धों को सुधारने में लग सकता है. इसके अतिरिक्त इस अवधि में दांपत्य जीवन के विषयों में क्रोध की स्थिति से बचना उचित रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह महिलाएँ खुद को फिट रखने की या पतला होने की इच्छा से ब्रेकफास्ट नहीं करतीं,दरअसल उनकी यह आदत उनके उद्देश्य की विपरीत दिशा में कार्य कर रही होती है.सेब खाने से कई रोग नही होते और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है.सेब उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो वजन कम करना चाहते है.

लकीडेट-02,03,07

कलर-गुलाबी,पीला,लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सतर्क रहें. कोई बड़ा निवेश करने के लिए थोरा इन्तेजार करें.

उपाय-इस सप्ताह विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला राशि (Tula Weekly Rashifal)-इस सप्ताह नौकरी वर्ग को प्रमोशन या नए पदभार के अनुरूप कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी.व्यवसाय-व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी.लाभ एवं यश प्राप्ति के मौके मिलेंगे. सम्पर्क के कार्यों से उन्नति मिलेगी.बातचीत थोड़ी सावधानी से काम करें. यात्रा-प्रवास की योजनाबनेगी.आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति सजगता रखनी होगी. परिवर्तन वाला समय है.एकाग्रचित होकर कार्य करे.नौकरीपेशा वालो को शुभ फल प्राप्त होंगे. अधिकारियो से उचित मान-प्रतिस्ठा की प्रति होगी.कारोबारी पूर्णतः लाभपाएंगे. कारोबारी यात्राए होंगी.लाभदायक वक़्त है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह आप अपने घर परिवार के सदस्यों के लिए करते रहेंगे.इन सबके बावजूद भी बीच-बीच में परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव अच्छा नहीं रहेगा. शत्रु भी कोई नुकसान पहुंचा सकता है.यात्राओं के कारण आपको अपने परिवार से दूर रहना पडेगा.किसी अन्य कारण से भी आपको पारिवारिक चिन्ता रह सकती है.

हेल्थ-इस सप्ताह स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है.सेहत से संबंधित उतार-चढ़ाव होंगे वे सब नियंत्रण में आ जाएंग.अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहेंगे.मूंगफली पोषक तत्वों से भरा बेहद अच्‍छा आहार है.दिल की बीमारियों की रोकथाम में इसका सेवन प्रभावी होता है.इसे नियमित आहार में ले.

लकीडेट-02,03,07

कलर-गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन-सोमवार,मंगलवार,गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह वाहन चलाते हुए या सड़क पार करते समय सावधान रहें,

उपाय-इस सप्ताह सुन्दर कार्य के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करे.कार्यो में सुगमता एवं सरलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrischik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक राशि (Vrishchik Weekly Rashifal)-इस सप्ताह संतानों की चिंता आपको सताएगी.विद्यार्थी वर्ग पर विशेष ध्यान दें.आर्थिक खर्च बढ़ सकते हैं.सृजनात्मक एवं कलात्मक खूबी को आप प्रदर्शित करेगे.संतान सम्बधित समस्याएं कम होंगी. आप स्थायी संपत्ति सम्बंधित कार्यों में आगे बढ़ सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान थोड़ा संयम बरतें.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल है. नौकरी में अच्छा सुधार एवं लाभ होगा. आमदनी के श्रोतों में इजाफा होगा कुछ व्यवसायिक यात्राएं होंगी. व्यवसायिक विरोधियों पर विजय पाने में आप सफल रहेंगे.आप पूरी तरह से अध्ययन में गहरी रुचि रखेंगे.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक वातावरण अच्छा बना रहेगा.घर-परिवार को लेकर आप कोई गलत निर्णय लेने से बचें अन्यथा इसकी चिन्ता आपको पूरे परेशान करती रहेगी.भाई बहनों का प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. माता पिता के साथ प्रेममय समय ब्यतीत होगा.

हेल्थ-आप अपनी खाने की आदत पर ध्यान दे क्योकि बाहर के भोजन में वसा की मात्रा काफी अधिक होती है.इसके साथ ही इनमें कैलोरी भी अधिक होती है.ऐसा भोजन आपको बीमार कर सकता है.इस मौसम में पेट से जुड़ी बीमारियां अधिक परेशान कर सकती हैं.बेल का यथोचित प्रयोग करें.

लकीडेट-04,05,08

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.

उपाय-इस सप्ताह स्नान करने वाले जल में शुद्ध काला तील डालकर स्नान करना लाभकारी होगा.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु राशि (Dhanu Weekly Rashifal)-इस सप्ताह आपके खर्च में वृद्घि हो सकती है.कड़ी मेहनत के बावजूद भी कम सफलता मिलेगी. आप निर्णय लेने में थोड़े अटकेंगे ऐसा भी लग रहा है.किसी भी प्रकार के नये व्यावसायिक साहस करने से पहले सोच लें.कर्ज़ बढ़ जाए इस तरह के किसी भी कार्य से दूर रहें.भाई-बंधुओं के साथ समय आनंदपूर्वक बितेगा. उनसे लाभ भी होगा.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए भी यह अधिक अनुकूल हैं.मेहनत के अनुरूप परिणाम पाएंगे.कारोबार में आप नयी-नयी योजनाओ का क्रियान्वन करेंगे एवं ये सभी योजनाएँ आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक मामलों के लिए अनुकूल नहीं है. परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव से आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं. कुछ विषम परिस्थितियां भी निर्मित होंगी अत: अच्छा यही रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करेंगे. कुछ लोगों का व्यवहार वैमनस्यपूर्ण भी रह सकता है.

हेल्थ-इस सप्ताह स्वस्थ्य के लिहाज से मौजूदा समय आपके लिए सुदृढ़ है और आप अपनी तरफ से कोशिश करें कि ये बरकरार रहे.आप अपना खास खयाल रखें, स्पष्टता की कमी को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा.तरबूज का प्रयोग करें.

लकीडेट-04,05,08

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह किसी कार्य को लेकर मन में पहले से नकारात्मक विचार न लायें.शांत विचार के साथ कार्य करें.

उपाय-इस सप्ताह श्रीसूक्त का सम्पुटित पाठ करे,एस्वर्य एवं भौतिक प्राप्ति होगी.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर राशि (Makar Weekly Rashifal)-इस सप्ताह कार्यों में हो रहा विलंब दूर होगा और नकारात्मकता काफी हद तक कम होगी.धीरे धीरे आपके कार्य सकारात्मक दिशा में बढ़ेंगे.अचानक खर्च के लिए तैयार रहें.पारिवारिक सुख के लिए उत्तम है.आय के नए स्रोत मिलने की संभावना है. संतान सम्बंधी कार्यों के पीछे व्यय करना पड़ेगा. जमीन या स्थायी संपत्ति सम्बंधित कार्यों में अनुकूलता रहेगी.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बडी योजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा.आपकी आय कुछ प्रभावित हो सकती है. अपनी वाणी की कठोरता को कम करने से कार्य पूर्ण होने में सहयोग मिलेगा.नये व्यवसायिक स्त्रोत बन सकते है.वरिष्ठ जनों की सलाह से काम करना उचित रहेगा. संचय को लेकर आपकी चिन्ताएं बनी रहेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में आपको खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है. अवधि के मध्य भाग में आप का अधिकतर समय मित्रों के साथ अपने संबन्धों को सुधारने में लग सकता है.दांपत्य जीवन के विषयों में क्रोध की स्थिति से बचना उचित रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर चल रहा उतार-चढ़ाव कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.आपकी स्थितियों में सुधार आएगा और आपको शांति मिलेगी, लेकिन आपको सचेत रहने की ज़रुरत है. नियमित मेडिटेशन करने से दिमाग स्‍वस्‍थ होता है और याद्दाश्‍त बढ़ती है.

लकीडेट-02,03,07

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.

उपाय-इस सप्ताह मंगलवार और शनिवार को आप श्री हनुमान जी का पूजा-पाठ करें, और पीपल के वृक्ष नीचे दीपक जलाएँ.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुंभ राशि (Kumbh Weekly Rashifal)-इस सप्ताह नौकरी के स्थान पर अनुकूलता रहेगी. शेयर बाजार में लाभ होगा.दाम्पत्यसुख एवं साझेदारी सम्बंधित कार्य में आगे बढ़ेंगे.आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक विचार करेंगे.सभी कार्य योजनानुसार संपन्न होंगे. धन से सम्बंधित लाभ की संभावना रहेगी.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह आपके व्यवसायिक संबंधों को मजबूत कराएगा. आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. काम को लेकर बहस न करें. अपना काम सलीके से करें. नौकरी के हालात में सुधार होंगे. कारोबार में नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत होगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह अपने शत्रुवर्ग से सावधान रहने की आवस्यकता है. आपके भाई और बहनों के जीवन में खुशहाली आएगी. वें आपके लिए मददगार भी बने रहेंगे. परिवार में मतभेद हो सकता है. माता पिता को लेकर भी कुछ चिंताएं रह सकती हैं.आप पारिवारिक सुख के अभाव का अनुभव करेंगे.

हेल्थ-यह सप्ताह पेट के रोगों को लेकर किसी भी तरह से लापरवाह ना हों,एसिडिटी, गैस, बदहजमी, ये सब बीमारियां आपको परेशान करने वाली हैं. इसलिए सावधान रहना अनिवार्य है, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद आपको बीमार होने से बचाएगी. प्रतिदिन 6 घंटे की नींद अवश्य लें.

लकीडेट-02,03,07

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह किसी कार्य को लेकर मन में पहले से नकारात्मक विचार न लायें.शांत विचार के साथ कार्य करें.

उपाय-इस सप्ताह वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए गौरी शंकर रूद्राक्ष को धारण करें, ध्यान रहे आपको इसे पवित्र जल में डालकर पहनना है. धूप और दीपक जलाकर भगवान शिव की पूजा करें और 108 बार ओम् नम: शिवाय: का जाप करें.

मीन साप्ताहिक राशिफल Meen Saptahik Rashifal, (Pisces Weekly Horoscope)

मीन राशि (Meen Weekly Rashifal): संतान संबंधित मामलों में शांति रहेगी.व्यावसायिक दृष्टि से समय उत्तम है.सरकारी कार्य या उच्च अधिकारियों की ओर से लाभ होगा.जमीन सम्बंधित कार्य में अनुकूलता रहेगी. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातक अपनी समझ से प्रगति का मार्ग बनाएंगे.समय दाम्पत्यसुख प्राप्त करने के लिए अच्छा रहेगा.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह शिक्षा से सम्बन्धित आपको शुभ समाचारो की प्राप्ति होती रहेगी.अध्ययन के लिए यह अनुकूल रहेगा. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाह रहे हैं उसके लिए समय अनुकूल है. आपको उसमें सफलता मिलेगी. यदि आप कोई व्यवसायिक सफलता मिलने की अच्छी उम्मीद है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह आपको अपने भाई-बहिनो का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ में कुछ वैचारिक मतभेदो को छोड़कर सहयोगात्मक रवैया बना रहेगा. पुराने रिश्तों में कुछ खटास आ सकती है. जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने के कई मौके मिलेंगे. किसी पुराने रिश्तेदार या परिचित से मिलने वाले स्नेह से भी आप आत्मविभोर होंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह सेहत का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है.अपने खाने की आदतों में भी सुधान लाने की जरूरत है.आप आत्मसंतुष्ट न रहें और ऐसा न सोचें कि सब सही है,क्यूंकि लाइफस्टाइल में सुधार के बाद ही यह संभव है.

लकीडेट-04,05,08

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी-इस सप्ताह लॉक डाउन में संभल कर रहें.

उपाय-इस सप्ताह प्रतिदिन शिव की पूजा आराधना -अभ्यर्चना करे.जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की बृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें