साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (11-17 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? देखें अपना भविष्यफल
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (11-17 दिसंबर 2022): साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर 2022 का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है. मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.
मेष साप्ताहिक राशिफल
पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते निजात मिल सकेगी. विशेष रूप से ये सप्ताह 50 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले जातकों के लिए, विशेष उत्तम रहने के योग बनेंगे. इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में मंगल के विराजमान होने के कारण आप घर-परिवार की साज-सज्जा या उसकी मरम्मत को लेकर, अपना बहुत धन ख़र्च कर देंगे. इसका अंदाज़ा आपको शुरुआत में भले ही न हो, लेकिन ये ख़र्च आपके आने वाले समय में आर्थिक तंगी उत्पन्न करने का मुख्य कारण बनकर उभरेगा
e3
यदि आप कॉफी या चाय के शौकीन है तो, दिन में एक कप से ज्यादा इनका सेवन आपके लिए इस सप्ताह हानिकारण हो सकता है. ख़ास तौर पर यदि आप दिल के मरीज़ है तो, कॉफी पीने से बचें. अन्यथा डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. एक लंबे अरसे के बाद, ये सप्ताह आपके आर्थिक पक्ष को मजबूती देगा. क्योंकि इस समय आप हर प्रकार के ख़र्चों पर नियंत्रण रखते हुए, अपने धन को संचित करने में कामयाब हो पाएँगे. इसके लिए सारा श्रेय केवल खुद को ही देने की जगह, अपने करीबियों, घरवालों, और अपने साथी को भी इसका कुछ श्रेय ज़रूर दें. आप इस सप्ताह महसूस करेंगे कि दोस्त, रिश्तेदार और घर के लोग आपकी जरूरतों को नहीं समझते हैं.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में राहु और बृहस्पति के एकसाथ स्थित होने की वजह से इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी. जिससे आप एक अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लेकर प्रसन्नचित्त हो सकेंगे. साथ ही इस राशि के बुजुर्ग जातकों को, इस दौरान आपको घुटनों और हाथों की पुरानी परेशानी से भी निजात मिल सकती है. यदि आपने पूर्व में कोई धन निवेश किया था तो, इस सप्ताह वो आपकी परेशानी का मुख्य कारण बन सकता है. क्योंकि आपको इससे आर्थिक हानि हो सकती है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
चंद्र राशि के नौवें भाव में बृहस्पति के स्थित होने की वजह से इस हफ्ते आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने की आशंका, न के बराबर ही रहेगी. जिसके चलते अधिकांश समय आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे. आप भौतिक और मानसिक दोनों पक्षों से सबल रहेंगे और ऊर्जा के साथ एक उत्तम और स्वस्थ जीवन का आनंद ले पाएंगे. हालांकि आपको कुछ घबराहट की शिकायत रह सकती है, इसलिए समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेते रहें, ताकि आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाए. इस सप्ताह व्यापारियों को कार्यक्षेत्र के सिलसिले में किसी दूसरे राज्य में जाना पड़ सकता है, जहां उनका उम्मीद से ज्यादा काफी धन बर्बाद होगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस बात को सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा सेहत में सुधार के लिए फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें. इस राशि के जातकों का स्वभाव आज में जीने वाला होता है. परंतु इस सप्ताह आपको केवल एक दिन को नज़र में रखकर, निर्णय लेने की अपनी आदत पर क़ाबू करना होगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में बृहस्पति स्थित होंगे. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा, अपने मनोरंजन पर ख़र्च करने से अभी परहेज करें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी. इस कारण आप अपनी इस बिमारी से हमेशा-हमेशा के लिए निजात पा सकेंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में ही, आपके जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक परेशानी दूर होगी और उसमें आए सुधार के चलते, सप्ताह के मध्य में आपके लिए कई ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में बृहस्पति मौजूद होंगे.
तुला साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि पर बृहस्पति की दृष्टि होने से इस सप्ताह दूसरों के सफलता को सराहकर, आप सकारत्मक छवि का लुत्फ़ ले सकते हैं. इसके लिए आपको ईर्ष्या करने से बचना चाहिए, और दूसरों का मनोबल बढ़ाने में ज़रा भी संकोच नहीं करना चाहिए. इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपका कोई उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक सामान या किसी प्राकर का कोई गैजेट खराब हो जाए. जिसपर आपको आर्थिक योजना से परे जाकर, अपना अतिरिक्त धन तक ख़र्च करना पड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि, शुरुआत से ही अपने सामान का ध्यान रखें.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में बृहस्पति उपस्थित होगा. जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर पाएंगे. साथ ही, मंगल के सातवें भाव में होने से इस दौरान आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को भी मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवन से जुड़े हर उन निर्णयों को सरलता के साथ ले सकेंगे, जिन्हे लेने में आपको पूर्व में ख़ासा परेशानी हो रही थी. इस सप्ताह आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने का प्लान भी कर सकते हैं.
धनु साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है. इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर सिद्ध होगी. ऐसे में योग और व्यायाम में कमी न आने दें और जितना संभव हो, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें. चंद्र राशि के पांचवें भाव में राहु के विराजमान होने के कारण इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में भाग्य का साथ तो मिलेगा, लेकिन आपको इस दौरान कोई भी निवेश करना है तो, पहले वास्तविकताओं का आकलन कर लें और उसके बाद ही निवेश करें. अन्यथा आपका धन अटक सकता है.
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए, खुद को थोड़ा आराम दें. क्योंकि आप पूर्व के दिनों में, भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं. इसलिए इस सप्ताह आपका नई गतिविधियों में शामिल होते हुए अपना मनोरंजन करना, आपको शारीरिक विश्राम करने में बेहद सहायक सिद्ध होगा. इसलिए ज्यादा थकाने वाले कार्यों से, अभी दूरी ही बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह मीठी चीजें खाने की इच्छा, आपके मन में जागृत हो सकती है. जिसे आप पूरा करते भी दिखाई देंगे. परंतु इस दौरान आपको ये बात भूलनी नहीं चाहिए कि, आपकी यही इच्छा आपको लंबे समय की मधुमेह या वज़न बढ़ने की समस्या दे सकती है. इस सप्ताह कार्यस्थल पर भले वो ऑफिस हो या आपका कारोबार, आपकी कोई लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान करा सकती है क्योंकि बृहस्पति आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में उपस्थित होंगे. इसलिए जल्दबाज़ी में कुछ भी करने से बचते हुए, हर कार्य को ठीक तरीके से करें.
मीन साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में शनि स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस समयावधि में आप प्राणायाम करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. ऐसे में अपनी ऊर्जा को इस सप्ताह बहुत सारे कामों पर लगाने की बजाय, केवल उन कामों पर लगाएँ जो जरूरी हो. हमेशा हमे अपने जीवन की गाड़ी को सही से चलाने के लिए, समय-समय पर धन की ज़रूरत पड़ती ही है. और इस बात को आप भी भली-भांति समझते है.