16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal (18-24 April 2021): नवरात्रि, रामनवमी व रमजान के बीच मेष से मीन तक के जातकों का कैसा गुजरेगा ये सप्ताह, जानें अपना साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal, Horoscope, Saptahik Rashifal, 18 To 24 April 2021: पर्वों का सप्ताह जारी है. एक तरफ जहां चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) चल रही है वहीं चैती छठ और रामनवमी (Ram Navami) जैसे हिंदू पर्व के अलावा रमजान (Ramjan) भी जारी है. ऐसे में आइये जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (18 से 24 अप्रैल 2021). जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) के हिसाब से क्या होगा ये सप्ताह...

Weekly Rashifal, Horoscope, Saptahik Rashifal, 18 To 24 April 2021: पर्वों का सप्ताह जारी है. एक तरफ जहां चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) चल रही है वहीं चैती छठ और रामनवमी (Ram Navmi) जैसे हिंदू पर्व के अलावा रमजान (Ramjan) भी जारी है. ऐसे में आइये जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (18 से 24 अप्रैल 2021). जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) के हिसाब से क्या होगा ये सप्ताह…

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष राशि (Mesh Weekly Rashifal): इस सप्ताह आपके सामने सब कुछ अब साफ है.आप निश्चंतता के साथ बड़े फैसले लेने की स्थिति में हैं.कई सप्ताह बाद आपके लिए अच्छा समय आया है और आपको इसका पूरा उठाना चाहिए.

करियर-बिजनेस: व्यवसाय के विस्तार की पूरी रुपरेखा आपके दिमाग में तैयार है और अब उसे अंजाम देने का समय आ गया है. अर्जुन की तरह अपनी निगाहें बिल्कुल लक्ष्य पर रखें और यकीन मानें कि आप सही दिशा में जा रहे हैं.

रिलेशनशिप: आंखें बंद कर भरोसा करना कभी-कभी काफी नुकसानदायक हो सकता है. बिल्कुल नजदीक के रिश्ते से आपको धोखा मिल सकता है और इसमें आपकी भी गलती होगी. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.

हेल्थ: घुटने से संबंधित परेशानी बढ़ सकती है. घरेलू इलाज के सहारे इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश न करें. नियमित जांच को महत्व दें और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.

लकी डेट:18,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आडंबर और दिखावे से जितना दूर रहेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. दूसरों की देखा देखी कोई काम न करें और न उस दिशा में सोचें.

उपाय: घर के पास स्थित मंदिर में जाकर गणेश जी को भोग लगाएं और किसी पंडित की सहायता से विधिपूर्वक उनका पूजन करें. प्रसाद गरीबों में बांट दें.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष राशि (Vrishabh Weekly Rashifal): इस सप्ताह आत्मविश्वास ही आपको सफल बनाता है और आप इस बात को बेहतर तरीके से जानते हैं. इस सप्ताह आपका यही विश्वास आपको कई क्षेत्रों में सफलता दिलाने वाला है. आप विकल्पों का चयन करने की स्थिति में होंगे.

करियर-बिजनेस: अपने कार्यक्षेत्र में आप जिस जगह हैं, उसे बनाए रखना आपके सामने इस सप्ताह चुनौती बनकर आएगी. विरोधी सक्रिय होंगे, लेकिन अंततः आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण कमजोर साबित होंगे.

रिलेशनशिप: कभी-कभी रिश्तों को जीने के लिए आपको झुकना भी पड़ता है. हालांकि इस मामले में आपका रुख अड़ियल रहता है, लेकिन इस सप्ताह इस मामले में समझौता करना ही आपके लिए जरूरी है, ताकि रिश्ते बचे रह सकें.

हेल्थ: इस सप्ताह फेफड़े से संबंधित समस्याएं इस सप्ताह हावी रहेंगी. यह समस्या बड़ी भी बना सकती है, अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए. सांस या एलर्जी से संबंधित समस्या भी आपको इस सप्ताह परेशान कर सकती है.

लकी डेट:20,21,24

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह अंह को बिल्कुल स्थान न दें, क्योंकि आपका अहं आपके बनते काम को बिगाड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें और उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत में शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें.

उपाय: इस सप्ताह गुरुवार के दिन सुबह उठकर स्वच्छ मन और तन से सूर्यदेव की अराधना करें और उन्हें जल चढ़ाएं. गुरुमंत्र का जाप करें. पूरे दिन पीले वस्त्र धारण करें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन राशि (Mithun Weekly Rashifal): सप्ताह सब कुछ आपके पक्ष में जाता दिख रहा है. माहौल, स्थिति, कार्यक्षेत्र परिवार. एक बेहतरीन सप्ताह आपके लिए, जिसमें आपके करीबियों का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी नई योजना पर काम कर रहे हैं, तो इसकी शुरुआत के लिए अच्छा समय है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह थोड़ा रिलैक्स मूड में होंगे आप, लेकिन यह इसलिए होगा, क्योंकि आपने पूर्वयोजना अच्छी बनीई है. अब आगे की योजना बनाने का समय है और उसके लिए एक सही रणनीति बनाने का समय है, ताकि सब कुछ आपकी योजनाओं के अनुसार ही चलता रहे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके लिए रिलेशनशिप बहुत महत्व रखता है और इस सप्ताह तो आपने उसे सहेज कर रखा है. किसी अपने के साथ मनमुटाव हो सकता है, लेकिन पूरे परिवार का साथ आपको मिलेगा. किसी दूर के रिश्तेदार का आगमन हो सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह नाक या कान से संबंधित परेशानी हो सकती है. छोटी-छोटी समस्याओं को इस समय उपेक्षित न करें, क्योंकि इस समय तो आप इससे उबर जाएंगे, लेकिन आगे जाकर ये समस्या बड़ी बन सकती है. समस्याओं को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम करें.

लकी डेट:20,21,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपके पास कई लोगों की सलाह आएगी, उनमें से कुछ बहुत अच्छी भी होगी, लेकिन आपको अपनी परिस्थितियों और क्षमताओं के अनुसार ही निर्णय लेना चाहिए.

उपाय: शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल चढ़ाएं. मंदिर के बाहर किसी गरीब को वस्त्र का दान करें. शनिवार के दिन घर पर रात के समय खिचड़ी जरूर खाएं. गुरुवार को तुलसी के पौधे में जल डालें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क राशि (Kark Weekly Rashifal): इस सप्ताह आप औरों से अलग है.भीड़ से अलग चलने में यकीन रखते हैं, लेकिन इस सप्ताह केवल अलग होने के लिए ही अलग न हों, बल्कि जरूरी पड़ने पर भीड़ में भी शामिल हो जाएं, क्योंकि इस सप्ताह इसी में आपका फायदा दिख रहा है.

करियर बिजनेस: पूरे सप्ताह आप व्यस्त रहने वाले हैं. व्यर्थ की भादौड़ भी रहेगी,लेकिन काम के सिलसिले में इस सप्ताह मेहनत ज्यादा करनी होगी. वरिष्ठों के साथ बैठक में आपके प्रयास को सराहा जाएगा, जिसके कारण विरोधी भी आपके खिलाफ सक्रिय होंगे.

रिलेशनशिप: रिश्तों को लेकर आपकी सोच काफी व्यापक है, लेकिन आपके अपनों को ही यह इस सप्ताह पसंद नहीं आएगा. आप प्रयास करें समझाने की, लेकिन दबाव न डालें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है. परिवार के साथ आनंददायक समय गुजरेगा.

हेल्थ: अगर सिरदर्द से संबंधित परेशानी पहले से है, तो इस सप्ताह इसे इग्नोर न करें. मौसम के परिवर्तन का असर आपके स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है. खानपान को नियंत्रित रखें और बाहर के खान-पान से इस सप्ताह पूरी तरह परहेज रखें.

लकी डेट:18,22,23

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: प्रयास से ज्यादा जरूरी है सही दिशा में प्रयास. इस सप्ताह थोड़ा ठहरकर यह भी जानने का प्रयास करें कि क्या आप जिस दिशा में बढ़ रहे हैं, वह आपको अपनी मंजिल तक ले जाने में सक्षम है. गंभीरता से इस पर विचार करें.

उपाय: इस सप्ताह महादेव की पूजा अर्चना करें. सोमवार सुबह बिना अन्न जल ग्रहण किए पास के शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिव उपासना करें. आपकी जो भी समस्याएं हैं महादेव उसका हल जरूर निकालेंगे.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह राशि (Singh Weekly Rashifal): इस सप्ताह लाइफ को हंसते-खेलते बिताना चाहिए, लेकिन हंसी खुशी के इस खेल में खुद को इतना भी हल्का न कर लें, कि लोग आपको महत्व देना बंद कर दें. दिल के साथ दिमाग के दरवाजे भी खुले रखें, क्योंकि इस सप्ताह आपको इसकी ज्यादा जरूरत होगी.

करियर बिजनेसः लोग आपका फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं. आप उन्हें अपने काम के बल पर ही पीछे कर सकते हैं, इसलिए मौज-मस्ती से अलग इस सप्ताह पूरी गंभीरता के साथ काम पर फोकस करें और नई योजनाओं पर सोचना शुरू करें.

रिलेशनशिपः इस मामले में आप सही दिशा में सोच रहे हैं, लेकिन अपनी सोच में थोड़ी व्यावहारिकता भी रखें. सभी लोग आपके लिए अच्छे नहीं, लेकिन सब बुरे भी नहीं. इस सप्ताह आपके पास अच्छे-बुरे की पहचान का मौका होगा और आप यह आसानी से तय कर पाएंगे कि रिश्तों के मामले में आप कहां खड़े हैं.

हेल्थ: पेट से संबंधित पुरानी बीमारी के फिर से शिकार हो सकते हैं. खान-पान पर आपका नियंत्रण रहता है, लेकिन इस सप्ताह आपकी बेफिक्री आपके लिए नुकसानदायक साबित होगी. जीवनशैली में बदलाव की आपको सख्त जरूरत है.

लकी डेट:18,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: अपनों के बारे में सोचना अच्छी बात है, लेकिन इतना सोचना कि उन्हें आजादी न मिले, यह गलत है और यह आपके अपनों के लिए ही नुकसानदायक है.

उपाय: मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ें. प्रसाद चढ़ाएं, लेकिन उसे खुद ग्रहण करने से पहले गरीबों के बीच बांटें. मंदिर में हनुमान जी के सामने ११ घी के दिए जलाएं.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या राशि (Kanya Weekly Rashifal): इस सप्ताह आपके आसपास का माहौल आपको सपोर्ट कर रहा है और यह इस सप्ताह भी जारी रहेगा. हालांकि आप इसका लाभ लेने में थोड़ा पीछे रह सकते हैं. आपको चाहिए कि आप उसी रास्ते पर कदम बढ़ाएं, जहां आपको कुछ फायदा नजर आ रहा हो, अन्यथा आप बेवजह की परेशानी में पड़ सकते हैं.

करियर-बिजनेस: वक्त है एक नई शुरुआत का. बेहतरीन समय नई शुरुआत के लिए. सब कुछ जैसे आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा हो. रास्ता बिल्कुल खाली है और आप बिना किसी परेशानी के उस पर आगे बढ़ सकते हैं. सोचने का समय अब खत्म हो चुका है, अब अंजाम देने का समय आ गया है.

रिलेशनशिप: आप जिन्हें इग्नोर कर रहे हैं, उन्हें आपके प्रेम की जरूरत है. यह सप्ताह रिश्तों को परखने का नहीं, रिश्तों को समझने का है. आपका भरोसा आपको आपकी उम्मीद से बेहतर हासिल करने में मदद करेगा. रिश्तों को लेकर सकारात्मक सोच आपमें आश्चर्यजनक रूप से बदलाव का कारण बनेगी.

हेल्थ: नाक, कान या गले से संबंधित कुछ मौसमी समस्याएं आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. मौसम का ध्यान रखें और बचाव के तरीकों पर फोकस करें. चिकित्सीय परामर्श को लेकर लापरवाही भरा रुख न रखें, अन्यथा छोटी बीमारी भी बड़ी हो सकती है.

लकी डेट:20,21,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह सतही तौर पर किसी बात को समझ कर कोई बड़ा निर्णय न लें. आपके सामने आने वाली चीजों की तह तक जाएं और अपने स्तर पर पूरी छानबीन और समझ के बाद ही कोई निर्णय लें.

उपाय: गुरुवार आपके लिए अच्छा है, लेकिन गुरू ही आपको बाकी परेशानियों से बचा रहा है. गुरु के कृपापात्र बने रहने के लिए गुरुवार का व्रत रखें और विधिपूर्वक पूजन करें. पीला पहनें और उस दिन पीला भोजन ही ग्रहण करें.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला राशि (Tula Weekly Rashifal): इस सप्ताह सिर्फ एक काम करें कि अपनी जिद को थोड़ा विराम दें. हर समय और हर जगह आपकी जिद सही नहीं है और इस सप्ताह आपको इसे समझना चाहिए, अन्यथा आप वरिष्ठों के कोप भाजन का शिकार हो सकते हैं.

करियर/बिजनेस: पिछले कुछ समय से अपने व्यवसाय या नौकरी को लेकर आप असमंजस में थे, वह असमंजसता इस सप्ताह खत्म होगी. आपके डर के विपरीत आपके ऊपर नई जिम्मेदारी का भार होगा और आप आश्चर्यजनक रूप से अपना बेहतरीन देंगे.

रिलेशनशिप: परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश यात्रा पर न भी जा पाएं तो देश में ही लंबी यात्रा का योग है. काम से कुछ समय के लिए अवकाश लेंगे और अपना समय अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बिताएंगे. रिश्तों को जीने का आपका प्रयास इस सप्ताह पूरी तरह सफल होगा.

हेल्थ: हेल्थ के लिहाज से एक बेहतर सप्ताह, लेकिन चोट या किसी दुर्घटना के कारण शारीरिक चोट का योग है. हालांकि इसका असर लंबा नहीं रहेगा. बेहतर होगा अगर आप इस सप्ताह बचाव करके चलें और अपनी गतिविधियों को स्वनियंत्रित करके रहें.

लकी डेट:20,21,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह कोशिश यही करें कि यात्रा कम से कम हो और वाहन कम चलाना पड़े. नया वाहन न तो इस सप्ताह खरीदें और न ही किसी नए वाहन की सवारी करें. लंबी यात्रा को तो इस सप्ताह टाल दें तो ज्यादा बेहतर है.

उपाय: गणेश जी विध्नहर्ता हैं और वही आपको इस सप्ताह आने वाली परेशानियों से बचा सकते हैं. बुधवार के दिन ११ दुर्वा उनको चढ़ाएं और मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए इस सप्ताह बुधवार को गणेश आरती जरूर करें.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrischik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक राशि (Vrischik Weekly Rashifal): इस सप्ताह मनोरंजन का समय अब खत्म हो चुका है आपके लिए और यह समय है दोगुनी ऊर्जा के साथ काम पर वापस लौटने का. यह सप्ताह छूटे हुए काम को पूरा करने और नए काम की योजना बनाने में व्यतीत होगा. कोई भी योजना बनाते समय अपनी क्षमताओं का खास ख्याल रखें, दूसरों के भरोसे कोई योजना न बनाएं.

करियर बिजनेस: काम को पटरी पर आने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन इस दौरान आपको जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए. कोई भी नया प्रोजेक्ट हाथ में लेने से पहले उसके सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर लें. इस समय काम के प्रति आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

रिलेशनशिप: रिश्तों को लेकर जो समस्याएं चल रही थीं, इस सप्ताह वह काफी हद तक सुलझी हुई नजर आ रही हैं. आपका फोकस इस सप्ताह भी रिश्तों पर रहेगा. हालांकि इस दौरान घर के बड़ों की अनदेखी आपके लिए नई समस्या खड़ी कर सकती है. संतुलन बना कर चलें.

हेल्थ: खराब हेल्थ के कारण खान-पान पर आपका कड़ा नियंत्रण होगा. कोई पुरानी बीमारी इस सप्ताह नए तरीके से उभर सकती है. स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना होगा.

लकी डेट:18,22,23

कलर:पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: सावधानी इस सप्ताह मंत्र है आपके लिए. आपको कार्यक्षेत्र में,व्यवसाय में और यहां तक कि अपने रिश्तों में भी सावधानी का बरतनी होगी. आपकी जरा सी चूक आपको नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि सप्ताह के अंत में सब कुछ सामान्य से बेहतर नजर आ रहा है.

उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करने के साथ ही आपको रविवार को उगते सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. तुलसी के पौधों पर जल चढ़ाने के बाद ऊं सूर्याय नमः का ११ बार जाप करें और रविवार के दिन मांसाहारी भोजन का परित्याग करें.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु राशि (Dhanu Weekly Rashifal): इस सप्ताह आप काफी जल्दीबाजी में नजर आ रहे हैं. आप चाहते हैं कि सब कुछ जल्दी-जल्दी हो जाए, लेकिन आपको समझना होगा कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जो अपना समय लेती हैं और आप इन्हें जल्दी नहीं कर सकते. जल्दबाजी की जगह समझदारी से काम लें इस सप्ताह, तो ज्यादा बेहतर है.

करियर/बिजनेस: एक बेहतरीन सप्ताह आपके लिए. आपने जितना सोचा है, उससे ज्यादा आपको मिलने वाला है. आपकी स्थिति पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा और बड़ी जिम्मेदारी भी आपको दी जा सकती है. खान-पान के व्यवसाय में है, तो इस सप्ताह व्यवसाय के विस्तार की योजना बना सकते हैं.

रिलेशनशिप: खुशियां, खुशियां और खुशियां. इस सप्ताह रिश्तों को लेकर आप बेहद सुखी रहेंगे. परिवार के साथ खुशियों भरा पल बिताएंगे और लंबे समय बाद रिैश्तेदारों से मिलना हो सकता है. दूसरों की अपेक्षाओं पर इस सप्ताह आप पूरी तरह खरे उतरेंगे और सबसे अच्छी बात यह कि इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रयास नहीं करने होंगे.

हेल्थः आप फिट हैं और फिटनेस आपके लिए काफी अहम है. इस सप्ताह भी स्वास्थ्य को लेकर विपरीत स्थिति नहीं है. जोड़ों के दर्द से संबंधित परेशानियां आपके सामने खड़ी हो सकती हैं, लेकिन सप्ताह के अंत तक यह ठीक भी हो जाएगी.

लकी डेट:18,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: अपनी आय और व्यय को आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. इस सप्ताह खासतौर से अपने व्यय पर नियंत्रण रखें.

उपाय: मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली के मंदिर जरूर जाएं. वहां प्रसाद चढ़ाने के बाद पहले प्रसाद खाएं और उसके बाद ही अन्न-जल ग्रहण करें. गरीबों को वस्त्र और फल का दान इस सप्ताह जरूर करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर राशि (Makar Weekly Rashifal): इस सप्ताह कई मुश्किलें खड़ी करने वाली हैं. सोच को विस्तार देने की दिशा में इस सप्ताह गंभीरता से विचार करें. खुद पर फोकस करें और यह बिल्कुल न सोचें कि दूसरे आपके बारे में गलत सोच रहे हैं और आप दूसरों के हिसाब से खुद को बदलना है. आप जैसे हैं, अच्छे हैं और ऐसे ही बने रहें.

करियर/बिजनेस: असमंजस की स्थिति से बाहर आएं, क्योंकि अब कार्यक्षेत्र में बड़े और सख्त निर्णय लेने का समय है. आपकी चूक आपको अपने साथियों से काफी पीछे कर सकती है. सहकर्मियों की तारीफ के अर्थ को समझें और महज भावनाओं के आधार पर कोई बड़ा निर्णय न लें.

रिलेशनशिप: रिश्तों को संभालने के क्रम में आप खुद को इतना भी कमजोर न बना लें कि दूसरे आपका फायदा उठाएं. आपके आसपास के लोगों को पता है कि आप रिश्तों को लेकर कितने भावुक हैं और इस सप्ताह इसे लेकर लोग आपका फायदा उठा सकते हैं. सजग रहें, सतर्क रहें और आंखें खुली रखें.

हेल्थः सांस से संबंधित परेशानी हो सकती है. नियमित दिनचर्या में व्यायाम को जरूर शामिल करें. योगा करें और अपने खान-पान पर इस सप्ताह विशेष निगाह रखें. अगर आपकी उम्र ४० पार है, तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

लकी डेट:20,21,24

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: आपकी सोच आपको औरों से अलग बनाती है, लेकिन इस सप्ताह आपकी सोच में नकारात्मकता ज्यादा दिखाई देगी. खुद को ऐसे काम में लगाने की कोशिश करें, जिससे आपकी नकारात्मकता सकारात्मकता में बदल सके. क्योंकि आपकी गलत सोच का असर आपके आसपास की सभी चीजों पर पड़ सकता है.

उपाय: महादेव की नाराजगी से आप वाकिफ हैं और इस सप्ताह आपका पूरा प्रयास उनको खुश रखने पर होना चाहिए. सोमवार के दिन साफ जल शिवमंदिर में स्थित शिवलिंग पर चढ़ाएं और शंभो मंत्र का जाप करें. अगर सोमवार का व्रत नहीं कर पा रहे हैं, तो बिना शिवलिंग पर जल चढ़ाए भोजन ग्रहण न करें.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुम्भ राशि (Kumbh Weekly Rashifal): इस सप्ताह ज्ञान के मामले में आप काफी धनी हैं, बल्कि इस मामले में आप अपने आसपास के लोगों से भी काफी समृद्ध हैं. लेकिन आप इसके व्यावहारिक पक्ष को अब तक नहीं समझ पा रहें. इस सप्ताह इस दुविधा से बाहर आए और यह तय करें कि आपको अपने ज्ञान का प्रकाश किस दिशा में फैलाना है.

करियर/बिजनेस: जीत के लिए सारी तैयारी जैसे आपने और आपकी परिस्थितियों ने कर ली है, एक ओर जहां यह सच है, वहीं दूसरी ओर यह भी सच है कि आपको समझदारी और दूरदर्शिता के साथ दिशाओं का चयन करना है, क्योंकि एक बार जब आप इस दिशा में चलना शुरू कर देंगे, तो बाकी विकल्प आपके लिए बंद होते जाएंगे.

रिलेशनशिप: संतुलन हर कुछ में जरूरी है, रिश्तों में भी. किसी एक को नाराज कर आप दूसरे को खुश कर सकते हैं, लेकिन दूसरे की नाराजगी आप ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस कारण हो सकता है कि आप अपनी वाणी से कई लोगों का दिल दुखाएं. बेहतर यही होगा कि छोटी-मोटी बातों को इस सप्ताह इन्गोर करें.

हेल्थ: इलाज से बेहतर है बचाव, लेकिन आप इस मामले में चूक गए. लापरवाही के कारण हृदय संबंधी समस्याएं इस सप्ताह आपके सामने होंगी. अपना सारा ध्यान इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर लगाएं, यही आपके लिए सही है और जरूरी भी.

लकी डेट:20,21,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी:इस सप्ताह यह तय करें कि कहां, क्या और कितना बोलना चाहिए. शब्दों के चयन में विशेष सावधानी रखें.

उपाय: अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही इस सप्ताह सातों दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. रामबाण आपके लिए कई समस्याओं का हल है. मंगलवार के दिन बजरंग बली के द्वार पर उन्हें सिंदूर जरूर चढ़ाएं. शनिवार के दिन घर पर ही हनुमान जी के सामने घी के दिए जलाएं.

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal), (Pisces Weekly Horoscope)

मीन राशि (Meen Weekly Rashifal): इस सप्ताह आपको अपनी सोच और अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करने के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए. आप जैसा अंतःमन से सोचते हैं, आपको बाहर भी खुद को वैसा ही दिखाने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि आपके बारे में लोग सही राय बना सकें.

करियर/बिजनेस:इस सप्ताह आप किसी छोटे-मोटे परिवर्तन पर ध्यान देंगे। रिनोवेशन या आपकी कार्यपद्धति में बदलाव की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। नए करार हो सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े जातकों के प्रोडक्शन में सुधार होगा औऱ प्रोडक्ट की गुणवत्ता बढ़ेगी। कामकाज संबंधित कम्यूनिकेशन में स्पष्टता रखें। अटके हुए सरकारी कार्यों का उत्तरार्द्ध में समाधान हो सकता है।

रिलेशनशिप:इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में आकंठ डूबे रहेंगे। आपकी मुलाकात और बातचीत का दौर बढ़ेगा। एक से ज्यादा खास दोस्त आपके संपर्क में आ सकते हैं।अच्छे रिश्ते आएंगे और जिनकी पहले से कहीं बात चल रही हो, उनकी बात आगे बढ़ सकती है। पारिवारिक संबंधों में स्थिति यथावत रहेगी।दूर रहने वाले लोगों का आपके घर आगमन होगा।

हेल्थ:इस सप्ताह आपको कोई भी शारीरिक तकलीफ, सुस्ती और आलस रहेगी, लेकिन दूसरे दिन दोपहर से स्थिति में सुधार आएगा। शुरूआत में अनिद्रा, बेचैनी, चिड़चिड़ापन होगी जो उत्तरार्द्ध में आत्मीयता में बदल जाएगी, जिससे मानसिक तौर पर प्रफुल्लित होंगे। यह समय खास कर नाक-कान औऱ गले की कोई भी समस्या के प्रति ध्यान रखने वाला चरण है। अंतिम दिन आप्तजनों के साथ बेहतर समय बिता सकेंगे।

लकी डेट:18,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी:इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय कमजोर है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

उपाय:इस सप्ताह मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं. संभव हो तो शुक्रवार के दिन ही काली चींटियों को शक्कर डालें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें