26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (19 मार्च से 25 मार्च 2023): सभी राशियों का हाल जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल 19 मार्च से 25 मार्च 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि

मेष राशि- कई महत्वपूर्ण समाचार मिलेंगे. दाम्पत्य जीवन में अशांति, पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना है. बिजनेस में चारों तरफ लाभ की स्थिति बनेगी, प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें. सावधानी से करें यात्रा, वाहन से कष्ट होने की संभावना.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- लाल, हरा

शुभ तारीख- 19, 22

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 19 से 25 मार्च 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह
वृष राशि

वृष राशि- बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने का योग है. फैमिली लाइफ में गृह-प्रपंच बढ़ेगा. संतान या भाई-बहन को लेकर लेकर चिंता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है.

शुभ दिन- सोमवार, गुरुवार

शुभ रंग- आसमानी, पीला

शुभ तारीख- 20, 23

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जा
Also Read: रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल
मिथुन राशि

मिथुन राशि- उपहार, सम्मान की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी. उच्चशिक्षा के स्टूडेन्ट को प्रतिभा और योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा. पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा. घर के बड़े-बुजुर्गो के प्यार व आशीर्वाद मिलेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- गुलाबी, सिल्वर

शुभ तारीख- 21, 24

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

कर्क राशि- मकान और प्रॉपटी संबंधित काम बनेंगे. आप एकबार फिर अपनी प्रगति पर ध्यान फोकस करेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा. स्वजन-परिजनों के साथ मधुर संबंध होंगे. घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें.

शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- पिंक, गोल्डेन

शुभ तारीख-19, 23

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

सिंह राशि- करियर में इस समय आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग होने से आपका आने वाला भविष्य संवर सकता है. पर्सनाल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वंचित रहना पड़ सकता है.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- हरा, आसमानी

शुभ तारीख- 22, 24

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

कन्या राशि- नए कान्ट्रेक्ट, पार्टनरशिप, डील आदि होने की संभावना. आय के नये स्रोत बनेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सक्सेस मिलेगी. आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. खुशी के समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख- 22, 25

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

तुला राशि- स्टूडेन्ट को परीक्षा, इंटरव्यू आदि में अच्छी सफलता मिलने की योग है. रुपयों-पैसों व लेन-देन के मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें. बेरोजगारों रोजगार संबंधीं महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे तो समय आपका साथ देगा. क्रोध पर नियत्रंण कर पारिवारिक परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं. परिश्रम-प्रयत्न से रूका हुआ काम पूरा होगा.

शुभ दिन- सोमवार, बुधवार

शुभ रंग- सिल्वर, तोते जैसा रंग

शुभ तारीख- 20, 22

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि- परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे. नये वस्त्र-आभूषण-पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी. बिजनेस में उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना. पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. फैमिली की जिम्मेदारियां अच्छी तरह से कर पायेंगे.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, काला

शुभ तारीख- 22, 25

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

धनु राशि- विद्यार्थियों को परीक्षा- प्रतियोगीता परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने की योग है. जॉब संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा. सपरिवार पार्टी, सिनेमा, आदि में जाने का योग है. मांगलिक कार्य का रूप रेखा बनेगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- गुलाबी, नीला

शुभ तारीख- 21, 25

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

मकर राशि- प्रतियोगी परीक्षा या इटंरव्यू में भाग लें रहें तो आप अपने प्रयासों में तेजी लायें सफलता मिलने के योग हैं. विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यवसाय में रुचि बढ़ेगी. नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा. जीवनसाथी से संबंध मधुर होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- दुधिया, हरा

शुभ तारीख- 22, 24

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

कुंभ राशि- बिजनेस में उन्नति होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा. दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेगें. भौतिक सुख-संपन्नता की वृद्धि होगी.

शुभ दिन- रविवार, शनिवार

शुभ रंग- गुलाबी, नीला

शुभ तारीख-19, 25

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

मीन राशि- बिजनेस में उन्नति होगी. उच्चशिक्षा के स्टूडेन्ट के लिए समय महत्वपूर्ण है. परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. रोमांस में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेंगे.

शुभ दिन- मंगलवार, गुरुवार

शुभ रंग- सिंदुरी, गोल्डेन

शुभ तारीख- 21, 23

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 19 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें