24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ?

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): साल 2023 का पांचवें महीने यानी मई 2023 की शुरूआत हो गई है. मेष से मीन राशिवालों के लिए मई माह का चौथा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 13

मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको बचना होगा.क्योंकि संभव है कि वे किसी प्रकार के दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो.इस सप्ताह आप पूर्व की तुलना में, अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं.ऐसे में उसे पूरा करने में भी आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 14

वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह अपने अकेलापन को ख़ुद पर क़ाबू न करने दें और समय मिलने पर कही बाहर जाकर, कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएँ.आपकी चंद्र राशि में शनि दसवें भाव में मौजूद हैं और आपके करियर राशिफल की बात करें तो, इस सप्ताह आपके प्रयासों और विचारों को आपके भाग्य का भरपूर समर्थन मिलेगा और जिसकी मदद से आपके करियर को अच्छी बढ़त मिलने की संभावना है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 15

 मिथुन साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आपकी राशि के लिए भी ये मुहावरा बिलकुल सही बैठने वाला है.क्योंकि इस दौरान आपको ख़र्च करने से बचते हुए, खुद पर नियंत्रण रखने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी.इस सप्ताह घर पर अचानक, मेहमानों का आगमन संभव है.जिससे पारिवारिक वातावरण में शांति आ सकेगी.इस दौरान आपको घर पर स्वादिष्ट भोजन खाने का मौका मिलेगा, साथ ही आपका शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ ही गुजरेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 16

कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपके अंदर, प्रतिस्पर्धा की भावना सबसे अधिक देखी जाएगी.इस कारण आप हर किसी से अपने कार्यों को पहले पूरा करने के लिए, तत्पर तो नज़र आएँगे.परंतु काम-काज की अधिकता आपके लिए, कुछ थकावट भरी सिद्ध हो सकती है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 17

सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि आप जिस शारीरिक और मानसिक बीमारी से लंबे समय से परेशान थे, उनकी असल जड़ आपका दुःख हो सकता है.ऐसे में इनसे बचने के लिए, खुद को खुश रखने का प्रयास करने.आपकी चंद्र राशि में बृहस्पति नौवें भाव में मौजूद हैं और आर्थिक लिहाज़ से आपकी राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी शुभ साबित होने वाले हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 18

कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आर्थिक स्थिति में तो सुधार आना तय है, लेकिन परिवार में किसी सदस्य की खराब सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत पड़ सकती है.जिसे लेकर आपके भी मानसिक तनाव में वृद्धि होगी.कारोबारियों के लिए ये सप्ताह सामान्य ही रहने की उम्मीद है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 19

तुला साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आपको धन लाभ होगा, जिसके बाद आप किसी अच्छे निवेश में पैसा लगाते हुए, अपनी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफा कर सकते हैं.इसके लिए आप अपने रिश्तेदार या किसी करीबी के साथ, भागीदारी के व्यापार के बारे में भी कोई महत्वपूर्ण फ़ैसला ले सकते हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 20

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
अपने निजी जीवन में लिए गए किसी बड़े निर्णय में, आपको अपने परिवार का समर्थ प्राप्त नहीं होगा.जिससे आप खुद को बेहद अकेला महसूस भी करेंगे , साथ ही आपके मन में उनसे दूर जाने तक का विचार आ सकता है.यदि पूर्व में आपको अपने करियर में कुछ निराशा हाथ लगी थी तो, इस सप्ताह चीजें वापस से ठीक होने लगेंगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 21

धनु  साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपने व्यस्त जीवन से कुछ सुकून भरे पलों की तलाश करते हुए, घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे.लेकिन आपको किसी भी प्रकार के धन को खर्च करते समय, विशेष सावधानी बरतनी होगी.क्योंकि संभव है कि इस समय आप पैसा खर्च करते हुए सुकून तो पा लें, परंतु बाद में आपको इस कार्य के लिए पछताना भी पड़ सकता है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 22

मकर साप्ताहिक राशिफल
 ये सप्ताह यूँ तो आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से बेहतर ही रहने वाला है, परंतु बावजूद इसके आपको अभी हर प्रकार के धन का निवेश करने से बचना चाहिए.हालांकि किसी कारणवश यदि ऐसा करना संभव न हो तो, आपके लिए ज़रूरी होगी कि बहुत सोच-समझकर ही, किसी भी निवेश की ओर अपने कदम उठाए.आप इस सप्ताह महसूस करेंगे कि दोस्त, रिश्तेदार और घर के लोग आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 23

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके कुटुंब में उत्सव का सा माहौल रहेगा और सभी सदस्य प्रसन्न दिखाई देंगे.परिवार में लोगों की ख़ुशी देख, आपके मुख पर भी मुस्कान दिखाई देगी और आप पारिवारिक सुख प्राप्त करने में सफल होंगे.इस राशि के व्यापारियों को इस सप्ताह, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 24

मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कार्यस्थल पर कुछ सकारात्मक घटित हो सकता है, जब आपको इस बात का एहसास होगा कि दफ़्तर में जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है.इसलिए उनके साथ अपने सभी खराब अनुभव भूलकर, नई और सकारात्मक शुरुआत के लिए, आपको ही कोई अच्छा फैसला लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें