14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 23-29 October 2022: मेष से मीन राशि वाले कैसा रहेगा ये सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल 23 to 29 October 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए अक्टूबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

जितनी तेजी से आप अपना कैरियर ग्राफ को बढ़ाना चाहते हैं,उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. पर्सनल लाइफ में नजदीकी रिलेशन में प्रॉब्लम दूर होगी. आर्थिकस्थिति में सुधार होगा.स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा.गृह-भूमि-वाहन व भौतिक सुख-साधनों में बृद्धि होगी.नये मेहमान के आगमन से परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-लाल, मेरून

शुभ तारीख-23,27

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, परिवार में मांगलिक कार्य होंगे
वृष साप्ताहिक राशिफल

जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस की मदद से इंर्पोटेंट कार्य करने का अवसर मिलेगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सक्सेस मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा.परिवार में मांगलिक कार्य होने की योग है.सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में जाने का अवसर मिलेगा.घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा,मनोरंजन,आनन्द का माहौल रहेगा,

शुभदिन- सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सिल्वर,हरा

शुभ तारीख-24,26

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें, आनन्द का माहौल रहेगा
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सितारे अनुकूल है.आपका सपना व योजनाओं में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे.जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे.धन आदि का निवेश सोच-समझकर करें.उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा. फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा.आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा.लये वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा.

शुभ दिन- शुक्रवार,शनिवार

शुभ रंग-हरा,नीला

शुभ तारीख-28,29

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: सितारे अनुकूल हैं, भौतिक संपन्नता में वृद्धि होगी
कर्क साप्ताहिक राशिफल

प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है.प्रभावशाली लोगो से सम्पर्क बढ़ेगा.मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. फैमिली लाइफ उत्साहबर्धक रहेगा.दूर-दराज के रिश्तेदारों से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगें.फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेगें.सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने तथा घूमने-फिरने का योग है.

शुभ दिन-सोमवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-सफेद,पीला

शुभ तारीख-24,27.

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, घूमने जा सकते हैं
सिंह साप्ताहिक राशिफल

कैरियर में स्थिरता आएगी.सर्विस करनेवाले लोगों के लिए टाइम अच्छा है.बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे.युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें.शोध,अनुसंधान,अध्ययन के लिए समय अच्छा है. पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी.जिसका निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे. किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा.अपने और प्रियजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना होने की संभावना है.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-लाल,पिंक

शुभ तारीख-25,28.

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: वाहन सावधानी से चलायें, दुर्घटना होने की संभावना है
कन्या साप्ताहिक राशिफल

जॉब के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सक्सेस मिलने की योग है.व्यावसायिक शिक्षा,मैनेजमेंट आदि में प्रवेश करना चाह रहें तो आपको सफलता मिलेगी.किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहें है तो समय अनुकूल है. फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.जटिल समस्या का समाधान मिलेगा.दाम्पत्य संबंध में तनाव दूर होगी.भाई-बहनों से सहयोग,बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीवाद मिलेगा.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार

शुभ रंग-श्वेत,हरा

शुभ तारीख-23,24.

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: शीघ्र ही आपको सफलता मिलने का शुभ योग है
तुला साप्ताहिक राशिफल

नौकरीपेशा व्यक्तियों के बॉस व अधिकारी से सहयोग मिलेगा.स्टुडेन्ट के समय अनुकूल है.गुड न्यूज मिलेगा,मनोकामनाएं पूरी होगी.सामाजिक स्टेटस,मान सम्मान, उपहार,पुरस्कार की प्राप्ति होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें.नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. फैमिली में खुशी का माहौल रहेगा. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन-रविवार,गुरूवार

शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन

शुभ तारीख-23,27 

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, गुड न्यूज मिलेगी
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

जिस किसी काम में हाथ डालेंगे,उसे पूरा करने में सक्षम होंगे.कारोबार,जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी.आकस्मिक धनलाभ होने की योग है.मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. अविवाहित युवक-युवतियों को विवाह के प्रस्ताव मिलेगें.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. घर में आनन्दोत्सव,सौभाग्य,धन की प्राप्ति होगी.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.किसी समारोह में सामिल होंगे.

शुभ दिन- सोमवार,मंगलवार

शुभ रंग-गुलाबी,नीला

शुभ तारीख-24,26

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: धन की प्राप्ति होगी, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
धनु साप्ताहिक राशिफल

इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें.कोई इंम्पोटेन्ट समाचारों की प्राप्ति होगी.जिससे आपकी मानसिक परेशानी दूर होगी.बिजनेस में प्रोग्रेस के लिए नयी प्रोजेक्ट बनेगी.जॉब में प्रमोशन की बात चल रही हो तो प्रोग्रेस मिलेगी. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा.प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकती है.

शुभ दिन-बृहस्पतिवार,शनिवार

शुभ रंग-पीला,क्रीम

शुभ तारीख-27,29

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: जॉब में प्रमोशन की बात चल रही है, तो सफलता मिलेगी
मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कार्य प्रणाली और व्यवहार की लोग प्रशंसा करेगें.सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रूका हुआ काम पूरा होगा.उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में विशेष रूचि बढ़ेगी.गु़ड न्यूज मिलेगी. आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढता और अधिक मजबूत होगा.मौज-मस्ती में समय बीतेगा. नये जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने की योग है.परिवार में शुभ कार्य होगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सफेद,नीला

शुभ तारीख-24,26

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: शुभ समाचार मिलेगा, उपहार की प्राप्ति होगी
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा.शेयर्स,जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा.परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में अभी विलंब होगा. विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है. सावधानी से अपने संबंधो को आगे बढ़ायें. रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा.परिवार में शुभ कार्य होने के योग हैं.

शुभ दिन-गुरूवार,शनिवार

शुभ रंग-पीला,नीला

शुभ तारीख-27,29.

Also Read: साप्ताहिक कुंभ रांशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता में थोड़ी देरी होगी
मीन साप्ताहिक राशिफल

कैरियर के क्षेत्र में मनोबल तथा उत्साह बढ़ा होने के कारण आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करेंगे.नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी.आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. शक-सन्देह,गलतफहमियां के कारण संबंधों में तनाव होने के योग है. सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी.सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद

गुलाबी,शुभ तारीख-26,28.

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 23 से 29 अक्टूबर 2022: प्रतिष्ठा मिलेगी, संतान से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी

डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351

अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें