19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal (25 April-01 May 2021): स्वास्थ्य, व्यापार, जॉब के लिहाज से कैसा रहेगा आज ये सप्ताह, जानें मेष से मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 25 April To 01 May 2021: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) के लिहाज से कैसा रहने वाला है ये सप्ताह. 25 अप्रैल से 01 मई 2021 तक किन्हें व्यापार में होगा घाटा या फायदा व हेल्थ समस्याएं किनके लिए बन जाएंगी मुसीबत, जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें लव लाइफ (Weekly Love Rashifal) के बारे में भी..

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 25 April To 01 May 2021: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) के लिहाज से कैसा रहने वाला है ये सप्ताह. 25 अप्रैल से 01 मई 2021 तक किन्हें व्यापार में होगा घाटा या फायदा व हेल्थ समस्याएं किनके लिए बन जाएंगी मुसीबत, जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें लव लाइफ (Weekly Love Rashifal) के बारे में भी..

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष (Mesh Weekly Rashifal): हर चीज का बारीकी से अध्ययन और हर बात की तह तक जाने की कोशिश अच्छी बात है, लेकिन रिश्तों के मामले में यह आदत सही नहीं. काम से फुर्सत का मौका मिलेगा और करीबियों के साथ वक्त भी बिताएंगे, लेकिन इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल से अलग पेश आना होगा. यह सप्ताह आराम का है, इसलिए व्यर्थ की बातों में समय न गंवाएं.

करियर/ बिजनेस: जल्दबाजी में काम करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह आपको धैर्य से हर कार्य करने की आवश्यकता है. व्यापार में अगर पार्टनरशिप में काम करने के बारे में सोच रहे है, तो इससे पहले किसी बड़े से सलाह-मशविरा अवश्य करें. नई योजना पर आपको अभी और कार्य करने की आवश्यकता है.

रिलेशनशिप : प्रेम के मामले आप बहुत ही ईमानदार हैं और अपने साथी का हर मोड़ पर साथ देने के लिये हमेशा तैयार रहते हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से दापंत्य जीवन में मधुरता का आनंद ले सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वयं पर विशेष रूप से ध्यान देना है. खान-पान में की गयी लापरवाही के चलते गले से संबंधित बीमारी परेशान कर सकती है. इसकी वजह से पूरे सप्ताह आपको कुछ भी खाने में तकलीफ होगी. जिन्हें हाई बीपी है वह अपने क्रोध पर संयम रखें.

लकी डेट: 26,27,01

कलर: सफेद, क्रीम, पीला

लकी दिन: बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

सावधानी: खुद को परफेक्ट ना मानिए, क्योंकि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सीखते रहना बेहद जरूरी है. लोग भी आपकी इसी आदत के कारण आपके कायल हैं. इस सप्ताह आप पर वरिष्ठों की नजर है, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें.

उपाय: शनिवार को इन 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें- कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:। सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।। शनिवार को इन 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें- अर्थात: 1. कोणस्थ, 2. पिंगल, 3. बभ्रु, 4. कृष्ण, 5. रौद्रान्तक, 6. यम, 7. सौरि, 8. शनैश्चर, 9. मंद व 10. पिप्पलाद.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष (Vrishabh Weekly Rashifal): खत्म हुआ इंतजार, लेकिन अब सतर्कता है बेहद जरूरी. अपने काम को लेकर आपको अब पहले से ज्यादा गंभीर होना होगा. वरिष्ठों का आप पर भरोसा बढ़ा है और अब उस भरोसे पर खुद को खरा साबित करने की बारी आपकी है. इस सप्ताह सोचिए और देखिए कि किस तरह के बदलाव की जरूरत आपको है. जहां जरूरी है, वहां बदलाव करने से परहेज ना करें.

करियर/बिजनेस : कभी-कभी हमें अचानक से ऐसे अवसर प्राप्त हो जाते हैं, जिसका इंतजार हमें काफी लंबे समय से होता है. इस सप्ताह आपको भी ऐसा ही अवसर मिलने वाला है, जिसमें अपने अनुभव को आप प्रदर्शित कर सकेंगे. जरूरत है तो बस उस एक मौके को पहचानने की.

रिलेशनशिप: रिश्तों में निकटता के लिए बेहतर यही होगा कि जो गलत लग रहा है उसे खुल कर सामने वाले के सामने रखें. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको किसी की कोई बात पसंद नही आ रही है और आप उसे बर्दाश्त करते जा रहे हैं. ऐसा करने से सिर्फ आप अपना ही नुकसान करेंगे.

हेल्थ: तनावपूर्ण जीवनशैली से इस सप्ताह आपको बचना है. काम के साथ—साथ स्वयं के लिए भी कुछ समय निकालना है. जीवन में सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें. इस सप्ताह आप वही कार्य करें जिससे आपको खुशी मिलती है.

लकी डेट: 24, 25, 28

कलर: नीला, भूरा, लाल

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, बुधवार

सावधानी: व्यर्थ की बहस से आपको आत्मिक सुख तो मिल सकता है, लेकिन इसका आपकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसका भी विश्लेषण कर लें. इस सप्ताह बिना मांगे ना तो किसी को सलाह दें, ना ही किसी व्यर्थ के विवाद का हिस्सा बनें.

उपाय: शुक्रवार के दिन ‘श्री यंत्र’ जिसे लक्ष्मी के प्रतीक यंत्र माना जाता है, इसे घर ले आएं अथवा यदि घर में पहले से मौजूद है तो उसे शुक्रवार को शुद्ध गाय के दूध से अभिषेक करें. इसके पश्चात् बचे हुए दूध को फूल के द्वारा पूरे घर में छिड़क दें. पूजन के बाद श्री यंत्र को अपने घर में तिजोरी या धन के स्थान पर रखें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन (Mithun Weekly Rashifal): कामकाजी होना अच्छी बात है, लेकिन आपको काम के साथ ही कुछ समय आराम के लिए भी निकालना होगा, ताकि आप आगे के काम को दोगुनी ऊर्जा के साथ कर सकें. परिवार या दोस्तों के साथ लंबी यात्रा की योजना बन सकती है. निश्चित रूप से आपकी यह यात्रा काफी रोमांचक और आनंददायक रहने के साथ ही लंबे वक्त के लिए यादगार भी रहेगी.

करियर-बिजनेस: व्यापार में इस समय आपको नयी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. साथ ही व्यापार में अभी अधिक निवेश करने से भी बचें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अनेक उलझनों से गुजरना पड़ सकता है, लेकिन अपने सकारात्मक व्यवहार के चलते आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकने में सफल होंगे.

रिलेशनशिप: जीवनसाथी को अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी. जिसका पूरा श्रेय आपके द्वारा एक दूसरे पर विश्वास और रिश्तों की मजबूत डोर है. इस विश्वास को बरकरार रखें. दाम्पत्य जीवन के लिए एक बेहतरीन सप्ताह.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है. एक बीमारी खत्म होगी तो कुछ दिन बाद दूसरी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. अचानक पेट में असहनीय दर्द उठने से आप काफी परेशान रहेंगे. डॉक्टर से परमार्श अवश्य लें. महिला जातक इस सप्ताह अधिक कार्य करने से बचे.

लकी डेट: 25, 26,30

कलर: लाल, पीला, हल्का हरा

लकी दिन: सोमवार, बुधवार, गुरुवार

सावधानी: समय है फैसले का. धैर्य के साथ बिना जल्दबाजी के वही विकल्प चुनें, जिसमें आपको दीर्घकालिक फायदा हो. ध्यान रखें कि यह जिंदगी सिर्फ आपकी नहीं है और आपके फैसले का असर कई लोगों पर पड़ता है.

उपाय: शुक्रवार के दिन प्रातः काल तीन कुंवारी कन्याओं को निमंत्रण दें. घर बुलाकर उन्हें स्नेहपूर्वक भरपेट खीर खिलाएं. इसके बाद उन्हें वस्त्र और दक्षिणा देकर पैर छूकर आशीर्वाद लें. आपको ऐसा लगातार तीन शुक्रवार करना है.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क (Kark Weekly Rashifal): आपके लिए खुशियों भरा सप्ताह है यह. एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि एक साथ कई क्षेत्रों से आपको खुशियां मिलने वाली हैं. इन खुशियों को संभाल कर रखें, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद ये खुशियां आपकी झोली में आई हैं. आपके लिए यह सप्ताह उत्सव और उत्साह से भरा रहेगा. हालांकि कुछ लोग इस रंग में भंग डालने की कोशिश कर सकते हैं, उनसे सावधान रहें.

करियर-बिजनेस : कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां बनती रहेंगी, जिसका लाभ आपको सप्ताह के अंत तक प्राप्त होगा. यह सप्ताह आपके लिए अति शुभ फल प्रदान करने वाला साबित होगा. भाग्योदय के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में जिम्मेदारियों की तरफ और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है.

रिलेशनशिप: कभी—कभी अपने विचारों को नजरअंदाज कर दूसरों के विचारों को भी सुनना चाहिए. उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि स्थिति चाहे जैसे भी हो आप हमेशा साथ हैं. बस इस बात को समझें और अपने दांपत्य जीवन में अमल करें. यह सप्ताह दाम्पत्य जीवन के लिए मिलाजुला रह सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना है. वैसे तो आप उत्तम स्वास्थ्य का अच्छे से आनंद ले सकेंगे, लेकिन इसके बावजूद खाने—पीने में कोई कमी नहीं रखनी है. क्योंकि इस सप्ताह काम का दबाव आप पर अत्यधिक रहने वाला है.

लकी डेट: 25, 26, 28

कलर: भूरा, गुलाबी, नीला

लकी दिन: रविवार, सोमवार, बुधवार

सावधानी: सब कुछ आपके अनुसार हो रहा हो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप चीजों को वैसे ही आने दें, जैसी वो आ रही हैं. अपना नियंत्रण बनाए रखें और कोशिश यही करें कि दूसरे आपकी भावनाओं से आहत ना हों.

उपाय: हर मंगलवार को मंदिर में जा कर हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाएं. मंगलवार के दिन ही पीपल के 11 पत्ते लें और उन्हें पानी से धो कर उन पर कुमकुम से राम नाम लिख दें. इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में जा कर इन पत्तों को चढ़ा दें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह (Singh Weekly Rashifal): यह समय सुधार का है. तय कर लें कि आपको बदलना है, क्योंकि यह आपके लिए अब जरूरी है. इस सप्ताह ना तो अनावश्यक क्रोध करें और ना ही किसी बेवजह के विवाद का हिस्सा बनें. आप जैसे अंदर से नरम हैं, बाहर से भी खुद को वैसा ही रखने की कोशिश करें. अंदर से सिर्फ आप खुद को जानते हैं, लेकिन लोग आपको बाहर से जानते हैं, इस बारे में गंभीरता से सोचें.

करियर: व्यापार में गुप्त शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे. सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र के लिए अति उत्तम सप्ताह. नये प्रोजेक्ट मिलने की पूर्ण संभावना है और अच्छी बात कि आपको सफलता भी प्राप्त होगी. उच्च अधिकरियों द्धारा प्रोत्साहन प्राप्त होगा.

रिलेशनशिप: कभी—कभी रिश्तों में जरूरत होती है ज्यादा गहराई से जुड़ने की. आपके आस-पास जो रिश्ते हैं उनसे मिलें, उनके साथ समय व्यतीत करें और उन्हें समझने की कोशिश करें. आपके लिये इस बार रिश्तों को समझने और जानने का सप्ताह है.

हेल्थ: इस सप्ताह चिंता आपकी अस्वस्थता का सबसे बड़ा कारण बनकर खड़ा है. बेहतर होगा सब कुछ समय पर छोड़ दें और आप अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें. मधुमेह जातक इस सप्ताह उत्तम स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे. बस आपने अभी जो अपनी दिनचर्या बना कर रखी है उसी का अनुसरण करते जाएं.

लकी डेट: 23,26,01

कलर: सफेद, नीला, हरा

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

सावधानी: जिंदगी में पैसा बहुत कुछ होता है, लेकिन सब कुछ नहीं. खुद को बदलने का विचार त्याग दें, क्योंकि आप जैसे हैं, लोग आपको वैसे ही पसंद करते हैं. हां, अगर किसी से कुछ सीखने का मौका मिले तो वह मौका हाथ से जाने ना दें.

उपाय: सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का अवश्य जप करें. जप कम से कम 108 बार करें. मंत्र का जप करने के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें. संभव हो तो हर दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या (Kanya Weekly Rashifal): आप जिसे सच का साथ देना और गलत का विरोध करना कहते हैं, लोग उसे बेवजह किसी मामले में घुसना कहते हैं. कुछ हद तक लोगों का कहना भी सही है. इस सप्ताह बिना सोचे-समझे किसी विवादास्पद मामले का हिस्सा ना बनें, वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है. अपनों के मामले में सलाह अवश्य दें, लेकिन अपना निर्णय और सही गलत के भेद से इस सप्ताह खुद को दूर रखें.

करियर-बिजनेस: व्यवसाय में दौड़-धूप व परेशानियां तंग कर सकती हैं, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं. हर समाधान निकलते रहेंगे. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी. अनेक बिगड़े कार्य बनते चले जाएंगे.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपको रिश्तों में खुशहाली के लिए खास प्रयास करना है. रिश्तों में जिद करने के बजाय अगर उसे आपसी बातचीत से निभाया जाये तो उस रिश्ते में ज्यादा मधुरता रहती है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई बड़ी बीमारी तो नहीं लेकिन हां छोटी—मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. आपको मानसिक रूप से काफी स्वस्थ्य रहने की जरूरत है. ऐसी छोटी दूरी की यात्रा का चुनाव कर सकते हैं जो आपको सुकून दे.

लकी डेट: 26,27,30

कलर: भूरा, सफेद, हल्का नीला

लकी दिन: बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

सावधानी: सावधानी इस सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी है. आपके ग्रह नक्षत्र बेवजह आपको परेशानी में डाल सकते हैं. दो काम करें. पहला, जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें और दूसरा किसी सरकारी कागजात पर बिना देखे हस्ताक्षर ना करें.

उपाय: मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र, कोई एक लाल रंग का फल और लाल रंग की मिठाई भगवान गणेश जी को चढ़ाएं. मंगलवार को ही तांबे, सोने, केसर, कस्तूहरी, गेहूं, लाल गुलाब और सिंदूर आदि दान करें.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला (Tula Weekly Rashifal): लाइफ में अगर उतार-चढ़ाव ना हो तो ना तो आप सुख की अनुभूति कर सकते हैं और ना दुख को समझ सकते हैं. सब कुछ अच्छा चलने के बावजूद मन में कुछ चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं. हालांकि यकीन मानिए ये चिंताएं बेवजह की होंगी. बेहतर होगा कि इस सप्ताह खुद को अकेला फील ना करें और अनुभवी लोगों के संपर्क में रहें।

करियर/ बिजनेस : परिस्थितियां और आपकी मेहनत आपके पक्ष में होंगे. बस आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी, क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आपको नुकसान पहुंचाने के ख्याल से आपसे निकटता बढ़ाएंगे. कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र के लिए एक बेहतरीन सप्ताह.

रिलेशनशिपः व्यर्थ का विवाद ना करें तथा अपने सम्बन्धों में सामंजस्य बना कर रखें. आपकी कोशिश रहती है कि आप हमेशा अपने जीवनसाथी के प्रति अच्छा व्यवहार रखें, लेकिन इस सप्ताह रिश्तों के बीच गलतफहमी दूरियां उत्पन्न कर सकती हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधित छोटी—मोटी बीमारी उत्पन्न हो सकती है. सर्दी—खांसी को ज्यादा बढ़ने ना दें. समय रहते इसका घरेलू उपचार करें. पूरे सप्ताह भाग—दौड़ अधिक रहेगी और कार्य का दबाव अत्यधिक होने की वजह से शारिरिक रूप से थकावट रहेगी.

लकी डेट: 25,29,30

कलर: सफेद, हरा, भूरा

लकी दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

सावधानी: भरोसा हर किसी पर नहीं किया जा सकता, इस बात को आपको इस सप्ताह समझने की जरूरत है, अन्यथा यह सीख आपको खुद मिल जाएगी कि आंखें बंद कर भरोसा करने का परिणाम क्या हो सकता है. सतर्क रहें और आंखें खुली रखें.

उपाय: रविवार को काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालें. रविवार के दिन तेल से बने पदार्थ गरीब व्यक्ति को खिलाएं. शुक्रवार के दिन चावल और दूध से बनी खीर मां लक्ष्मी को शाम के वक्त भोग लगाएं.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक (Vrishchik Weekly Rashifal): आपके पास जितना है, आप उससे ज्यादा दिखाने में यकीन रखते हैं. लेकिन कभी-कभी ये ज्यादा दिखाना आपके लिए भारी भी पड़ सकता है. यह सप्ताह कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है. यथार्थ में रहें, यथार्थ ही बताएं और यथार्थ का सामना भी करें. यकीन मानिए लोग आपसे तब ज्यादा खुश होंगे, जब आपको उनके सामने यथार्थ रूप में पेश होंगे.

करियर/बिजनेस: कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह समय है आपको अपने धैर्य और दृढ़ निश्चय को और भी मजबूती के साथ रखने का. इस सप्ताह आपको मानसिक रूप से काफी मजबूत रहने की जरूरत है.

रिलेशनशिप : अपनी वाणी ऐसी रखने की कोशिश करें जिससे सभी रिश्ते आपके और करीब आ सकें. आपको यह समझना होगा कि आपके आस—पास जो रिश्ते हैं वही आपकी असली ताकत हैं. बेहतर होगा इसे और भी मजबूती देने का प्रयास करें.

हेल्थः इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है. पुरानी ​बीमारी तो तकलीफ दे ही सकती है साथ ही नयी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है. अचानक चक्कर आना और सिर में दर्द बना रहा सकता है. बाएं कान का दर्द असहनीय होने से परेशान रहेंगे.

लकी डेट: 26,27,01

कलर: हरा, मैरून, काला

लकी दिन: गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार

सावधानी: सब कुछ आपके अनुसार चल रहा है, तो इसका यह मतलब नहीं कि चीजें अपने स्वचालित मोड में आ गई हैं. यह आपके ही प्रयास के कारण हुआ है, इसलिए इस सप्ताह हाथ पर हाथ धरे ना बैठें, बल्कि एक्शन में आएं.

उपाय: आधा किलो चावल लेकर किसी एकांत शिवलिंग के पास बैठें. शिवलिंग की पूजा करके एक मुट्ठी भोलेनाथ पर चढ़ा दें और बाकी बचे चावल किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय पूर्णिमा के बाद आने वाले सोमवार से करें और लगातार 5 सोमवार तक करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु (Dhanu Weekly Rashifal): कल्पनाओं के उड़ान की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन अगर कल्पनाओं में लेशमात्र भी वास्तविकता ना हो, तो आपको ऐसी दुनिया से बाहर आ जाना चाहिए. अच्छा वक्त आ रहा है, लेकिन आपसे इन बदलावों की भी मांग कर रहे हैं. अगर आप ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं, तो आप बड़े अवसर को अपने हाथ से अपने कारण जाते हुए देखेंगे.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह पिछले दिनों कार्यक्षेत्र से संबंधित आपने जो गलतियां की हैं, उनमें सुधार करने का समय है, ताकि आपको इस सुधार के श्रेय के साथ-साथ इसका फायदा भी मिल सके. व्यवसाय में इस समय कोई नया निवेश ना करें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह जरूरत पड़ने पर आप अपने समक्ष उन सभी रिश्तों को अपने करीब पायेंगे जिनकी आपको जरूरत है. ध्यान रखें आपकी वजह से किसी रिश्ते को कोई दुख न पहुंचे क्योंकि यही आपकी असली पूंजी है. रिश्तों के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है.

हेल्थ: स्वास्थ्य को देखते हुए आपके लिए यह सप्ताह सामन्य रहेगा. गैस्ट्रिक की समस्या होगी तो छोटी सी, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत कर आप उसे बड़ा बना लेंगे. इस समय ठंडा और मीठा ज्यादा खाने से बचें. दांतों में दर्द उत्पन्न हो सकता है. किसी तरह की चिंता को स्वयं पर हावी ना होने दे.

लकी डेट: 26,28,29

कलर: सफेद, गुलाबी, पीला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शुक्रवार

सावधानी: फिलहाल आपको किसी की जरूरत नहीं, लेकिन आपकी बहुत लोगों को जरूरत है. इन्हें पहचानें और उनके साथ समय बिताएं. जहां जरूरी ना हो, इस सप्ताह अपनी सलाह देने से बचें, क्योंकि ये जिंदगी में कड़वाहट पैदा कर सकता है.

उपाय: सोमवार के विशेष दिन शिवजी को दूध और जल से अभिषेक करें और बिल्व पत्र चढ़ाएं. दूध और चावल का दान अवश्य करें. सोमवार के दिन सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान दान करें। सुहाग के सामन में लाल चुड़ियां, कुमकुम और लाल साड़ी का दान करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर (Makar Weekly Rashifal): आपके लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो रहा है, लेकिन इस समय आपको धैर्य रखने की जरूरत है, क्योंकि अभी थोड़ा और समय है, उसके बाद सब कुछ वैसा ही होगा, जैसा आप चाहते हैं. जल्दबाजी में और शॉर्टकट का इस सप्ताह इस्तेमाल ना करें और ना ही किसी ऐसे निर्णय में सहभागी बनें, जिसमें आपको अपने आदर्श के खिलाफ जाकर फैसला लेना पड़े.

करियर बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आगे बढ़कर हर कार्य को पूर्ण करने पर जोर दें. संभव है कि शत्रु पक्ष आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी मजबूती के लिये सहकर्मियों से सकारात्मक रिसपॉन्स करने की कोशिश करें.

रिलेशनशिप: आपकी कोशिश रहती है कि आपकी वजह से किसी को कोई कष्ट न हो. लेकिन हर किसी को खुश कर पाना संभव नहीं है. इसलिये अपने आपको पहले से ही हर स्थिति के लिये तैयार रखें. आप जितनी खूबसूरती से रिश्तों को सहेज कर रखते हैं, उससे आपके अपने काफी प्रभावित होते हैं

हेल्थ: यह सप्ताह आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है. पिछली सभी बीमारियों से इस सप्ताह आपको राहत प्राप्त होगी और आप बिना किसी छोटी सी बीमारी के भी पूरे सप्ताह आनंद के साथ व्यतीत करेंगे. बस इस समय आप एक कोशिश अवश्य करें कि एक साथ ज्यादा काम करने से बचें.

लकी डेट: 24,25,27

कलर: बैंगनी, हल्का पीला, ग्रे

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: चीजों को परखना अच्छी बात है, लेकिन भरोसा नहीं करना हमेशा सही नहीं. अगर किसी को जिम्मेदारी दिया है आपने तो उस पर भरोसा भी करके देखें, ताकि आप यह विश्लेषण कर सकें कि वो भरोसे के लायक है या नहीं।

उपाय: बुधवार के दिन दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान। आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।। मंत्र के साथ गणेश जी की पूजा करें. आप पूजा सामग्री ऊं गं गणपतये नम: या श्री गणेशाय नम: मंत्र के साथ भी चढ़ा सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुंभ (Kumbh Weekly Rashifal): कभी-कभी जिंदगी को वैसे ही जीने की कोशिश करनी चाहिए, जिस रूप में वह आ रही हो. कहते हैं ना कि अगर तूफान आ रहा हो तो समझदारी इसी में है कि सिर झुकाकर तूफान को जाने दिया जाए और फिर खड़ा हुआ जाए. आपके लिए यह समय वही है. धैर्य रखें, तूफान के बाद वक्त आपका ही होगा, इसलिए अभी समझदारी की ज्यादा जरूरत है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपने स्वभाव पर ध्यान देने की जरूरत है. हर छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. कोशिश होनी चाहिए कि कार्यक्षेत्र में अपना सकारात्मक व्यवहार ही रखें.

रिलेशनशिप: आपकी हमेशा कोशिश रहती है कि आपके इर्द-गिर्द हर रिश्ता रहे. लेकिन कभी—कभी ऐसा न होने से आप स्वयं को अकेला महसूस करने लगते हैं. इस सप्ताह आपको अपनी इस आदत पर सुधार करने की आवश्यकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको थोड़ा बच कर रहना होगा. सबसे पहले तो बाहरी खाने से पूरी तरह बचें. पेट से संबंधित इंफेक्शन होने के आसार हैं. दूसरा, आपको जिस चीज से एलर्जी है उसका उपयोग करने से बचें. यह एलर्जी आगे चलकर आपको काफी परेशान कर सकती है.

लकी डेट: 24, 25,27

कलर: लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी: आपकी एक अच्छी आदत है कि आप अपने आसपास की चीजों को लेकर सतर्क रहते हैं. इस सप्ताह इस आदत की सख्त जरूरत है आपको, क्योंकि ग्रह नक्षत्र ऐसा संयोग बना रहे हैं कि शत्रुपक्ष आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

उपाय: गुरुवार के दिन घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें और केला, चना, गुड़, बेसन के लड्डू और शक्कर का भोग लगाएं। पूजा के बाद प्रसाद लोगों में बांट दें. गुरुवार को हल्दी या केसर का तिलक जरूर लगाएं।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal), (Pisces Weekly Horoscope)

मीन (Meen Weekly Rashifal): आपकी सबसे अच्छी आदत यानी आपकी व्यवहार कुशलता इस सप्ताह आपके बेहद काम आने वाली है. पूर्व में बनाए गए रिलेशन इस समय आपको बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं. हालांकि आपको अपनी आंखें बंद कर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि कुछ लोग आपका गलत फायदा उठाने के लिए भी सक्रिय हैं. समय रहते ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे दूरी बनाने की जरूरत है..

करियर बिजनेसः नये प्रोजेक्ट पर काम करने हेतु बाहर जाना पड़ सकता है. सहकर्मी की पूरी कोशिश होगी नये प्रोजेक्ट में बाधा डालने की. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में संघर्ष के दौर से गुजरने के बाद ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपको सावधानी से हर कार्य करना होगा. व्यापार में रुका धन प्राप्त हो सकता है, जिससे मन में खुशी होगी.

रिलेशनशिपः अगर हम चिंता की बजाय उसके उपाय पर विचार करें तो वह कार्य अवश्य सफल होता है. इस सप्ताह आपको भी यही करना है. परिवार में किसी के भविष्य को लेकर चिंता के बजाय बेहतर होगा उचित उपाय पर विचार करें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव कम लेना है. ऐसे लोगों के संपर्क में रहना है जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो, क्योंकि इस समय आपका शांत होकर रहना अति आवश्यक है. समय से नींद और भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

लकी डेट: 23,26,01

कलर : हल्का पीला, सफेद, ग्रे

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार

सावधानी: मेहनत करना अच्छी बात है, लेकिन उससे भी जरूरी यह है कि खुद को अपडेट रखें. अन्यथा आउटडेटेड होने का खतरा बना रहता है. आपके साथ वाले अगर आगे निकल रहे हैं, तो उनसे सीखने की जरूरत है आपको.

उपाय: शनिवार के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें। अगले दिन नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और चनों को सरसो के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव को लगाएं. इसके बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें. दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों में बांट दें और तीसरा सवा किलो चना मछलियों की खिला दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें