13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल 26 फरवरी से 4 मार्च 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि

मेष: प्रोमशन व अटका हुआ पैसा पाकर आप प्रसन्न होंगे. आपको सोसाइटी में रिस्पेक्ट बढ़ेगी. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती से बीतेगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से फैमिली में मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा. गृह-भूमि-वाहन व भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख- 28, 3

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष राशि

वृष राशि: प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कंट्रोल कर अपनी आपसी संपर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें. परिवार में मांगलिक कार्य होने की योग है. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, खुशी का माहौल रहेगा.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- दुधिया, नीला

शुभ तारीख-27, 4

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन राशि

मिथुन राशि: आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है. रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे. कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- मेरून, हरा

शुभ तारीख- 26, 1

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

कर्क राशि: प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है. पारिवारिक जीवन उत्साहवर्धक रहेगा. दूर-दराज के रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- सफेद, हल्का पीला

शुभ तारीख- 27, 2

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

सिंह राशि: नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें. आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगा. संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. गुप्तशत्रु आपके फैमिली लाइफ में अड़चन उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- पिंक, तोते जैसा रंग

शुभ तारीख- 26, 3

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

कन्या राशि: किसी नये बिजनेस का योजना बना रहें है तो समय अनुकूल है. फाइनेंशियल मेटर के लिए की गई ट्रैवल लाभप्रद सिद्ध होगा. लव लाइफ में ग्लैमर और जादू लेकर आएगा. भाई-बहनों से सहयोग, बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीवाद मिलेगा. परिवार में शुभ कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, आसमानी

शुभ तारीख- 1,4

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

तुला राशि: करियर संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय आप लेंगे. कोई नए प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. रोमांस में आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होंगी. फैमिली लाइफ में लम्बे समय से चली आ रही चिंता समाप्त हो जायेगी. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- गुलाबी, नीला

शुभ तारीख- 28, 4

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि: जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी, युवा वर्ग को लाभ मिलेगा. प्रोफेसनल लोगों को नए असाइनमेंट मिलने की संभावना. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- रविवार, गुरुवार

शुभ रंग- लाल, गहरा पीला

शुभ तारीख- 26, 2

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

धनु राशि: इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें. कोई हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी. प्रर्सनल लाइफ में जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा.अविवाहितों विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने की योजना बन सकती है.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- दुधिया, काला

शुभ तारीख- 27,4

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

मकर राशि: . आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढता और अधिक मजबूत होगा. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. करियर के क्षेत्र में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा. आपकी कार्य प्रणाली और व्यवहार की लोग प्रशंसा करेगें. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रुका हुआ काम पूरा होगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग-हरा,नीला

शुभ तारीख-1,3

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

कुंभ राशि: शेयर्स,परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ विलंब होने की संभावना. उच्चशिक्षा तथा नई जॉब के लिए विदेश यात्रा का योग है. प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल है. पार्टनर के साथ मनोरंजन स्थान पर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. परिवार में शुभ कार्य होने की योग है. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख- 26, 28

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

मीन राशि: नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. पर्सनल लाइफ में गलतफहमियां के कारण तनाव होने की संभावना. सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी.सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- लाल, आसमानी

शुभ तारीख- 28, 4

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें