13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ?

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): साल 2023 का दूसरे महीना यानी फरवरी 2023 की शुरूआत हो गई है. मेष से मीन राशिवालों के लिए फरवरी माह का तीसरे सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 13

मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने मन में चल रहे द्वंद्व के बारे में अपने प्रिय को बताना चाहिए. ग्रह इंकित कर रहे है कि इस भ्रम में न रहें कि आप किसी का चेहरा देख कर उसे पहचान जाते हैं. कल्पना लोक से बाहर आएं और हकीकत का सामना करें.  रिश्तों को लेकर जो समस्याएं चल रही थीं, इस सप्ताह वह काफी हद तक सुलझी हुई नजर आ रही हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 14

वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपने व्यक्तित्व से जल्दबाजी नाम के अवगुण को बाहर करने की कोशिश करें. पार्टनर के साथ सप्ताह की शुरुआत शानदार रहेगी. अब समय आ गया है कि आपने जिन रिश्तों को सींच कर बड़ा किया है, उन रिश्तों से आपको फल भी मिले.  स्वास्थ्य के लिए लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल है, लेकिन इसके कारण आप नियंत्रण भी महसूस करेंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 15

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके राशि के स्वामी अपनी ही स्वराशि में लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं.ग्रह इंकित कर रहे है कि आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. संतुलन हर कुछ में जरूरी है, रिश्तों में भी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 16

कर्क साप्ताहिक राशिफल
काम करने की ऊर्जा आपको तभी मिलेगी, जब आप कुछ वक्त खुद को भी दें.काम के अलावा पसंद के काम में खुद को व्यस्त रखें  नौकरी/व्यवसाय में आपकी मेहनत से परिणाम जो भी हों,सकारात्मक होंगे.  

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 17

सिंह साप्ताहिक राशिफल
कार्य जिम्मेदारी बढऩे से आपकी व्यस्तता बढ़ेगी. व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा. रिश्तों को आप अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी के साथ निभायेंगे.पत्नी के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें. खान-पान के व्यवसाय में है, तो इस सप्ताह व्यवसाय के विस्तार की योजना बना सकते हैं.  

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 18

कन्या साप्ताहिक राशिफल
ग्रह इंकित कर रहे है कि आपको अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे. योग्यता के अनुसार आपको न केवल नई जिम्मेदारी मिलेगी बल्कि पदोन्नति के योग भी है.  

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 19

तुला साप्ताहिक राशिफल
रिश्तों के मामले में आपके लिए यह सप्ताह चिंतामुक्त और सकारात्मक साबित होगा. आप जिन्हें इग्नोर कर रहे हैं, उन्हें आपके प्रेम की जरूरत है. यह सप्ताह रिश्तों को परखने का नहीं, रिश्तों को समझने का है.  चिकित्सीय परामर्श को लेकर लापरवाही भरा रुख न रखें.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 20

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ बेहतर संबंध बनाकर चलना आपके हित में होगा.बेवजह हर काम का बोझ न लें. सभी लोग आपके लिए अच्छे नहीं, लेकिन सब बुरे भी नहीं. इस सप्ताह आपके पास अच्छे-बुरे की पहचान का मौका होगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 21

धनु  साप्ताहिक राशिफल
परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है.सभी गतिविधियों में काफी प्रगति होने की संभावना है.  मौसम के परिवर्तन का असर आपके स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 22

मकर साप्ताहिक राशिफल
धैर्य के साथ ही अपने चंचल मन और दिमाग को स्थिरता रखें और कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके परिणाम के बारे में पहले से विचार-विमर्श जरूर कर लें. छोटी-छोटी समस्याओं को इस समय उपेक्षित न करें, क्योंकि इस समय तो आप इससे उबर जाएंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 23

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है.सभी गतिविधियों में काफी प्रगति होने की संभावना है. विरोधी सक्रिय होंगे, लेकिन अंततः आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण कमजोर साबित होंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीनव (26 फरवरी से 4 मार्च 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 24

मीन साप्ताहिक राशिफल
भविष्य को देखते हुए हर सुअवसर को गंभीरता से लें.कार्यस्थल पर किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें.रिश्ते के मामले में आप खुद से कहेंगे कि रिश्ते जरूरी हैं. घरेलू इलाज के सहारे इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश न करें. नियमित जांच को महत्व दें और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें