9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (26 मार्च से 1 अप्रैल 2023): सभी राशियों का हाल जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल 26 मार्च से 1 अप्रैल 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि

मेष राशि- जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन, एंव बकाये रकम की प्राप्ति होगी. यदि पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय. नये मेहमान के आगमन से परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- लाल, मेरून

शुभ तारीख- 27, 30

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: Solar Eclipse on Zodiac Signs: सूर्य ग्रहण 2023 का राशियों पर प्रभाव, जानें किस राशि के लिए रहेगा शुभ और अशुभ
वृष राशि

वृष राशि- बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. इनवेस्टमेंट संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कंट्रोल कर अपनी आपसी संपर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, मनोरंजन, आनंद का माहौल रहेगा.

शुभ दिन- सोमवार, बुधवार

शुभ रंग- सिल्वर, हरा

शुभ तारीख- 26, 29

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन राशि

मिथुन राशि- आपका सपना व योजनाओं में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे. धन आदि का निवेश सोच-समझकर करें. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे. परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है. इष्ट-मित्रों स्वजन से संबंध मधुर होंगे.

शुभ दिन- शुक्रवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख- 29, 31

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

कर्क राशि- प्रेम प्रसंग विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. प्रभावशाली लोगो से संपर्क बढ़ेगा. सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने तथा घूमने-फिरने का योग है.

शुभ दिन-सोमवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-सफेद, पीला

शुभ तारीख- 27, 30

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

सिंह राशि- कुछ लोगों के इंटरनेट, फेसबुक, ई-मेल के जरिये नये प्रेम-प्रसंग का शुरूआत हो सकता है. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा. करियर में स्थिरता आएगी. सर्विस करनेवाले लोगों के लिए टाइम अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. अपने और प्रियजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, पिंक

शुभ तारीख- 26,29

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

कन्या राशि- आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. पिछले सप्ताह लिए गये डिसीजन फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहें है तो समय अनुकूल है. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और मैरेज करने को इच्छुक हैं तो इस समय अनुकूल है.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- श्वेत, हरा

शुभ तारीख- 29, 31

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

तुला राशि- स्टुडेन्ट के समय अनुकूल है. गुड न्यूज मिलेगा, मनोकामनाएं पूरी होगी. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- रविवार, गुरूवार

शुभ रंग- पिंक, गोल्डेन

शुभ तारीख- 26, 30

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि- मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. युवा वर्ग का टाइम प्रोग्रेसिव रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता, इंटरव्यू में सक्सेसफुल रहेंगे. गुड न्यूज मिलेगा. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद–मनोरंजक पल बिताएंगें. अविवाहित युवक-युवतियों को विवाह के प्रस्ताव मिलेगें. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा. घर में आनन्दोत्सव, सौभाग्य, धन की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- सोमवार, मंगलवार

शुभ रंग- गुलाबी, नीला

शुभ तारीख- 27, 31

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

धनु राशि- जॉब में प्रमोशन की बात चल रही हो तो प्रोग्रेस मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्टस आपकी खुशियों को बढ़ाएगा. विवाहित हैं तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा. प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.

शुभ दिन- बृहस्पतिवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, क्रीम

शुभ तारीख- 30, 1

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

मकर राशि- विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में विशेष रूचि बढ़ेगी. गु़ड न्यूज मिलेगा. उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. आप में से कुछ लोगों का रोमांस आरंभ हो सकता है. विवाह योग्य युवक-युवतियों को शीघ्र विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी. आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.

शुभ दिन- सोमवार, बुधवार

शुभ रंग- सफेद, नीला

शुभ तारीख- 27, 29

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

कुंभ राशि- परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ बिलम्व होने की संभावना. उच्चशिक्षा के लिए विदेश यात्रा का योग है. प्यार में धोखा मिलेगा. विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है. परिवार में शुभ कार्य होने की योग है. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- गुरूवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, नीला

शुभ तारीख- 30, 1

Also Read: साप्ताहिक कुम्भ राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

मीन राशि- नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद,गुलाबी

शुभ तारीख- 28, 31

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 26 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें